मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मुरैना जिले के विजयपुरा रेलवे फाटक के पास ट्रैक ट्रेन की चपेट में आने से 8 गायों की मौत, 2 गंभीर - morena cows hit by train

Morena cows died railway track : मुरैना जिले में रेलवे ट्रैक पर मृत गाएं मिलने से गौसेवकों में शोक की लहर फैल गई. ट्रैक पर 8 गाएं मरी पड़ी थीं और दो गाय गंभीर थीं. देर रात किसी ट्रेन की चपेट में आने से ये हादसा हुआ.

Morena cows died railway track
मुरैना जिले में ट्रैक ट्रेन की चपेट में आने से 8 गायों की मौत

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Mar 1, 2024, 3:43 PM IST

मुरैना।मुरैना जिले में गुरुवार देर रात किसी ट्रेन की की चपेट में आने से एक दर्जन गायों की मौत हो गई. दो गाय गंभीर रूप घायल हैं. घायल गौवंश को उपचार के लिए देवरी गौशाला भेजा गया है. ये हादसा बानमोर थाना क्षेत्र स्थित विजयपुरा रेलवे फाटक के पास हुआ. शुक्रवार सुबह सूचना मिलते ही जीआरपी स्टाफ दलबल के पास मौके पर पहुंचा. उन्होंने गौसेवक और ग्रामीणों की मदद से मृत गौवंश को दफनाया.

मृत गायों को जेसीबी से उठाकर दफनाया

शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे जीआरपी आरआई भोला शंकर जाट को सूचना मिली कि विजयपुरा रेलवे फाटक के पास एक दर्जन गायें मृत अवस्था में पड़ी हुई हैं. आरआई अपने साथ जीआरपी स्टाफ को लेकर मौके पर पहुंचे. रेलवे ट्रैक पर गाएं मृत अवस्था में पड़ी थीं. जीआरपी स्टाफ ने बारीकी से देखा तो पता चला कि 8 गायें मर चुकी थीं. दो गायों की सांसें चल रही थीं. जीआरपी ने गौसेवकों की मदद से तत्काल घायल गायों को वाहन में रखकर देवरी गौशाला भिजवाया. उसके बाद मृत गायों को एकत्र कर जेसीबी की मदद से जमीन के गड्ढा खोदकर दफन किया गया.

ये खबरें भी पढ़ें...

गाय पालने वाले केयर नहीं करते, सड़क पर छोड़ देते हैं

गायों की मौत किस ट्रेन की चपेट में आने से हुई, इसकी जानकारी ली जा रही है. आशंका है कि ये सभी गाएं किसी मालगाड़ी की चपेट में आई होंगी. इस घटना की सूचना पाते ही बड़ी संख्या में गौसेवक व हिंदू संगठन के लोग मौके पर पहुंचे. बता दें कि गाय पालने वाले लोग गौवंश की केयर नहीं करते. दूध दुहने के बाद गायों को सड़कों पर छोड़ दिया जाता है. अगर रेलवे ट्रैक पर गायें पहुंच गईं और अचानक कोई ट्रेन ट्रैक पर आ जाए तो हादसा रोकना लगभग असंभव सा हो जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details