भोपाल: राजधानी के पिपलानी क्षेत्र स्थित धनलक्ष्मी बैंक लूटने की कोशिश करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दरअसल, आरोपी ऑनलाइन गेम के चक्कर में 2 लाख रुपए हार गया था. जिसके बाद उसने बैंक लूटने की योजना बनाई थी. पुलिस ने आरोपी के पास से घटना में इस्तेमाल की गई बाइक और मिर्च स्प्रे जब्त किया है. आरोपी ने लूट के लिए ऑनलाइन मिर्च स्प्रे और एयर पिस्टल मंगाई थी. पुलिस की पूछताछ में पता चला कि घटना में प्रयुक्त बाइक भी चोरी की है.
युवक ऑनलाइन गेमिंग में हारा 2 लाख
पिपलानी थाना प्रभारी अनुराग लाल ने बताया कि "आरोपी बीएएमएस थर्ड ईयर में पढ़ाई कर रहा है. कॉलेज की फीस जमा करने के लिए घर से पैसे मिले थे, लेकिन उसने फीस के पूरे पैसे ऑनलाइन गेम खेलने में उड़ा दिए थे. जिसके बाद उसने बैंक लूटने की योजना बनाई. वह शुक्रवार की शाम करीब 4 बजे मास्क लगाकर और हेलमेट पहन धन लक्ष्मी बैंक में घुसा. बैंक में घुसते ही उसने कर्मचारियों पर मिर्च स्प्रे करना शुरू कर दिया. जैसे ही कर्मचारियों ने उसे पकड़ने का प्रयास किया. वह वहां से भाग निकला."
आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
अनुराग लाल ने बताया कि "बैंक में खाता खुलवाने के बहाने आरोपी बैंक के अंदर घुसा था. उसने अपना नाम संजय कुमार निवासी उज्जैन बताया. पते के लिए किराए के एग्रीमेन्ट की फोटोकॉपी दी. जब बैंक कर्मचारी ने बताया कि एग्रीमेंट के आधार पर खाता नहीं खोला जाता है. इसके बाद वह बाहर चला गया और फिर तुरंत वापस लौटा और वारदात को अंजाम दिया. फिलहाल, पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है."
- पन्ना-अमानगंज रोड पर ग्रामीणों में मची वाशिंग पाउडर व साबुन लूटने की होड़
- 200 सीसीटीवी की मदद से एटीएम काटने वाले गैंग का पर्दाफाश, सरगना समेत दो बदमाश धराए
कई बैंकों की युवक ने की थी रेकी
पुलिस की पूछताछ में पता चला कि आरोपी खाता खुलवाने के नाम पर बैंकों में रेकी करता था. इससे पहले वह अन्य बैंकों में जा चुका था. शुक्रवार को धनलक्ष्मी बैंक में शाम करीब 4 बजे पहुंचा और कर्मचारियों के चेहरे पर मिर्च सप्रे डाल दिया. आरोपी युवक स्प्रे मारते हुए कैश काउंटर की ओर जा रहा था कि अन्य बैंक कर्मी उसे पकड़ने दौड़े तो वह डरकर वहां से भाग गया. रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस ने 2 घंटे के अंदर आरोपी संजय कुमार मालवीय निवासी अयोध्या नगर को गिरफ्तार कर लिया.