ETV Bharat / state

मोहन यादव का मंत्रियों को ब्रह्मास्त्र, एक वरदान से पूरी करेंगे मध्य प्रदेश में कर्मचारियों की मुराद - MOHAN YADAV CABINET MEETING

मध्य प्रदेश के मंत्रियों को ट्रांसफर का अधिकार मिल गया है. महेश्वर में हुई कैबिनेट बैठक में सीएम ने इस बात की जानकारी दी.

MOHAN YADAV CABINET MEETING
मोहन यादव ने दिया तबादले का अधिकार (Mohan Yadav X Image)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 24, 2025, 9:59 PM IST

Updated : Jan 25, 2025, 6:59 AM IST

महेश्वर: मध्य प्रदेश के महेश्वर में शुक्रवार को मोहन यादव कैबिनेट की बैठक हुई. जहां कई अहम फैसलों पर कैबिनेट की मुहर लगी. शराबबंदी, विधवा महिलाओं को शादी करने पर 2 लाख रुपए देने सहित किसानों को भी बड़ी सौगात दी गई है. वहीं कैबिनेट की बैठक में ट्रांसफर को लेकर भी बड़ा निर्णय लिया गया है. मंत्रियों को ट्रांसफर का अधिकार दिया गया.

मंत्रियों को मिला ट्रांसफर का अधिकार

खंडवा जिले के महेश्वर में हुई कैबिनेट बैठक में यह फैसला लिया गया कि तबादला नीति बाद में लाई जाएगी, उससे पहले मंत्री अपने संबंधित विभाग में तबादले कर सकते हैं. हालांकि यह पावर मंत्रियों को विशेष परिस्थितियों के लिए दी गई है. सीएम मोहन यादव ने कहा है कि विशेष परिस्थितियों में मंत्री तबादला कर सकेंगे. इससे विभागों के काम विधिवत और बिना किसी रुकवाट के चलते रहेंगे.

Mohan Yadav Cabinet Meeting
महेश्वर में मोहन कैबिनेट की बैठक (ETV Bharat)

अधिकारियों में जागी उम्मीद

माना जा रहा है कि भले ही विशेष परिस्थितियों में ही सही इससे उन सरकारी अधिकारी और कर्मचारियों को उम्मीद जाग गई है, जो लंबे समय से अपने ट्रांसफर का इंतजार कर रहे थे. आपको बता दें मंत्री राज्य स्तर पर ही ट्रांसफर के फैसले कर सकेंगे, लेकिन जिला स्तर पर तबादले की छूट उन्हें नहीं मिली है. मई-जून में नई सामान्य तबादला नीति लाई जाएगी.

ग्लोबल इन्वेस्टर समिट की दी जानकारी

सीएम मोहन यादव ने फरवरी में होने वाले ग्लोबल इंवेस्टर समिट के बारे में भी जानकारी दी. बताया जा रहा है कि 24-25 फरवरी को भोपाल में ग्लोबल इंवेस्टर समिट होगा. जिसमें देश सहित विदेशों से भी कई निवेशक शिरकत करेंगे. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समिट का शुभारंभ करेंगे. बता दें देवी अहिल्या बाई की 300वीं जन्म जयंती के मौके पर यह बैठक महेश्वर में आयोजित की गई थी. बैठक से पहले सीएम मोहन यादव ने मंत्रियों के साथ नर्मदा आरती की. इसके बाद बैठक शुरू की गई.

महेश्वर: मध्य प्रदेश के महेश्वर में शुक्रवार को मोहन यादव कैबिनेट की बैठक हुई. जहां कई अहम फैसलों पर कैबिनेट की मुहर लगी. शराबबंदी, विधवा महिलाओं को शादी करने पर 2 लाख रुपए देने सहित किसानों को भी बड़ी सौगात दी गई है. वहीं कैबिनेट की बैठक में ट्रांसफर को लेकर भी बड़ा निर्णय लिया गया है. मंत्रियों को ट्रांसफर का अधिकार दिया गया.

मंत्रियों को मिला ट्रांसफर का अधिकार

खंडवा जिले के महेश्वर में हुई कैबिनेट बैठक में यह फैसला लिया गया कि तबादला नीति बाद में लाई जाएगी, उससे पहले मंत्री अपने संबंधित विभाग में तबादले कर सकते हैं. हालांकि यह पावर मंत्रियों को विशेष परिस्थितियों के लिए दी गई है. सीएम मोहन यादव ने कहा है कि विशेष परिस्थितियों में मंत्री तबादला कर सकेंगे. इससे विभागों के काम विधिवत और बिना किसी रुकवाट के चलते रहेंगे.

Mohan Yadav Cabinet Meeting
महेश्वर में मोहन कैबिनेट की बैठक (ETV Bharat)

अधिकारियों में जागी उम्मीद

माना जा रहा है कि भले ही विशेष परिस्थितियों में ही सही इससे उन सरकारी अधिकारी और कर्मचारियों को उम्मीद जाग गई है, जो लंबे समय से अपने ट्रांसफर का इंतजार कर रहे थे. आपको बता दें मंत्री राज्य स्तर पर ही ट्रांसफर के फैसले कर सकेंगे, लेकिन जिला स्तर पर तबादले की छूट उन्हें नहीं मिली है. मई-जून में नई सामान्य तबादला नीति लाई जाएगी.

ग्लोबल इन्वेस्टर समिट की दी जानकारी

सीएम मोहन यादव ने फरवरी में होने वाले ग्लोबल इंवेस्टर समिट के बारे में भी जानकारी दी. बताया जा रहा है कि 24-25 फरवरी को भोपाल में ग्लोबल इंवेस्टर समिट होगा. जिसमें देश सहित विदेशों से भी कई निवेशक शिरकत करेंगे. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समिट का शुभारंभ करेंगे. बता दें देवी अहिल्या बाई की 300वीं जन्म जयंती के मौके पर यह बैठक महेश्वर में आयोजित की गई थी. बैठक से पहले सीएम मोहन यादव ने मंत्रियों के साथ नर्मदा आरती की. इसके बाद बैठक शुरू की गई.

Last Updated : Jan 25, 2025, 6:59 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.