भोपाल।एमपी के 47 जिलों में आंधी-तूफान के साथ जोरदार बारिश की चेतावनी जारी की गई है. इनमें गुना, शिवपुरी, अशोकनगर, विदिशा, छिंदवाड़ा और बैतूल जिले के कुछ हिस्सों में मंगलवार दोपहर के बाद तेज हवा के साथ वर्षा हुई. इधर सबसे अधिक तापमान दतिया में 43.2 डिग्री सेल्सियस और सबसे कम तापमान नर्मदापुरम के पचमढ़ी का 19.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
अगले 24 घंटो में इन जिलों में बारिश-ओले
भोपाल, रायसेन, विदिशा, राजगढ़, सीहोर, अलीराजपुर, बड़वानी, बुरहानपुर, धार, इंदौर, झाबुआ, खंडवा, खरगोन,उज्जैन, देवास, आगर, शाजापुर, रतलाम, मंदसौर, नीमच, रीवा, सतना, सीधी, सिंगरौली, मउगंज, नर्मदापुरम, हरदा, बैतूल, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, भिंड, श्योपुरकलां, अनूपपुर, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़ और पांढुर्ना में अगले 24 घंटे में बारिश, आंधी तूफान और ओले गिरने का अलर्ट जारी किया गया है.
मौसम में आए बदलाव का कारण जानिए
मौसम विभाग की वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई सुरेंद्रनने बताया कि"पश्चिमी विक्षोभ, साइक्लोनिक सर्कुलेशन और ट्रफ लाइन गुजरने की वजह से एमपी में ओले, बारिश, आंधी और आकाशीय बिजली गिरने या चमकने का दौर चल रहा है. 16 मई तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा. इसके बाद इसमें बदलाव होगा. अभी कुछ जिलों में ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है. वहीं 40 से 60 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है."
एमपी में 17 मई से फिर शुरू होगी हीटवेव
एमपी में 16 मई तक मौसम में नमी बने रहने के आसार हैं. इसके बाद 17 मई से एमपी में हीटवेव की शुरुआत होगी. मौसम विभाग ने 17 मई को श्योपुर, मुरैना, भिंड, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़ और छतरपुर में हीटवेव की संभावना जताई है. जबकि 18 मई को श्योपुर, मुरैना, भिंड, ग्वालियर, दतिया, शिवपुरी, गुना, अशोक नगर, निमाड़ी, टीकमगढ़ और छतरपुर में हीटवेव चलेगी.