हरदा: मध्य प्रदेश के हरदा में विशाल बैलगाड़ी दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. यह प्रतियोगिता जेवल्या कृषि फार्म फोर लाइन छिपानेर रोड पर ग्राम भोनखेड़ी के तत्वाधान में आयोजित की गई. जिसे देखने हजारों की संख्या मे लोग पहुंचे. प्रतियोगिता को लेकर लोगों में खासा उत्साह नजर आया. एक एक कर बैलों ने दौड़ लगाई तो लोग खुशी से झूम उठे. प्रतियोगिता में बादल व साजन नाम के बैल सबसे तेज दौड़े.
बैलगाड़ी दौड़ प्रतियोगिता आयोजित
आयोजन समिति से जुड़े विजय जेवल्या ने बताया कि, ''खेल प्रेमियों के लिए उत्साह व उमंग से विशाल ईनामी बैलगाड़ी दौड़ प्रतियोगिता आयोजित की गई. इस बैलगाड़ी दौड़ प्रतियोगिता में पहला ईनाम 41 हजार, दूसरा 25 हजार, तीसरा 11 हजार व चौथा ईनाम 7 हजार रूपये रखा गया था. बैलगाड़ी दौड़ प्रतियोगिता में हरदा जिले के अलावा नर्मदापुरम, सीहोर, खंडवा, बैतूल, देवास और महाराष्ट्र से करीब 68 बैलजोड़ी शामिल हुईं.''
- दुल्हन ने बैलगाड़ी से की शादी के मंडप में एंट्री, खरगोन में अनोखी शादी देखने उमड़ा हुजूम
- क्रिकेट में टीकमगढ़ियां बेटियों का सुपर शॉट, अंडर 19 टीम में सिलेक्ट, दिखाएंगी जलवा
बादल और साजन बैल ने जीता पहला प्राइज
दिनभर बैलगाड़ी दौड़ प्रतियोगिता का दौर चलता रहा. रविवार देर शाम सेमीफाइनल और फाइनल दौड़ आयोजित की गई. जिसमें 41 हजार रुपये का पहला ईनाम सालाबेड़ी के राजा पटेल के बादल व सुनील पटेल के साजन बैल ने जीता. दूसरा 25 हजार का ईनाम ग्राम उड़ा के रानू पटेल की बैलजोडी ने जीता. तीसरा 11 हजार का ईनाम छोटी हरदा के अभिजय जेवल्या की बैलजोड़ी ने जीता. चौथा 11 हजार रुपये का ईनाम रुंदलाय के शुभम जानी की बैलजोड़ी ने जीता. सभी बैल जोड़ी को विशेष पुरस्कार शील्ड प्रदान की गई.