मुरैना।शहर में 4 दिन पहले इस्लामपुरा में हुए विस्फोट में दो लोगों की मौत होने के बाद पुलिस सक्रिय है. अवैध पटाखे के भंडारण की सूचना मिलने पर बुधवार देर रात पुलिस ने गंदी पोखर, राठौर कॉलोनी और इस्लामपुरा में दबिश दी. पुलिस ने 2 घंटे सर्च ऑपरेशन चलाया. लेकिन कहीं भी पटाखे नहीं मिले. पुलिस को खाली हाथ लौटना पड़ा. बता दें कि कि बीते शनिवार को कोतवाली थाना क्षेत्र के इस्लामपुरा में विस्फोट में एक मकान धराशाई हो गया था. आसपास के 4 मकान क्षतिग्रस्त हुए थे.
मुरैना शहर में कई घरों में पटाखा भंडारण की सूचना मिली
इस हादसे में जमील खान की पत्नी और बेटी की मौत हो गई थी. इसके बाद पुलिस अधीक्षक ने सख्ती दिखाई. जिले के सभी थानों को पटाखे और बारूद के खिलाफ छापामार कार्रवाई के निर्देश दिए गए. जिले में 30 से अधिक पुलिस थाने और चौकी हैं, लेकिन अभी तक बड़ी कामयाबी पुलिस को नहीं मिल सकी है. सिर्फ दो दिन पूर्व जौरा थाना पुलिस ने एक कार्टून फर्नीचर के गोदाम में रखे पटाखे जब्त किए थे. बुधवार रात पुलिस को मुखबिर ने सूचना दी कि इस्लमपुरा में अवैध पटाखों का निर्माण और भंडारण किया जा रहा है. कई घरों में अवैध रूप से पटाखों का स्टॉक है.
ALSO READ : |