भोपाल: मध्यप्रदेश में बीजेपी, संगठन को लगातार मजबूत करने की दिशा में कदम बढ़ा रही है. बूथ अध्यक्ष, बूथ मंत्री, बीएलए 2 के बाद अब बूथ स्तर पर व्हाट्सअप प्रमुख बना रही है. भोपाल के रामकुमार चौरसिया को प्रदेश का पहला व्हाट्सअप प्रमुख बनाया गया है. उन्हें भोपाल के बूथ 223 का प्रमुख बनाया गया है. प्रदेश भर में बीजेपी इस तरह के 65 हजार से ज्यादा व्हाट्सएप प्रमुख बनाने जा रही है.
मध्य प्रदेश भाजपा को मिला पहला व्हाट्सअप प्रमुख, भोपाल के रामकुमार पहुंचाएंगे पार्टी के संदेश
बीजेपी मध्य प्रदेश में 65 हजार से अधिक व्हाट्सअप प्रमुख बनाने जा रही है. पहला व्हाट्सअप प्रमुख रामकुमार चौरसिया को बनाया गया है.
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : 4 hours ago
|Updated : 4 hours ago
मध्यप्रदेश में बीजेपी का संगठन सबसे मजबूत माना जाता है. पार्टी अब प्रदेश में संगठन को और धारदार बनाने जा रही है. पार्टी के संदेश और सरकार की नीतियों को चुटकियों में पार्टी के एक-एक कार्यकर्ता तक पहुंचाने के लिए बीजेपी ने अब प्रदेश के हर बूथ तक व्हाट्सअप प्रमुख बनाने शुरू कर दिए हैं. प्रदेश में 65,015 पोलिंग बूथ हैं. बीजेपी ने हर बूथ पर अपनी 12 सदस्यीय कमेटी बनाई है. इसमें बूथ अध्यक्ष, बूथ मंत्री, बीएलए 2, व्हाट्सअप प्रमुख, मन की बात प्रमुख, हितग्राही प्रमुख और पन्ना प्रमुख शामिल हैं.
- बीजेपी में क्यू आर कोड से बनेंगे सदस्य, जानिए क्यों हर कार्यकर्ता को लेनी पड़ेगी दोबारा सदस्यता
- वॉट्सएप स्टेटस पर लगा सकेंगे अब 1 मिनट का वीडियो, Whatsapp में लुक्स, नए फीचर्स और सेफ्टी से जुड़े बड़े अपडेट
इस तरह काम करेंगे व्हाट्सअप प्रमुख
व्हाट्सअप प्रमुख बनाने की शुरुआत भोपाल के बूथ 223 से हुई है, जहां रायसेन जिले के रामकुमार चौरसिया को जिम्मेदारी सौंपी गई है. राजकुमार कहते हैं कि "इस नई जिम्मेदारी से उत्साहित हैं. खुशी है कि पार्टी ने सबसे पहले मुझे व्हाट्सअप प्रमुख बनाया है. मेरी कोशिश रहेगी कि पार्टी की विचारधारा और सरकार की योजनाओं को हर बूथ के मतदाताओं तक पहुंचाया जाए. व्हाट्सअप प्रमुख बूथ के तमाम पार्टी कार्यकर्ताओं को व्हाट्सअप ग्रुप से जोड़ेंगे. इसके बाद बूथ के मतदाताओं से जुड़े अलग-अलग ग्रुप बनाए जाएंगे, जिस पर पार्टी की विचारधारा और योजनाओं से जुड़े संदेश भेजे जाएंगे."