मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भारी बारिश से उफान पर सोन नदी, मुरैना के रीझोनी में पुल के 4 फीट ऊपर पानी, जान जोखिम में डाल रहे लोग - Son River Flood Morena - SON RIVER FLOOD MORENA

मुरैना जिले के कैलारस और पहाड़गढ़ क्षेत्र में हुई भारी बारिश के चलते सोन नदी उफान पर आ गई है, जिससे कई गावों का केलारस शहर से संपर्क टूट गया है. रीझोनी गांव और ब्रह्म बाजना गांव के दोनों रपटों पर करीबन 4 फीट ऊपर पानी आ गया.

SON NADI MORENA
भारी बारिश से उफान पर सोन नदी, (Etv Bharat Graphics)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 10, 2024, 12:00 PM IST

मुरैना.रीझोनी गांव और ब्रह्म बाजना गांव के रपटों पर सोन नदी का पानी आने से आवागमन पूरे तरीके से बंद हो गया. इसके बावजूद कुछ ग्रामीण खतरनाक हालातों में इस तेज बहाव के बीच पुल पार करते नजर आ रहे है. बाढ़ के हालातों के बीच एक महिला को रबर ट्यूब पर बिठाकर नदी पार कराई जा रही है, जिसके वीडियो भी सामने आया है. लेकिन प्रशासन को इन हालातों की कोई खबर नहीं है.

सोन नदी में बाढ़ जैसे हालात (ETV BHARAT)

पुल से 4 फीट ऊपर नदी

मंगलवार को पहाड़गढ़ के ऊपरी हिस्से के जंगलों में हुई भारी बारिश के कारण सोन नदी में सुबह से जलस्तर तेजी से बढ़ गया. दूध देने वाले लोग दूध की टंकियां लेकर रपटा पर पहुंचे तो पाया कि नदी का पानी छोटे पुल से 3-4 फीट ऊपर पानी बह रहा है. नदी में बहने के खतरे को भांपकर दूध वाले वापस गांव लौट गए. ये जगह कैलारस ब्लॉक से 7 किलोमीटर दूर रीझोंनी रोड की है, जहां पांडौली और ब्रह्म बाजना दोनों ही मार्गो पर 4 फीट से अधिक पानी आ गया है.

जान जोखिम में डालकर पुलिया पार करते लोग (ETV BHARAT)

जान जोखिम में डाल रहे लोग

यहां बाढ़ जैसे हालात बनने से पुल के दोनों ओर राहगीरों की लंबी कतार लग गई और वे पानी कम होने का इंतजार करने लगे. हालांकि, कुछ लोग तेज बहाव में जान जोखिम में डालकर नाले को पार कर रहे थे. कुछ लोगों ने ट्यूब का सहारा लेते हुए पुल पार करने का प्रयास किया तो कुछ पैदल अपनी जान की परवाह किए बिना रपटा पार कर रहे थे. ऐसे में कई बार हादसे भी हो चुके हैं फिर भी लोग इन हालातों से सबक नहीं लेते.

Read more -

मध्य प्रदेश में गर्मी और उमस की करें तैयारी, बारिश की रफ्तार पर ब्रेक, 4 से 5 डिग्री चढ़ा पारा

इस मामले को लेकर के एडीएम सीबी प्रसाद ने कहा, ' अगर रपटे के ऊपर से पानी बह रहा है और लोग निकल रहे हैं तो ये गलत है. कोई जनहानि हो सकती है. मैंने अधिकारीयों को निर्देश दिए हैं कि वो देखें और इस पर रोक लगाएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details