भोपाल। लोकसभा चुनाव में भी बीजेपी चुनाव की तारीखों के एलान के काफी पहले उम्मीदवारों के नाम घोषित कर सकती है. 6 लोकसभा सीटों पर पहले ही रायशुमारी कर चुकी है पार्टी. ऐसे में माना जा रहा है कि इस बार एक दर्जन से ज्यादा सीटों पर नए चेहरों को मौका दे सकती है. यानी ये तय माना जा रहा है कि लंबे समय से सांसदी संभाल रहे नेताओं को इस बार पार्टी घर बैठाएगी. निगाहें इस पर हैं कि क्या विधानसभा चुनाव हारे हुए दिग्गज नेताओं को पार्टी लोकसभा चुनाव में उतार सकती है. लेकिन ये तय माना जा रहा है कि लोकसभा चुनाव के उम्मीदवारों की सूची जारी होने की टाइमिंग और नाम चौंकाने वाले होंगे.
विधानसभा चुनाव का ही ट्रेंड क्या अब लोकसभा चुनाव मे भी दिखाई देगा. 6 सीटों पर पार्टी रायशुमारी पूरी कर चुकी है. पार्टी के लिए मुश्किल रही छिंदवाड़ा सीट के अलावा मुरैना, दमोह, होशंगाबाद के साथ जबलपुर और सीधी की सीट पर रायशुमारी पूरी कर प्रदेश की ओर से नाम पहुंचाए जा चुके हैं. अब बाकी बची 23 सीटों पर रायशुमारी के बाद के तय नाम भेजे जाने हैं. माना जा रहा है कि प्रत्याशी चयन में इस बार पार्टी पूरे घर के बदल डालूंगा के अंदाज में चल सकती है. वरिष्ठ राजनीतिक विश्लेषक प्रकाश भटनागर कहते हैं, "ये तय है कि 2019 की तरह ये चुनाव भी पीएम मोदी के चहरे पर ही लड़ा जाएगा, तो जाहिर है कि पार्टी इस बार पीढ़ी परिवर्तन के फैसले ले सकती है और उसी हिसाब से नए उम्मीदवारों को मौका दे सकती है. ऐसी संभावना है कि बीजेपी में अब फैसले चौंकाने वाले ही होंगे इसमो कोई शक नहीं."
ये भी पढ़ें: |