बालाघाट : मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले ने एक बार फिर बड़ी उपलब्धि हासिल की है. दरअसल, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजना पीएम जनमन के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में नई दिल्ली में एक दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया गया. भारत मंडपम में आयोजित इस सम्मेलन में बालाघाट जिले को पीएम जनमन योजना के क्रियान्वयन के लिए बेस्ट परफॉर्मिंग अवॉर्ड दिया गया.
बालाघाट मॉडल की जमकर तारीफ
गौरतलब है कि इस कार्यक्रम में 13 राज्यों के कलेक्टर्स कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जुड़े. कॉन्फ्रेंस में मप्र के 12 जिलों के कलेक्टर्स के साथ-साथ जनजातीय कार्य विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे. सम्मेलन में कलेक्टर मृणाल मीना ने पीएम जनमन के अंतर्गत स्वीकृत 6 छात्रावासों की प्रगति का प्रस्तुतीकरण किया. इसकी समीक्षा में बालाघाट को बेस्ट परफोर्मिंग डिस्ट्रिक्ट बताया गया.
कलेक्टर मृणाल मीना ने बताया कि शेष अन्य जिलों को बालाघाट मॉडल अपनाकर योजनाबद्ध तरीके से कार्य करने की सलाह दी गई. इस अवसर पर जनजातीय सहायक आयुक्त पी.एन. चतुर्वेदी भी मौजूद रहें.
हर मामले में बालाघाट नंबर वन
इस दौरान पीएम जनमन के अंतर्गत निर्माण की गई विभिन्न सड़कों में देश की प्रथम सड़क पंडाटोला से बीजाटोला विकासखंड, परसवाड़ा व नाटा से पंडाटोला विकासखंड तक निर्मित होने पर कलेक्टर मीणा की प्रशंसा की गई. समीक्षा में पाया गया कि इस योजना में बालाघाट जिले द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय कार्य किया गया. सम्मेलन में पीएम जनमन से जुड़े भारत सरकार के विभिन्न विभागों के सचिव भी उपस्थित रहे.
क्या है पीएम-जनमन योजना ?
पीएम जनमन योजना प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजना है, जिसके तहत विकास कार्यों के जरिए आदिवासी समुदायों को मुख्यधारा से जोड़ना है. यह योजना जनजातीय कार्य मंत्रालय द्वारा राज्य सरकारों के सहयोग से क्रियान्वित की जाती है.
यह भी पढ़ें-