ETV Bharat / bharat

छतरपुर में भीषण हादसा, कोहरे के चलते ट्रक और बोलेरो की भिंडत, 4 मजदूरों की मौत - CHHATARPUR ROAD ACCIDENT

छतरपुर में कोहरे के चलते भीषण हादसा. ट्रक और बोलेरो में हुई भिंडत. हादसे में 4 मजदूरों की जान चली गई.

TRUCK AND BOLERO COLLIDED
कोहरे के चलते ट्रक और बोलेरो की भिंडत (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 6, 2025, 5:24 PM IST

Updated : Jan 6, 2025, 5:29 PM IST

छतरपुर: बुंदेलखंड में ठंड का कहर लगातार बढ़ रहा है और कोहरे के कारण हादसे भी हो रहे हैं. घने कोहरे के चलते सोमवार सुबह छतरपुर में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है. जिसमें 4 लोगों की मौके पर मौत हो गई. हादसा इतना भीषण था कि बोलेरो गाड़ी के परखच्चे उड़ गए. दरसल छतरपुर जिले के शाहगढ़ और हीरापुर के बीच चूना फैक्ट्री के नजदीक ट्रक और बोलेरो की भीषण टक्कर हो गई. हादसे में चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि तीन घायल हो गए.

जेसीबी से बोलेरो काटकर निकाला गया मृतकों को
जानकारी के मुताबिक, हादसा शाहगढ़ और हीरापुर के बीच हुआ. चूना फैक्ट्री के नजदीक बोलेरो वाहन और छतरपुर से सागर की तरफ जा रहे ट्रक की जोरदार टक्कर हो गई. हादसे में चार लोगों की मौत हो गई. जबकि 3 लोग घायल हो गए. घायलों में एक गंभीर बताया गया है. मृतकों में एक अज्ञात है, जबकि एक घायल उत्तर प्रदेश का निवासी बताया गया है. हादसा इतना भीषण था कि मृतकों को ग्रामीणों और जेसीबी की मदद से बाहर निकाला गया.

छतरपुर में भीषण हादसा (ETV Bharat)

मजदूरों को लेकर जा रहा था बोलेरो वाहन
हादसा तब हुआ जब बोलेरो वाहन फोरलेन के काम में लगे मजदूरों को निर्माणाधीन पुलिया के काम के लिए लेकर जा रहा था. हादसे में शाहगढ़ थाना इलाके के अगरा गांव निवासी सुखदीन यादव, हल्ले यादव, परमानंद यादव एवं एक अज्ञात व्यक्ति की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. जबकि रामू यादव, मिहीलाल यादव तथा उत्तर प्रदेश का निवासी राजेश चौहान घायल हो गए.

छतरपुर SP ने की एडवाइजरी जारी
घने कोहरे को देखते हुए छतरपुर पुलिस अधीक्षक अगम जैन ने वाहन चालकों एवं आम जनमानस की सुरक्षा के लिए एडवाइजरी जारी की है

क्या करें
1. यात्रा करने से पहले और अपनी यात्रा के दौरान मौसम के पूर्वानुमान की जांच करें.
2. यदि कोहरे की चेतावनी है, तो अपनी यात्रा को तब तक के लिए टाल दें जब तक कि यह साफ न हो जाए.
3. अगर आप कोहरे में गाड़ी चलाते हुए फंस जाते हैं, तो पूरी सावधानी से गाड़ी ड्राइव करें.
4. धीरे-धीरे ड्राइव करें और ऐसी गति से ड्राइव करें जो परिस्थितियों के अनुकूल हो.
5. सुनिश्चित करें कि आपके वाहन की पूर्ण प्रकाश व्यवस्था चालू है.
6. अपने लो-बीम हेडलाइट्स का उपयोग करें, हाई बीम कोहरे में नमी की बूंदों को प्रतिबिंबित करते हैं, जिससे इसे देखना कठिन हो जाता है.
7. अगर आपके वाहन में फॉग लाइट हैं, तो अपने लो-बीम के अलावा उनका भी इस्तेमाल करें.
8. धैर्य रखें, गुजरने, लेन बदलने और यातायात पार करने से बचें.
9. आपका मार्गदर्शन करने में सहायता के लिए फुटपाथ चिह्नों का उपयोग करें. सड़क के बाएं किनारे का उपयोग गाइड के रूप में करें, न कि मध्य रेखा का.
10. अपनी सुरक्षित दूरी बढ़ाएं. सुरक्षित रूप से ब्रेक लगाने के लिए आपको अतिरिक्त दूरी की आवश्यकता होगी.
11. आगे आने वाले किसी भी खतरे को देखें और सुनें.
12. अपने वाहन में विकर्षणों को कम करें. उदाहरण के लिए, अपने सेलफोन, संगीत को बंद कर दें, आपका पूरा ध्यान आवश्यक है.
13. किसी भी इलेक्ट्रॉनिक रूप से संचालित चेतावनी संकेतों पर नजर रखें.
14. जहां तक संभव हो आगे की ओर देखते रहें, ध्यान न भटकाए.
15. अपनी खिड़कियों और शीशों को साफ रखें. अपनी दृष्टि को अधिकतम करने के लिए अपने डीफ्रॉस्ट और वाइपर का उपयोग करें.
16. यदि कोहरा इतना घना है कि आगे बढ़ना संभव नहीं है, तो सड़क से पूरी तरह हट जाएं और अपने वाहन को सुरक्षित पार्किंग क्षेत्र में रखने का प्रयास करें.
17. अपने लो-बीम हेडलाइट्स को चालू रखने के अलावा, अपने आपातकालीन फ्लैशर्स,पार्किंग लाइट्स को चालू करें.

क्या न करें
1. सड़क के यात्रा वाले हिस्से पर न रुकें. आप चेन-रिएक्शन टक्कर में पहली कड़ी बन सकते हैं.
2. कोहरा छंटता हुआ प्रतीत होने पर भी अचानक गति न बढ़ाएं. आप अचानक कोहरे में वापस फंस सकते हैं.
3. धीमी गति से चल रहे वाहन को ओवरटेक करने के लिए या बहुत निकट पीछे आ रहे वाहन से दूर जाने के लिए गति न बढ़ाएं.

छतरपुर: बुंदेलखंड में ठंड का कहर लगातार बढ़ रहा है और कोहरे के कारण हादसे भी हो रहे हैं. घने कोहरे के चलते सोमवार सुबह छतरपुर में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है. जिसमें 4 लोगों की मौके पर मौत हो गई. हादसा इतना भीषण था कि बोलेरो गाड़ी के परखच्चे उड़ गए. दरसल छतरपुर जिले के शाहगढ़ और हीरापुर के बीच चूना फैक्ट्री के नजदीक ट्रक और बोलेरो की भीषण टक्कर हो गई. हादसे में चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि तीन घायल हो गए.

जेसीबी से बोलेरो काटकर निकाला गया मृतकों को
जानकारी के मुताबिक, हादसा शाहगढ़ और हीरापुर के बीच हुआ. चूना फैक्ट्री के नजदीक बोलेरो वाहन और छतरपुर से सागर की तरफ जा रहे ट्रक की जोरदार टक्कर हो गई. हादसे में चार लोगों की मौत हो गई. जबकि 3 लोग घायल हो गए. घायलों में एक गंभीर बताया गया है. मृतकों में एक अज्ञात है, जबकि एक घायल उत्तर प्रदेश का निवासी बताया गया है. हादसा इतना भीषण था कि मृतकों को ग्रामीणों और जेसीबी की मदद से बाहर निकाला गया.

छतरपुर में भीषण हादसा (ETV Bharat)

मजदूरों को लेकर जा रहा था बोलेरो वाहन
हादसा तब हुआ जब बोलेरो वाहन फोरलेन के काम में लगे मजदूरों को निर्माणाधीन पुलिया के काम के लिए लेकर जा रहा था. हादसे में शाहगढ़ थाना इलाके के अगरा गांव निवासी सुखदीन यादव, हल्ले यादव, परमानंद यादव एवं एक अज्ञात व्यक्ति की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. जबकि रामू यादव, मिहीलाल यादव तथा उत्तर प्रदेश का निवासी राजेश चौहान घायल हो गए.

छतरपुर SP ने की एडवाइजरी जारी
घने कोहरे को देखते हुए छतरपुर पुलिस अधीक्षक अगम जैन ने वाहन चालकों एवं आम जनमानस की सुरक्षा के लिए एडवाइजरी जारी की है

क्या करें
1. यात्रा करने से पहले और अपनी यात्रा के दौरान मौसम के पूर्वानुमान की जांच करें.
2. यदि कोहरे की चेतावनी है, तो अपनी यात्रा को तब तक के लिए टाल दें जब तक कि यह साफ न हो जाए.
3. अगर आप कोहरे में गाड़ी चलाते हुए फंस जाते हैं, तो पूरी सावधानी से गाड़ी ड्राइव करें.
4. धीरे-धीरे ड्राइव करें और ऐसी गति से ड्राइव करें जो परिस्थितियों के अनुकूल हो.
5. सुनिश्चित करें कि आपके वाहन की पूर्ण प्रकाश व्यवस्था चालू है.
6. अपने लो-बीम हेडलाइट्स का उपयोग करें, हाई बीम कोहरे में नमी की बूंदों को प्रतिबिंबित करते हैं, जिससे इसे देखना कठिन हो जाता है.
7. अगर आपके वाहन में फॉग लाइट हैं, तो अपने लो-बीम के अलावा उनका भी इस्तेमाल करें.
8. धैर्य रखें, गुजरने, लेन बदलने और यातायात पार करने से बचें.
9. आपका मार्गदर्शन करने में सहायता के लिए फुटपाथ चिह्नों का उपयोग करें. सड़क के बाएं किनारे का उपयोग गाइड के रूप में करें, न कि मध्य रेखा का.
10. अपनी सुरक्षित दूरी बढ़ाएं. सुरक्षित रूप से ब्रेक लगाने के लिए आपको अतिरिक्त दूरी की आवश्यकता होगी.
11. आगे आने वाले किसी भी खतरे को देखें और सुनें.
12. अपने वाहन में विकर्षणों को कम करें. उदाहरण के लिए, अपने सेलफोन, संगीत को बंद कर दें, आपका पूरा ध्यान आवश्यक है.
13. किसी भी इलेक्ट्रॉनिक रूप से संचालित चेतावनी संकेतों पर नजर रखें.
14. जहां तक संभव हो आगे की ओर देखते रहें, ध्यान न भटकाए.
15. अपनी खिड़कियों और शीशों को साफ रखें. अपनी दृष्टि को अधिकतम करने के लिए अपने डीफ्रॉस्ट और वाइपर का उपयोग करें.
16. यदि कोहरा इतना घना है कि आगे बढ़ना संभव नहीं है, तो सड़क से पूरी तरह हट जाएं और अपने वाहन को सुरक्षित पार्किंग क्षेत्र में रखने का प्रयास करें.
17. अपने लो-बीम हेडलाइट्स को चालू रखने के अलावा, अपने आपातकालीन फ्लैशर्स,पार्किंग लाइट्स को चालू करें.

क्या न करें
1. सड़क के यात्रा वाले हिस्से पर न रुकें. आप चेन-रिएक्शन टक्कर में पहली कड़ी बन सकते हैं.
2. कोहरा छंटता हुआ प्रतीत होने पर भी अचानक गति न बढ़ाएं. आप अचानक कोहरे में वापस फंस सकते हैं.
3. धीमी गति से चल रहे वाहन को ओवरटेक करने के लिए या बहुत निकट पीछे आ रहे वाहन से दूर जाने के लिए गति न बढ़ाएं.

Last Updated : Jan 6, 2025, 5:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.