ग्वालियर: आरटीआई एक्टिविस्ट आशीष चतुर्वेदी के खिलाफ आलोक रघुवंशी ने जनसुनवाई में शिकायत की है. इसमें कहा गया है "एक बिल्डर द्वारा किए गए अतिक्रमण की शिकायत करने पर आशीष चतुर्वेदी ने उनके साथ गालीगलौज कर धमकाया." बता दें कि ये मामला एक साल पुराना है. शिकायतकर्ता आलोक रघुवंशी का कहना है "इसकी शिकायत कई जगहों पर कर चुके लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. इसलिए अब जनसुनावाई में मामले को रखा है."
बिल्डर की शिकायत करने पर धमकाने का आरोप
ग्वालियर के नाका चंद्रवदनी के पास रहने वाले आलोक रघुवंशी ने शिकायत में लिखा है "नाले की जमीन पर बिल्डर के कब्जे को लेकर उसने शिकायत की थी. इससे गुस्साए आरटीआई एक्टिविस्ट आशीष चतुर्वेदी ने अभद्र व्यवहार किया. गालीगलौज कर शिकायत वापस लेने की धमकी दी. इस मामले में सीएसपी नागेंद्र सिंह सिकरवार का कहना है "शिकायत की जांच की जा रही है."
- 'वर्दी उतरवा दूंगा', सुरक्षाकर्मियों ने व्यापमं व्हिसल ब्लोअर आशीष चतुर्वेदी के खिलाफ दर्ज कराई
- व्यापम घोटाला मामले में 10 साल बाद फैसला, भोपाल कोर्ट ने 7 आरोपियों को सुनाई 7-7 साल की सजा
आरटीआई एक्टिविस्ट आशीष चतुर्वेदी का जवाब
अपने ऊपर लगे धमकाने के आरोप पर आरटीआई एक्टिविस्ट आशीष चतुर्वेदी ने कहा है "एसपी के इशारे पर उनके खिलाफ झूठे फरियादी बनाए जा रहे हैं, क्योंकि वह मेरे खिलाफ सीधेतौर पर कार्रवाई नहीं कर सकते, इसलिए आलोक रघुवंशी जैसे लोगों को सामने लाकर झूठी शिकायत ले रहे हैं. यदि पुलिस में हिम्मत है तो उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करके दिखाए. वह खुद ही आलोक रघुवंशी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा चुके हैं." बता दें आरटीआई एक्टिविस्ट आशीष चतुर्वेदी के खिलाफ 4 दिन पहले पुलिस कर्मचारियों द्वारा गालीगलौज सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कराया गया है.