भोपाल: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अपनी 4 दिवसीय जापान यात्रा से लौटने के बाद प्रदेश के 12वीं कक्षा के छात्र-छात्राओं के लिए खुशखबरी दी है. सीएम ने कहा है कि विद्यार्थियों को शीघ्र ही लैपटॉप की राशि तथा मेरिट लिस्ट में आने वाले पात्र विद्यार्थियों को स्कूटी दी जाएगी. उन्होंने कहा कि अपनी मूल योजना के अनुसार ही हम अपने बच्चों को यह सौगात देंगे. सीएम के बयान के बाद छात्रों में खुशी की लहर है.
पिछले सप्ताह जापान की यात्रा और दिल्ली विधानसभा चुनाव प्रचार में व्यस्त थे सीएम
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव पिछले सप्ताह जापान की यात्रा और दिल्ली विधानसभा चुनाव प्रचार में व्यस्त थे. वह रविवार को मध्य प्रदेश वापस आ गए हैं. लौटते ही सीएम ने सबसे पहले प्रदेश के मेघावी छात्रों को खुशखबरी दी है. मुख्यमंत्री ने X पर पोस्ट किया "मध्य प्रदेश सरकार प्रत्येक वर्ग के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है... इसी क्रम में शीघ्र ही विद्यार्थियों को लैपटॉप की राशि तथा प्रावीण्य सूची में आने वाले पात्र विद्यार्थियों को स्कूटी भी प्रदान की जायेगी."
मध्यप्रदेश सरकार प्रत्येक वर्ग के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है...
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) February 2, 2025
इसी क्रम में शीघ्र ही विद्यार्थियों को लैपटॉप की राशि तथा प्रावीण्य सूची में आने वाले पात्र विद्यार्थियों को स्कूटी भी प्रदान की जायेगी। pic.twitter.com/Laq3yyOhPD
क्या है मध्य प्रदेश सरकार की लैपटॉप योजना
दरअसल मध्य प्रदेश सरकार ने एमपी फ्री लैपटॉप योजना 2024 के तहत बारहवीं पास करने वाले होनहार बच्चों को लैपटॉप के लिए 25-25 हजार रुपये देने का फैसला किया है. इसके लिए जिला स्तर पर पर बच्चों को नाम जुटाए गए थे. उनके बैंक खातों की डिटेल मांगी गई थी.
पिछले साल कक्षा बारहवीं में 90 हजार से अधिक विद्यार्थियों ने 75 प्रतिशत या इससे अधिक अंक प्राप्त किए. पिछले साल टॉप करने वाले छात्रों को लैपटॉप और स्कूटी नहीं मिल सकी थी. विपक्ष ने इसे मुद्दा बनाते हुए सरकार को घेरा था.