बड़वानी: शहर कोतवाली थाना पुलिस ने 2 वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से पुलिस ने बोलेरो बरामद की है. चोरों ने पूछताछ में बताया कि वे गुजरात में ले जाकर वाहन को बेचते थे. वाहन चोरी करने के बाद चोर गुजरात निकल जाते थे. ये चोर अक्सर लग्जरी कारों को निशाना बनाते थे और मध्य प्रदेश से कारों को चुराकर गुजरात में ठिकाने लगा देते थे. बड़वानी पुलिस ने एक चोर को गुजरात से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. बड़वानी पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले का खुलासा किया है.
कुक्षी बाइपास से चोरी हुई थी बोलेरो
एसडीओपी दिनेश सिंह चौहान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि "28 दिसंबर 2024 को अजित सिंह रघुवंशी (45) निवासी सुखविलास कॉलोनी बड़वानी की बोलेरो रामदेव मंदिर के पीछे कुक्षी बाइपास से चोरी हो गई थी. जिसकी फरियादी ने कोतवाली थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई थी. पुलिस ने अपराध क्रमांक 840/2024 धारा 303(2) बीएनएस में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी."
बोलेरो बेचने के फिराक में थे आरोपी
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल पाटीदार के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी दिनेश सिंह कुशवाह ने वाहन चोरी का खुलासा करने के लिए विशेष पुलिस टीम का गठन किया. पुलिस टीम ने वाहन चोरों को पकड़ने के लिए अपने मुखबिर तंत्र को एक्टिव किया. वहीं मामले की जांच के दौरान 4 जनवरी 2025 को मुखबिर से सूचना मिली की बड़ौदा गुजरात में नरेन्द्र नामक व्यक्ति एक सफेद रंग की बोलेरो बेचने के फिराक में है.
एक आरोपी गुजरात से गिरफ्तार
बड़वानी कोतवाली पुलिस टीम ने बड़ौदा पहुंचकर मुखबिर की निशादेही पर आरोपी नरेन्द्र को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी ने पूछताछ में बताया कि "मैं और मेरा साथी 29 दिसंबर को बड़वानी से बोलेरो लेकर गुजरात आये थे, लेकिन बोलेरो को छुपाने के लिए जगह नहीं थी. इसलिए गणेश इसे चला रहा था. गणेश और अक्षत बोलेरो लेकर गणेश के गांव बड़वानी जिले के भवती गांव गए थे."
पुलिस ने बोलेरो वाहन किया बरामद
बड़वानी पुलिस आरोपी नरेंद्र को गुजरात से गिरफ्तार कर बड़वानी थाने लेकर आई. वहीं ग्राम भवती से पुलिस ने दूसरे आरोपी अक्षत (20) को गिरफ्तार कर मौके से बोलेरो जब्त कर थाने लाई. जिसकी कीमत 12 लाख 92 हजार रुपये है. दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है, चोरी की अन्य वारदातों का खुलासा हो सकता है. वहीं पुलिस एक अन्य आरोपी गणेश की तलाश में जुट गई है.
चोरों के कब्जे से 5 बाइक मिली
बड़वानी शहर में लगातार हो रही वाहन चोरी की घटनाओं के बीच पुलिस को 2 वाहन चोरों को पकड़ने में सफलता मिली है. इनमें एक बदमाश को पुलिस ने पकड़ा है, तो वहीं दूसरे चोर को लोगों ने चोरी करते पकड़कर पुलिस के हवाले किया है. पुलिस ने इसके कब्जे से 5 मोटरसाइकिलें जब्त की हैं. कोतवाली पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि "1 जनवरी को मटन मार्केट से संदीप मुजाल्दे को पकड़ा गया था. उसने 3 मोटरसाइकिलें चोरी करने की बात कबूली है.
- रीवा में जुड़वा चोरों का आतंक, 'धूम 3' स्टाइल में चोरी की वारदात को देते थे अंजाम
- शिवपुरी पुलिस ने फेल कर दी हाई-फाई चोरों की सभी चालें, अब होने वाले हैं बड़े खुलासे
दोनों आरोपियों को भेजा जेल
अभिनंदननगर के लोगों ने बाइक चोरी करते हुए राम सिंह को पकड़ कर पुलिस को सौंपा. पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर 2 बाइकें बरामद की है. दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है. जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया है. पुलिस की इस कार्रवाई में थाना प्रभारी दिनेश सिंह कुशवाह की बड़ी भूमिका रही है.