मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पूरा गांव जलमग्न, कई मकान धराशाई, खुले आसमां के नीचे बच्चों के साथ भूखे-प्यासे काटी रात - morena village submerged - MORENA VILLAGE SUBMERGED

मुरैना जिले की ग्राम पंचायत गुलपुरा की नाथ सपेरा बस्ती में 3 से 4 फीट पानी भरने से कई मकान गिर गए. पूरी बस्ती डूब जाने से लोगों का सारा सामान नष्ट हो गया है. पूरी रात ग्रामीणों ने भूखे-प्यासे आसमान के नीच बच्चों के साथ गुजारी.

morena village submerged
पूरा गांव जलमग्न, कई मकान धराशाई (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 12, 2024, 2:21 PM IST

मुरैना।मुरैना जिले की कैलारस जनपद की ग्राम पंचायत गुलपुरा की नाथ सपेरा बस्ती में 150 परिवार मिट्टी के कच्चे घरों में रहते हैं. 750 की आबादी वाली यह बस्ती बीती रात हुई बारिश के पानी से घिर गई. घरों के अंदर पानी भरने से 3 ग्रामीणों के कच्चे मकान की दीवारें ढह गईं. इससे ग्रामीणों में दहशत फैल गई. बस्ती में रहने वाले बनवारी सपेरा, बनिवास नाथ, किशोर नाथ, राजेंद्र नाथ, नरेश, रहीशा, गोरे, महेश, सुमेरा, रंजन, हल्का, रामदयाल, तारासिंह, आदिराम, राजेंद्र श्रिया, जीवाराम, उदय, सतीश, त्रिवेणी, चमेली, रामवती, रब्बी, गुड्डी,आफताब ने बताया कि पूरी रात बारिश के बीच खुले आसमां के नीचे तिरपाल डालकर बच्चों के साथ रात गुजारी.

मुरैना जिले की ग्राम पंचायत गुलपुरा की नाथ सपेरा बस्ती (ETV BHARAT)

तहसीदार ने बस्ती में पहुंचकर लिया जायजा

इस मामले में केलारस तहसीलदार विश्राम बघेल का कहना है "ज्यादा नुकसान नहीं है. बस्ती में जलभराव होने की वजह से नीचे बने घरों में नुकसान हुआ है. खेतों में पानी भरने ओर आगे की तरफ पानी की रुकावट की वजह से ये हुआ है. हमने जेसीबी मशीन भेजी है जिससे पानी निकालने की व्यवस्था की जा रही है. जो मकान गिरे हैं, उनको दिखवाकर जो भी आर्थिक मदद संभव है, की जाएगी." वहीं, बारिश भले ही कम हो गई हो, लेकिन लोगों की परेशानी कम होने का नाम नहीं ले रही है.

बस्ती में जलभराव के बीच बच्चों की आफत (ETV BHARAT)
पूरी बस्ती में भीषण जलभराव (ETV BHARAT)

ये खबरें भी पढ़ें..

दो घंटे की बारिश में ही विदिशा में जलप्रलय जैसा नजारा, सड़कों और बाजारों में 3 फीट तक जलभराव

उज्जैन में 2 घंटे की बारिश में ही शहर लबालब, सड़कों पर घुटनों तक जलभराव

पूरी बस्ती में कच्चे मकान, आधे गिर गए
घरों में पानी भरने से सारा सामान नष्ट (ETV BHARAT)
प्रशासन से राहत की गुहार लगाते बच्चे (ETV BHARAT)

ग्राम पंचायत गुलपुरा की नाथ सपेरा बस्ती में अभी भी 3 से 4 फीट पानी भरा है. इस कारण गांव में रहने वाले लोगों की खाने-पीने की सामग्री से लेकर के सारा सामान नष्ट हो गया है. सूचना मिलने पर पुलिस और प्रशासन की टीम पहुंची है. प्रशासन के लोग ग्रामीणों के खाने पीने का बदोबस्त करने में लगे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि यहां 150 परिवार रहते हैं. यहां की आबादी 750 के आसपा है. इसके बाद भी उनके गांव में एक भी पक्का मकान नहीं है. कई बार वे पीएम आवास के लिए आवेदन दे चुके हैं, लेकिन, कोई सुनवाई नहीं होती.

ABOUT THE AUTHOR

...view details