छतरपुर: प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में भगदड़ के दौरान कुम्भ प्रशासन के अनुसार 30 लोगों की मौत हो गई. जिसमें मध्य प्रदेश के 3 लोगों की मौत की खबर सामने आई है. बुधवार को एक महिला की मौत हुई थी. जिसके बाद गुरुवार को 2 अन्य लोगों की मौत की खबर सामने आई है. जिसमें छतरपुर की ही 65 वर्षीय महिला शीला सोनी और एक रायसेन के 45 वर्षीय मोहनलाल अहिरवार का नाम शामिल है.
छतरपुर की 2 महिलाओं की भगदड़ में मौत
दरअसल, 29 जनवरी को मौनी अमावस्या स्नान के दौरान भगदड़ मच गई थी. इस घटना में छतरपुर की 2 महिलाओं ने दम तोड़ दिया. बुधवार को खबर आई थी कि बक्सवाहा थाना इलाके के सुनवाहा निवासी हुकमा लोधी की घटना में मौत हो गई. जिसके बाद गुरुवार को बताया गया कि कोतवाली थाना इलाके की लोधी कुईया के पास रहने वाली महिला शीला सोनी ने भगदड़ के दौरान दम तोड़ दिया.
महाकुंभ भगदड़ में छतरपुर की महिला की मौत (ETV Bhara) कुंभ प्रशासन ने की अंतिम संस्कार
मृतक शीला सोनीकी बहू सुमन सोनी ने बताया कि "परिवार के कुल 6 लोग 26 जनवरी को घर से कुंभ नहाने गए थे. जब भगदड़ मचा तो सास की मौत हो गई. कुंभ प्रशासन ने प्रयागराज में ही उनका अंतिम संस्कार कर दिया." वहीं, छतरपुर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने यूपी प्रशासन से बात कर महिला के परिजनों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है. एसडीएम अखिल राठौर ने बताया "यूपी प्रशासन से लगातार बात चल रही है. शासन के नियमानुसार सहायता राशि भी मृतक के परिजनों को दिया जाएगा."
छतरपुर की महिला की महाकुंभ भगदड़ में मौत (ETV Bharat) भगदड़ में रायसेन की व्यक्ति की मौत
रायसेन जिले के उर्द मऊ गांव निवासी मोहनलाल अहिरवार अपने परिवार के साथ कुंभ स्नान करने गए थे, लेकिन भगदड़ के दौरान उनकी मौत हो गई. प्रारंभिक जांच से मिली जानकारी के अनुसार जेब में मिले आईडी कार्ड से उनकी पहचान की गई. वहीं, मोहनलाल की पत्नी रामकली बाई सुरक्षित हैं, लेकिन पति के मौत से सदमे में है और किसी से बात नहीं कर पा रही है. घटना की सूचना मिलते ही परिजन प्रयागराज के लिए रवाना हो गए.
महाकुंभ भगदड़ में रायसेन की 45 वर्षीय व्यक्ति की मौत (ETV Bhara) सरकार देगी मृतक के परिजनों को मदद
कुंभ में हुई घटना के बाद से उत्तर प्रदेश सरकार ने मृतक के परिजनों को 25-25 लाख मदद राशि देने की घोषणा की है. वहीं, मध्य प्रदेश सरकार ने भी मृतकों को 2-2 लाख की राशि देने की घोषणा की है. इसके साथ ही छतरपुर कलेक्टर पार्थ जैसवाल द्वारा भी मृतक के परिजनों को 20 हजार की सहायता और 5 हजार अंतिम संस्कार के लिए दिए जाने की बात कही है. वहीं, रायसेन जिले के मृतक मोहनलाल की अंत्येष्टि के लिए मध्य प्रदेश रेड क्रॉस ने 10 हजार रुपए देने की घोषणा की है.