ETV Bharat / sports

चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर वेस्टइंडीज की टीम 18 साल बाद पहुंची पाकिस्तान, हुआ जोरदार स्वागत - WEST INDIES TEAM IN PAKISTAN

वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान में आखिरी टेस्ट सीरीज 2006 में खेली थी.

West Indies team
वेस्टइंडीज टीम (AP PHOTO)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : Jan 6, 2025, 5:19 PM IST

इस्लामाबाद: वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज के लिए 18 साल बाद निजी एयरलाइन से दुबई से इस्लामाबाद पहुंच गई है. जहां से टीम को कड़ी सुरक्षा के बीच एक स्थानीय होटल ले जाया गया. वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान में आखिरी टेस्ट सीरीज 2006 में खेली थी, हालांकि तब से वे दो सफेद गेंद सीरीज के लिए दौरा कर चुके हैं.

वेस्टइंडीज बनाम पाकिस्तान 2 टेस्ट मैचों की सीरीज
बता दें कि वेस्टइंडीज की टीम पाकिस्तान में 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी, पहला टेस्ट 17 जनवरी से और दूसरा टेस्ट 25 जनवरी से शुरू होगा. दोनों टेस्ट मैच मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे. पाकिस्तान शाहीन्स और वेस्टइंडीज के बीच 3 दिवसीय अभ्यास मैच 10 जनवरी से इस्लामाबाद क्लब में खेला जाएगा. यह सीरीज आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 (डब्ल्यूटीसी) के मौजूदा चक्र में अपने-अपने आखिरी मैच खेलेंगे, डब्ल्यूटीसी के अंक तालिका में दोनों टीमें निचले स्थान पर है.

वेस्टइंडीज टीम: क्रैग ब्रैथवेट (कप्तान), एलिक अथानाज़, कीसी कार्टी, जोशुआ दा सिल्वा, जस्टिन ग्रीव्स, कावेम हॉज, टेविन इमलाच, आमिर जंगू, मिकाइल लुइस, गुडाकेश मोटी, एंडरसन फिलिप, केमर रोच, जेडन सील्स, केविन सिंक्लेयर और जोमेल वार्रिकन

वेस्टइंडीज चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर
वेस्टइंडीज और श्रीलंका जैसी बड़ी टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए क्वालीफाई करने से चूक गई है. क्योंकि आईसीसी के नियम के अनुसार चैंपियंस ट्रॉफी के लिए सिर्फ वही टीम क्वालीफाई करेंगी जो आईसीसी की रैंकिंग में टॉप 8 में होंगी. वेस्टइंडीज 1975 और 1979 की वनडे वर्ल्ड कप चैंपियन, 2 बार की टी20 वर्ल्ड चैंपियन रह चुकी है. जबकि 2004 में चैंपियंस ट्रॉफी पर भी कब्जा जमाया था. वहीं श्रीलंका 2002 के चैंपियंस ट्रॉफी संस्करण में भारत के साथ संयुक्त विजेता रही थी, श्रीलंका ने 1996 वनडे विश्व कप जीता था.

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए क्वालीफाई करने वाली टीमें
पाकिस्तान में खेली जाने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए मेजबान देश पाकिस्तान के साथ भारत, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका, अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश और इंग्लैंड ने क्वालीफाई किया है.

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के ग्रुप
ग्रुप ए - पाकिस्तान, भारत, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश

ग्रुप बी - ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 कब से शुरू होगी
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 19 फरवरी को कराची में होगी और फाइनल 9 मार्च को खेला जाएगा. 8 टीमों के इस टूर्नामेंट में 15 मैच होंगे और यह टूर्नामेंट पाकिस्तान और दुबई में खेला जाएगा. पाकिस्तान में रावलपिंडी, लाहौर और कराची तीन ऐसे स्थान होंगे जहां टूर्नामेंट के मैच खेले जाएंगे. भारतीय टीम अपने तमाम मैच दुबई में खेलेगा.

यह भी पढ़ें

शान मसूद और बाबर आजम ने दक्षिण अफ्रीका में रचा इतिहास, 17 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा, भारत का भी कीर्तिमान हुआ ध्वस्त

इस्लामाबाद: वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज के लिए 18 साल बाद निजी एयरलाइन से दुबई से इस्लामाबाद पहुंच गई है. जहां से टीम को कड़ी सुरक्षा के बीच एक स्थानीय होटल ले जाया गया. वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान में आखिरी टेस्ट सीरीज 2006 में खेली थी, हालांकि तब से वे दो सफेद गेंद सीरीज के लिए दौरा कर चुके हैं.

वेस्टइंडीज बनाम पाकिस्तान 2 टेस्ट मैचों की सीरीज
बता दें कि वेस्टइंडीज की टीम पाकिस्तान में 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी, पहला टेस्ट 17 जनवरी से और दूसरा टेस्ट 25 जनवरी से शुरू होगा. दोनों टेस्ट मैच मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे. पाकिस्तान शाहीन्स और वेस्टइंडीज के बीच 3 दिवसीय अभ्यास मैच 10 जनवरी से इस्लामाबाद क्लब में खेला जाएगा. यह सीरीज आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 (डब्ल्यूटीसी) के मौजूदा चक्र में अपने-अपने आखिरी मैच खेलेंगे, डब्ल्यूटीसी के अंक तालिका में दोनों टीमें निचले स्थान पर है.

वेस्टइंडीज टीम: क्रैग ब्रैथवेट (कप्तान), एलिक अथानाज़, कीसी कार्टी, जोशुआ दा सिल्वा, जस्टिन ग्रीव्स, कावेम हॉज, टेविन इमलाच, आमिर जंगू, मिकाइल लुइस, गुडाकेश मोटी, एंडरसन फिलिप, केमर रोच, जेडन सील्स, केविन सिंक्लेयर और जोमेल वार्रिकन

वेस्टइंडीज चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर
वेस्टइंडीज और श्रीलंका जैसी बड़ी टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए क्वालीफाई करने से चूक गई है. क्योंकि आईसीसी के नियम के अनुसार चैंपियंस ट्रॉफी के लिए सिर्फ वही टीम क्वालीफाई करेंगी जो आईसीसी की रैंकिंग में टॉप 8 में होंगी. वेस्टइंडीज 1975 और 1979 की वनडे वर्ल्ड कप चैंपियन, 2 बार की टी20 वर्ल्ड चैंपियन रह चुकी है. जबकि 2004 में चैंपियंस ट्रॉफी पर भी कब्जा जमाया था. वहीं श्रीलंका 2002 के चैंपियंस ट्रॉफी संस्करण में भारत के साथ संयुक्त विजेता रही थी, श्रीलंका ने 1996 वनडे विश्व कप जीता था.

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए क्वालीफाई करने वाली टीमें
पाकिस्तान में खेली जाने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए मेजबान देश पाकिस्तान के साथ भारत, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका, अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश और इंग्लैंड ने क्वालीफाई किया है.

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के ग्रुप
ग्रुप ए - पाकिस्तान, भारत, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश

ग्रुप बी - ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 कब से शुरू होगी
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 19 फरवरी को कराची में होगी और फाइनल 9 मार्च को खेला जाएगा. 8 टीमों के इस टूर्नामेंट में 15 मैच होंगे और यह टूर्नामेंट पाकिस्तान और दुबई में खेला जाएगा. पाकिस्तान में रावलपिंडी, लाहौर और कराची तीन ऐसे स्थान होंगे जहां टूर्नामेंट के मैच खेले जाएंगे. भारतीय टीम अपने तमाम मैच दुबई में खेलेगा.

यह भी पढ़ें

शान मसूद और बाबर आजम ने दक्षिण अफ्रीका में रचा इतिहास, 17 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा, भारत का भी कीर्तिमान हुआ ध्वस्त

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.