उमरिया: शहडोल संभाग के तीनों ही जिलों में इन दिनों बाघों का मूवमेंट बना हुआ है. उमरिया जिले के पाली वन परिक्षेत्र में गुरुवार को एक बाघ ने एक युवक को घायल कर दिया. दोनों के बीच आमना सामना हो गया था, जहां वो व्यक्ति किसी तरह अपनी जान बचाकर भागा. हालांकि बाघ के हमले में ग्रामीण घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया.
युवक का बाघ से हो गया सामना
पूरा मामला उमरिया जिले के पाली वन परीक्षेत्र अंतर्गत खालौन्द के जंगल का है. जंगल के नजदीक राजस्व क्षेत्र की ये घटना बताई जा रही है. बताया जा रहा है जिस स्थानीय आदिवासी युवक रामलाल बैगा पर बाघ ने हमला किया है. वह घर से लकड़ी इकट्ठा करने के लिए जंगल गया था. तभी झाड़ियों में छिपे बैठे बाघ ने मौका देखते ही उस व्यक्ति पर हमला कर दिया.
उसने भी बाघ से डटकर मुकाबला किया और किसी तरह अपनी जान बचाई. इस घटना में उस युवक को गंभीर रूप से चोट आई है. जहां उसे प्राथमिक इलाज किया गया. जहां से उसे उमरिया जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है. घायल युवक उचेहरा गांव का रहने वाला है, जो की पाली थाना क्षेत्र अंतर्गत आता है.
घायल को जिला अस्पताल किया रेफर
इस पूरे घटनाक्रम को लेकर पाली रेंजर सचिन कांत ने बताया कि, ''बाघ ने एक व्यक्ति के ऊपर हमला कर दिया है. जंगल के नजदीक राजस्व क्षेत्र की घटना है. जैसे ही हमें घटना की जानकारी लगी हमने तुरंत उसे पाली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती करवाया. फिर उसे जिला अस्पताल में रेफर कर दिया गया है. जहां घायल की हालत सामान्य है.''
- छिंदवाड़ा में रहस्मयी आदमखोर बाघ, कैमरे भी फेल और सर्चिंग भी, आखिर छिपा कहां है?
- मध्य प्रदेश में जंगल का राजा हुआ खूंखार, किसान पर हमला कर खा गया गर्दन
शहडोल संभाग में बाघों का मूवमेंट बरकरार
गौरतलब है कि, शहडोल संभाग के तीनों जिले में बाघों का मूवमेंट इन दिनों देखने को मिल रहा है. शहडोल संभाग के उमरिया जिले में बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व है, जहां काफी संख्या में बाघ पाए जाते हैं. इन्हीं बाघों का मूवमेंट बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के आसपास के क्षेत्र में होता रहता है. बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व से पाली वन परिक्षेत्र भी लगा हुआ है.