हैदराबाद: भारतीय रेलवे ने युवाओं के लिए एक बड़ा अवसर खोल दिया है. अब 10वीं पास युवा भी रेलवे में नौकरी पा सकेंगे. रेलवे बोर्ड ने लेवल-1 पदों (पहले ग्रुप डी) के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता में छूट दी है. यह फैसला उन युवाओं के लिए एक बड़ी राहत है, जिनके पास आईटीआई या अन्य तकनीकी डिप्लोमा नहीं है.
लेवल-1 पदों पर भर्ती के लिए नियमों में बदलाव
पहले, लेवल-1 के पदों पर भर्ती के लिए 10वीं पास होने के साथ-साथ आईटीआई डिप्लोमा या नेशनल अप्रेंटिसशिप सर्टिफिकेट (एनएसी) होना अनिवार्य था. लेकिन अब, रेलवे बोर्ड ने इन नियमों में बदलाव कर दिया है. नए नियमों के अनुसार, अब केवल 10वीं पास युवा भी लेवल-1 पदों के लिए आवेदन कर सकेंगे.
यह बदलाव क्यों किया गया?
रेलवे बोर्ड ने यह निर्णय युवाओं को रोजगार के अधिक अवसर प्रदान करने के लिए लिया है. पहले, आईटीआई डिप्लोमा या एनएसी की अनिवार्यता के कारण, कई युवा रेलवे में नौकरी पाने से वंचित रह जाते थे. अब, 10वीं पास युवा भी रेलवे में अपनी किस्मत आजमा सकेंगे.
लेवल-1 पदों में शामिल हैं:
- सहायक
- प्वाइंटमैन
- ट्रैक मेंटेनर
- अन्य विभिन्न विभागो के पद
लेवल-1 भर्ती के लिए महत्वपूर्ण जानकारी:
- रेलवे भर्ती बोर्ड ने लेवल-1 पदों पर लगभग 32 हजार उम्मीदवारों की भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है.
- आवेदन प्रक्रिया 23 जनवरी से शुरू होकर 22 फरवरी तक चलेगी.
इस बदलाव का युवाओं पर क्या प्रभाव पड़ेगा?
- पहले, आईटीआई डिप्लोमा या एनएसी की अनिवार्यता के कारण, कई युवा रेलवे में नौकरी पाने से वंचित रह जाते थे. अब, 10वीं पास युवा भी रेलवे में अपनी किस्मत आजमा सकेंगे.
- ऐसे युवा जो आर्थिक रूप से कमजोर थे और आईटीआई डिप्लोमा या एनएसी हासिल नहीं कर सकते थे, अब भी रेलवे में नौकरी पा सकेंगे.
यह भी पढ़ें- रेलवे में बंपर भर्ती, आरआरबी ने 32438 पदों के लिए जारी की अधिसूचना, जानें आवेदन की तारीख