इंदौर : जूनी इंदौर थाना क्षेत्र में बीजेपी पार्षद के घर में घुसकर कुछ लोगों ने तोड़फोड़ की. इस दौरान बीजेपी पार्षद के बेटे पर चाकू से हमला किया गया. हमला करने का आरोप बीजेपी पार्षद एमआईसी मेंबर पर है. इस मामले को लेकर एक ऑडियो भी वायरल हो रहा है. ऑडियो में गालीगलौज हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस का कहना है कि घटना की जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.
नगर निगम कर्मचारियों से कहासुनी के बाद विवाद
पुलिस के अनुसार भाजपा पार्षद कमलेश कालरा के घर में घुसकर कुछ बदमाशों ने तोड़फोड़ की. इस दौरान बीजेपी पार्षद के बेटे पर जानलेवा हमला किया गया. कालरा कहना है कि इसके बाद वह पुलिस थाने जा रहे थे कि इसी दौरान नगर निगम परिषद के एमआईसी मेंबर व बीजेपी पार्षद जीतू यादव ने धमकी देते हुए कहा कि इस तरह के हमले रोजाना होंगे. कालरा ने पूरी जानकारी पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को दी. कमलेश कालरा का कहना है कि क्षेत्र में ही रहने वाले नगर निगम कर्मचारियों से उनका विवाद हुआ था.
- इंदौर में बीवी ने अपने पति पर किया एसिड अटैक, बाथरूम में बंदकर फरार
- उज्जैन में बीजेपी विधायक के कार्यालय के बाहर कार्यकर्ताओं पर हमला, पुलिस ने कहा- नहीं हुई फायरिंग
एमआईसी मेंबर पर हमला कराने का आरोप
कालरा का कहना है नगर निगम कर्मचारियों ने उनसे अभद्रता की थी. इस दौरान उनकी हॉट टॉक हुई थी. इसी को लेकर विवाद बढ़ा. भाजपा पार्षद कमलेश कालरा ने एमआईसी मेंबर जीतू यादव सहित कुछ लोगों पर आरोप लगाए हैं. इस मामले एडिशनल पुलिस कमिश्नर अमित सिंह का कहना है "मामले की जांच की जा रही है. हमला करने के आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी."