ETV Bharat / state

हरदा में वंदे भारत एक्सप्रेस जैसे दौड़ विनर बने 'बादल और साजन' यूनीक बैलगाड़ी दौड़ - HARDA BULLOCK CART RACE COMPETITION

हरदा में बैलगाड़ी दौड़ प्रतियोगिता का रोमांच देखने को मिला. वंदे भारत ट्रेन की तरह दौड़ बादल और साजन ने जीता 41 हजार का ईनाम.

BADAL AND SAJAN BULL BECAME WINNER
हरदा में बैलगाड़ी दौड़ प्रतियोगिता (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 3, 2025, 10:20 AM IST

Updated : Feb 3, 2025, 10:26 AM IST

हरदा: मध्य प्रदेश के हरदा में विशाल बैलगाड़ी दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. यह प्रतियोगिता जेवल्या कृषि फार्म फोर लाइन छिपानेर रोड पर ग्राम भोनखेड़ी के तत्वाधान में आयोजित की गई. जिसे देखने हजारों की संख्या मे लोग पहुंचे. प्रतियोगिता को लेकर लोगों में खासा उत्साह नजर आया. एक एक कर बैलों ने दौड़ लगाई तो लोग खुशी से झूम उठे. प्रतियोगिता में बादल व साजन नाम के बैल सबसे तेज दौड़े.

बैलगाड़ी दौड़ प्रतियोगिता आयोजित
आयोजन समिति से जुड़े विजय जेवल्या ने बताया कि, ''खेल प्रेमियों के लिए उत्साह व उमंग से विशाल ईनामी बैलगाड़ी दौड़ प्रतियोगिता आयोजित की गई. इस बैलगाड़ी दौड़ प्रतियोगिता में पहला ईनाम 41 हजार, दूसरा 25 हजार, तीसरा 11 हजार व चौथा ईनाम 7 हजार रूपये रखा गया था. बैलगाड़ी दौड़ प्रतियोगिता में हरदा जिले के अलावा नर्मदापुरम, सीहोर, खंडवा, बैतूल, देवास और महाराष्ट्र से करीब 68 बैलजोड़ी शामिल हुईं.''

रॉकेट की तरह दौड़ विनर बने 'बादल और साजन' (ETV Bharat)

बादल और साजन बैल ने जीता पहला प्राइज
दिनभर बैलगाड़ी दौड़ प्रतियोगिता का दौर चलता रहा. रविवार देर शाम सेमीफाइनल और फाइनल दौड़ आयोजित की गई. जिसमें 41 हजार रुपये का पहला ईनाम सालाबेड़ी के राजा पटेल के बादल व सुनील पटेल के साजन बैल ने जीता. दूसरा 25 हजार का ईनाम ग्राम उड़ा के रानू पटेल की बैलजोडी ने जीता. तीसरा 11 हजार का ईनाम छोटी हरदा के अभिजय जेवल्या की बैलजोड़ी ने जीता. चौथा 11 हजार रुपये का ईनाम रुंदलाय के शुभम जानी की बैलजोड़ी ने जीता. सभी बैल जोड़ी को विशेष पुरस्कार शील्ड प्रदान की गई.

हरदा: मध्य प्रदेश के हरदा में विशाल बैलगाड़ी दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. यह प्रतियोगिता जेवल्या कृषि फार्म फोर लाइन छिपानेर रोड पर ग्राम भोनखेड़ी के तत्वाधान में आयोजित की गई. जिसे देखने हजारों की संख्या मे लोग पहुंचे. प्रतियोगिता को लेकर लोगों में खासा उत्साह नजर आया. एक एक कर बैलों ने दौड़ लगाई तो लोग खुशी से झूम उठे. प्रतियोगिता में बादल व साजन नाम के बैल सबसे तेज दौड़े.

बैलगाड़ी दौड़ प्रतियोगिता आयोजित
आयोजन समिति से जुड़े विजय जेवल्या ने बताया कि, ''खेल प्रेमियों के लिए उत्साह व उमंग से विशाल ईनामी बैलगाड़ी दौड़ प्रतियोगिता आयोजित की गई. इस बैलगाड़ी दौड़ प्रतियोगिता में पहला ईनाम 41 हजार, दूसरा 25 हजार, तीसरा 11 हजार व चौथा ईनाम 7 हजार रूपये रखा गया था. बैलगाड़ी दौड़ प्रतियोगिता में हरदा जिले के अलावा नर्मदापुरम, सीहोर, खंडवा, बैतूल, देवास और महाराष्ट्र से करीब 68 बैलजोड़ी शामिल हुईं.''

रॉकेट की तरह दौड़ विनर बने 'बादल और साजन' (ETV Bharat)

बादल और साजन बैल ने जीता पहला प्राइज
दिनभर बैलगाड़ी दौड़ प्रतियोगिता का दौर चलता रहा. रविवार देर शाम सेमीफाइनल और फाइनल दौड़ आयोजित की गई. जिसमें 41 हजार रुपये का पहला ईनाम सालाबेड़ी के राजा पटेल के बादल व सुनील पटेल के साजन बैल ने जीता. दूसरा 25 हजार का ईनाम ग्राम उड़ा के रानू पटेल की बैलजोडी ने जीता. तीसरा 11 हजार का ईनाम छोटी हरदा के अभिजय जेवल्या की बैलजोड़ी ने जीता. चौथा 11 हजार रुपये का ईनाम रुंदलाय के शुभम जानी की बैलजोड़ी ने जीता. सभी बैल जोड़ी को विशेष पुरस्कार शील्ड प्रदान की गई.

Last Updated : Feb 3, 2025, 10:26 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.