ETV Bharat / state

दिल्ली से चुनावी मैदान में उतरेंगे मध्यप्रदेश बीजेपी के सह प्रभारी, जानिए क्यों बनें उम्मीदवार - MP BJP CO INCHARGE SATISH UPADHYAY

भाजपा ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी. एमपी बीजेपी के सह प्रभारी सतीश उपाध्याय को टिकट मिला है.

SATISH UPADHYAY BJP CANDIDATE DELHI
सतीश उपाध्याय को मिला दिल्ली विधानसभा का टिकट (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 4, 2025, 4:45 PM IST

Updated : Jan 4, 2025, 4:51 PM IST

भोपाल: मध्यप्रदेश बीजेपी के सहप्रभारी सतीश उपाध्याय दिल्ली में होने जा रहे विधानसभा चुनाव में पार्टी के उम्मीदवार होंगे. दिल्ली में शनिवार जारी हुई 29 बीजेपी उम्मीदवारों की सूची में सतीश उपाध्याय को मालवीय नगर सीट से उम्मीदवार बनाया गया है. सतीश उपाध्याय को बीते साल जनवरी महीने में ही मध्यप्रदेश बीजेपी का सहप्रभारी बनाया गया था.

एमपी लोकसभा चुनाव में रहे प्रभारी, अब विधानसभा में उतरेंगे
2024 के लोकसभा चुनाव के एन पहले सतीश उपाध्याय ने मध्यप्रदेश बीजेपी संगठन के सहप्रभारी की जवाबदारी संभाली थी. अब एक साल बाद वे खुद दिल्ली की मालवीय नगर सीट से विधानसभा का चुनाव लड़ने जा रहे हैं. सतीश उपाध्याय ने इसी मालवीय नगर इलाके से कभी पार्षद का चुनाव भी जीता था. दिल्ली बीजेपी में उन्होंने प्रदेश संगठन में प्रदेश सचिव से लेकर उपाध्यक्ष और दिल्ली प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष की जवाबदारी भी संभाली. खास बात ये है कि 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान उन्होंने दिल्ली बीजेपी संगठन के प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभाली थी.

Satish Upadhyay will contest from Malviya Nagar seat
मालवीय नगर सीट से चुनाव लड़ेंगे सतीश उपाध्याय (ETV Bharat)

दिल्ली के चुनाव में सतीश उपाध्याय का चयन
बीजेपी के प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने कहा कि, ''प्रदेश बीजेपी के सह प्रभारी होने के साथ सतीश उपाध्याय नई दिल्ली नगर पालिका परिषद के उपाध्यक्ष भी हैं. अब वे नई भूमिका में आ रहे हैं, पार्टी ने दिल्ली के चुनाव में मालवीय नगर सीट से उम्मीदवार के रुप में उनका चुनाव किया है. ये केवल भारतीय जनता पार्टी जैसे लोकतांत्रिक दल में है कि पार्टी समय समय पर अपने कर्तव्यनिष्ठ कार्यकर्ताओं की भूमिका तय करती है. किसकी कहां क्या बेहतर भूमिका हो सकती है ये पार्टी नेतृत्व तय करता है. कुशल संगठनकर्ता सतीश उपाध्याय अब स्वयं चुनावी मैदान में होंगे.''

महेन्द्र सिंह और सतीश की जोड़ी का कमाल, 29 सीटों पर कमल
मध्यप्रदेश में बीजेपी के प्रभारी महेन्द्र सिंह और सह प्रभारी सतीश उपाध्याय की जोड़ी ने कमाल कर दिखाया था. 2019 के लोकसभा चुनाव में मध्यप्रदेश में बीजेपी 28 सीटों तक पहुंच गई थी. लेकिन 2024 के लोकसभा चुनाव में 29 सीटों पर कमल खिलाने के पीछे इन प्रभारियों की रणनीति ने भी काम किया. पहली बार था कि मध्यप्रदेश में सभी 29 सीटों पर कमल खिला.

सतीश उपाध्याय का दिल्ली संगठन में तजुर्बा लंबा
वरिष्ठ पत्रकार प्रकाश भटनागर कहते हैं, ''ये केवल बीजेपी जैसे दल में ही संभव है कि कब किसको पार्टी किस भूमिका में ले आएगी. सतीश उपाध्याय कल तक मध्यप्रदेश में चुनाव लड़वा रहे थे और अब खुद चुनाव मैदान में हैं. असल में दिल्ली बीजेपी के लिए वो राज्य बन गया है कि जो पार्टी के लिए चुनौती बन गया है. लिहाजा उनके जितने मजबूत सिपहसालार हैं पार्टी उनको मैदान में उतार रही है, हर हाल में जीत का लक्ष्य साधते हुए. दूसरा सतीश उपाध्याय का दिल्ली संगठन में तजुर्बा लंबा है. चुनावी राजनीति से भी वे भली भांति वाकिफ हैं.''

फरवरी में हो जाएंगे दिल्ली विधानसभा के चुनाव
दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान अगले हफ्ते तक हो जाने की संभावना है. जानकारी के मुताबिक, फरवरी के दूसरे या तीसरे हफ्ते तक मतदान और नतीजों के साथ चुनाव की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी. असल में 23 फरवरी को मौजूदा सरकार का कार्यकाल पूरा हो रहा है. इस लिहाज से अगली सरकार का गठन 23 फरवरी के पूर्व ही करना होगा.

भोपाल: मध्यप्रदेश बीजेपी के सहप्रभारी सतीश उपाध्याय दिल्ली में होने जा रहे विधानसभा चुनाव में पार्टी के उम्मीदवार होंगे. दिल्ली में शनिवार जारी हुई 29 बीजेपी उम्मीदवारों की सूची में सतीश उपाध्याय को मालवीय नगर सीट से उम्मीदवार बनाया गया है. सतीश उपाध्याय को बीते साल जनवरी महीने में ही मध्यप्रदेश बीजेपी का सहप्रभारी बनाया गया था.

एमपी लोकसभा चुनाव में रहे प्रभारी, अब विधानसभा में उतरेंगे
2024 के लोकसभा चुनाव के एन पहले सतीश उपाध्याय ने मध्यप्रदेश बीजेपी संगठन के सहप्रभारी की जवाबदारी संभाली थी. अब एक साल बाद वे खुद दिल्ली की मालवीय नगर सीट से विधानसभा का चुनाव लड़ने जा रहे हैं. सतीश उपाध्याय ने इसी मालवीय नगर इलाके से कभी पार्षद का चुनाव भी जीता था. दिल्ली बीजेपी में उन्होंने प्रदेश संगठन में प्रदेश सचिव से लेकर उपाध्यक्ष और दिल्ली प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष की जवाबदारी भी संभाली. खास बात ये है कि 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान उन्होंने दिल्ली बीजेपी संगठन के प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभाली थी.

Satish Upadhyay will contest from Malviya Nagar seat
मालवीय नगर सीट से चुनाव लड़ेंगे सतीश उपाध्याय (ETV Bharat)

दिल्ली के चुनाव में सतीश उपाध्याय का चयन
बीजेपी के प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने कहा कि, ''प्रदेश बीजेपी के सह प्रभारी होने के साथ सतीश उपाध्याय नई दिल्ली नगर पालिका परिषद के उपाध्यक्ष भी हैं. अब वे नई भूमिका में आ रहे हैं, पार्टी ने दिल्ली के चुनाव में मालवीय नगर सीट से उम्मीदवार के रुप में उनका चुनाव किया है. ये केवल भारतीय जनता पार्टी जैसे लोकतांत्रिक दल में है कि पार्टी समय समय पर अपने कर्तव्यनिष्ठ कार्यकर्ताओं की भूमिका तय करती है. किसकी कहां क्या बेहतर भूमिका हो सकती है ये पार्टी नेतृत्व तय करता है. कुशल संगठनकर्ता सतीश उपाध्याय अब स्वयं चुनावी मैदान में होंगे.''

महेन्द्र सिंह और सतीश की जोड़ी का कमाल, 29 सीटों पर कमल
मध्यप्रदेश में बीजेपी के प्रभारी महेन्द्र सिंह और सह प्रभारी सतीश उपाध्याय की जोड़ी ने कमाल कर दिखाया था. 2019 के लोकसभा चुनाव में मध्यप्रदेश में बीजेपी 28 सीटों तक पहुंच गई थी. लेकिन 2024 के लोकसभा चुनाव में 29 सीटों पर कमल खिलाने के पीछे इन प्रभारियों की रणनीति ने भी काम किया. पहली बार था कि मध्यप्रदेश में सभी 29 सीटों पर कमल खिला.

सतीश उपाध्याय का दिल्ली संगठन में तजुर्बा लंबा
वरिष्ठ पत्रकार प्रकाश भटनागर कहते हैं, ''ये केवल बीजेपी जैसे दल में ही संभव है कि कब किसको पार्टी किस भूमिका में ले आएगी. सतीश उपाध्याय कल तक मध्यप्रदेश में चुनाव लड़वा रहे थे और अब खुद चुनाव मैदान में हैं. असल में दिल्ली बीजेपी के लिए वो राज्य बन गया है कि जो पार्टी के लिए चुनौती बन गया है. लिहाजा उनके जितने मजबूत सिपहसालार हैं पार्टी उनको मैदान में उतार रही है, हर हाल में जीत का लक्ष्य साधते हुए. दूसरा सतीश उपाध्याय का दिल्ली संगठन में तजुर्बा लंबा है. चुनावी राजनीति से भी वे भली भांति वाकिफ हैं.''

फरवरी में हो जाएंगे दिल्ली विधानसभा के चुनाव
दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान अगले हफ्ते तक हो जाने की संभावना है. जानकारी के मुताबिक, फरवरी के दूसरे या तीसरे हफ्ते तक मतदान और नतीजों के साथ चुनाव की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी. असल में 23 फरवरी को मौजूदा सरकार का कार्यकाल पूरा हो रहा है. इस लिहाज से अगली सरकार का गठन 23 फरवरी के पूर्व ही करना होगा.

Last Updated : Jan 4, 2025, 4:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.