मुरैना.रीझोनी गांव और ब्रह्म बाजना गांव के रपटों पर सोन नदी का पानी आने से आवागमन पूरे तरीके से बंद हो गया. इसके बावजूद कुछ ग्रामीण खतरनाक हालातों में इस तेज बहाव के बीच पुल पार करते नजर आ रहे है. बाढ़ के हालातों के बीच एक महिला को रबर ट्यूब पर बिठाकर नदी पार कराई जा रही है, जिसके वीडियो भी सामने आया है. लेकिन प्रशासन को इन हालातों की कोई खबर नहीं है.
पुल से 4 फीट ऊपर नदी
मंगलवार को पहाड़गढ़ के ऊपरी हिस्से के जंगलों में हुई भारी बारिश के कारण सोन नदी में सुबह से जलस्तर तेजी से बढ़ गया. दूध देने वाले लोग दूध की टंकियां लेकर रपटा पर पहुंचे तो पाया कि नदी का पानी छोटे पुल से 3-4 फीट ऊपर पानी बह रहा है. नदी में बहने के खतरे को भांपकर दूध वाले वापस गांव लौट गए. ये जगह कैलारस ब्लॉक से 7 किलोमीटर दूर रीझोंनी रोड की है, जहां पांडौली और ब्रह्म बाजना दोनों ही मार्गो पर 4 फीट से अधिक पानी आ गया है.
जान जोखिम में डाल रहे लोग
यहां बाढ़ जैसे हालात बनने से पुल के दोनों ओर राहगीरों की लंबी कतार लग गई और वे पानी कम होने का इंतजार करने लगे. हालांकि, कुछ लोग तेज बहाव में जान जोखिम में डालकर नाले को पार कर रहे थे. कुछ लोगों ने ट्यूब का सहारा लेते हुए पुल पार करने का प्रयास किया तो कुछ पैदल अपनी जान की परवाह किए बिना रपटा पार कर रहे थे. ऐसे में कई बार हादसे भी हो चुके हैं फिर भी लोग इन हालातों से सबक नहीं लेते.