मुरैना।सिटी कोतवाली थाना पुलिस ने लूट और चोरी का माल बेचने जा रहे दो चेन स्नेचर को गणेशपुरा इलाके से गिरफ्तार कर लिया. इनके कब्जे से 3 लाख रुपए के सोने के आभूषण और चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की गई है. आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है. पुलिस की तरफ से दोनों आरोपियों पर 10 -10 हजार रुपए का इनाम घोषित था. पुलिस लाइन के प्रेस कॉन्फ्रेंस हॉल में आयोजित प्रेसवार्ता में एसपी शैलेन्द्र सिंह चौहान ने बताया"सिटी कोतवाली थाना प्रभारी आलोक सिंह परिहार को मुखबिर से सूचना मिली कि चोरी एवं स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देने वाले दो बदमाश चोरी, लूट का माल सराफा बाजार में बेचने का प्रयास कर रहे हैं."
पुलिस ने पीछा कर बाइक समेत दबोचा
पुलिस टीम ने उनका पीछा किया तो वे गणेशपुरा इलाके में मोटरसाइकिल से भाग निकले. पुलिस द्वारा पीछा किया गया और शासकीय विद्यालय क्रमांक 2 के पास ब्लैक कलर की मोटरसाइकिल पर दो संदिग्ध युवक दिखाई दिए, जब पकड़कर पूछताछ की गई तो आरोपियों ने चोरी एवं स्नेचिंग की वारदात स्वीकार की. ये बदमाश जोगेंदर कुशवाह निवासी बड़ोखर एवं भूरा कुशवाह निवासी मिरघान दिमनी हैं. पुलिस ने दोनों आरोपियों के कब्जे से 2 सोने की चैन, 1 सोने का मंगल सूत्र, 1 सोने की चैन मय पेन्डल, चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की है.
ये खबरें भी पढ़ें... |