ETV Bharat / state

सागर में क्षत्राणियों ने चलाई राजपूताना तलवार, तलवारबाजी देख पूर्व मंत्री भी रह गए दंग - SAGAR KHASTRANIYA SWORDPLAY

बुंदेलखंड की क्षत्राणियों के करतब देख हैरान हो गए लोग, क्षत्रिय महासभा ने किया मातृशक्ति सम्मेलन का आयोजन.

SAGAR KHASTRANIYA SWORDPLAY
क्षत्रिय महासभा सागर मातृशक्ति सम्मेलन (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 25, 2025, 11:08 AM IST

Updated : Jan 25, 2025, 11:21 AM IST

सागर : क्षत्रिय महासभा सागर में बुंदेलखंड की क्षत्राणियों ने मौके को और खास बना दिया. पारम्परिक राजपूताना परिधान में आईं क्षत्राणियों ने जब तलवारबाजी के करतब दिखाए, तो लोग देखते रह गए. पेशेवर तलवारबाजों की तरह क्षत्राणियों ने फूर्ति और अदम्य साहस का ऐआ परिचय दिया कि पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह भी वाह..वाह करने लगे. बता दें कि मध्य प्रदेश के सागर जिले में क्षत्रिय महासभा द्वारा बुंदेलखंड मातृशक्ति सम्मेलन आयोजित किया गया.

समाज के उत्थान के लिए आगे आए मातृशक्ति

इस सम्मेलन का उद्देश्य राजपूत समाज की महिला शक्ति को एकजुट कर समाज के उत्थान के लिए संगठित और प्रोत्साहित करना था. सम्मेलन में क्षत्रिय महासभा की महिला विंग ने समाज के आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार करने के साथ भावी पीढ़ी को आगे बढ़ाने और सक्षम बनाने पर चर्चा की. मातृशक्ति सम्मेलन में क्षत्रिय समाज से जुड़ी कई हस्तियों ने शिरकत की. कार्यक्रम में पूर्व मंत्री भूपेन्द्र सिंह के अलावा पन्ना विधायक बृजेन्द्र सिंह, चित्रकूट विधायक सुरेन्द्र सिंह गहरवार और सिवनी मालवा विधायक विजयपाल सिंह भी मौजूद रहे.

क्षत्राणियों ने चलाई राजपूती तलवार (Etv Bharat)

अब पर्दा प्रथा की जरूरत नहीं, सत्ता में आगे आएं महिलाएं : भूपेंद्र सिंह

कार्यक्रम की शुरुआत में क्षत्रिय समाज की अनीता सिंह राजपूत व श्रद्धा हर्षवर्धन सिंह ने तलवारबाजी का हुनर दिखाकर अतिथियों को हैरान कर दिया. मौके पर मौजूद पूर्व गृहमंत्री भूपेन्द्र सिंह भी तलवारबाज क्षत्राणियों की तारीफ करते नहीं थके. उन्होंने अपने संबोधन में कहा, '' मुगलों से हमारी बहनों की सुरक्षा के लिए पर्दा प्रथा शुरू की गई थी लेकिन आज पर्दा जरूरी नहीं है. आज हमारी बहनें कदम से कदम मिलाकर आगे बढ़ रही हैं. समाज की बहनें ज्यादा से ज्यादा सत्ता में भागीदारी करें और देश व समाज की सेवा करें.''

Matra shakti sammelan sagar
मातृ शक्ति सम्मेलन में तलवारबाजी करतीं क्षत्राणी (Etv Bharat)

'हम अन्नपूर्णा, हम दुर्गा और हम ही काली'

क्षत्रिय महासभा सागर की महिला विंग की जिलाध्यक्ष प्रीति सिंह राजपूत ने कहा, '' शस्त्र, सत्य और शास्त्र का प्रतीक है. क्षत्राणी वो है, जिसमें मीरा सी भक्ति, भवानी सी शक्ति और कर्म क्षेत्र की कल्याणी है. हम अन्नपूर्णा, हम दुर्गा और हम ही काली हैं.'' उन्होंने कहा, '' हम हमेशा से समाज में सर्वोच्च रहे हैं, लेकिन कुछ समय से हमें पीछे धकेला जा रहा है. आज हम इसलिए एकत्रित हुए हैं, जिससे क्षत्रिय समाज, देश और बहनों का कल्याण कर सकें.''

bhupendra singh in khastriya sabha sagar
विशेष उपलब्धियों के लिए क्षत्राणियों का हुआ सम्मान (Etv Bharat)

विशेष उपलब्धियों के लिए किया गया सम्मान

बुंदेलखंड मातृशक्ति सम्मेलन में क्षेत्र में विशेष उपलब्धियां हासिल करने वाली युवतियों और महिलाओं को भी सम्मानित किया गया. इनमें कबड्डी कोच संगीता भदोरिया, शिक्षिका कमल सिंह, पत्रकार वंदना तोमर, समाजसेवी विनीता राजपूत, पूर्व जनपद अध्यक्ष वंदना राजपूत, पूर्व जनपद अध्यक्ष दिव्या सिंह, हाइस्कूल टाॅपर काजल राजपूत, गोल्ड मेडलिस्ट राजुल राजपूत, फैशन डिजाइनर शिविका बैस, सब इंस्पेक्टर सुभागी, शिक्षा विभाग की शशि राजपूत, क्रांति सिंह राजपूत और बामोरा सरपंच वैष्णवी ठाकुर को सम्मानित किया गया.

यह भी पढ़ें-

सागर : क्षत्रिय महासभा सागर में बुंदेलखंड की क्षत्राणियों ने मौके को और खास बना दिया. पारम्परिक राजपूताना परिधान में आईं क्षत्राणियों ने जब तलवारबाजी के करतब दिखाए, तो लोग देखते रह गए. पेशेवर तलवारबाजों की तरह क्षत्राणियों ने फूर्ति और अदम्य साहस का ऐआ परिचय दिया कि पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह भी वाह..वाह करने लगे. बता दें कि मध्य प्रदेश के सागर जिले में क्षत्रिय महासभा द्वारा बुंदेलखंड मातृशक्ति सम्मेलन आयोजित किया गया.

समाज के उत्थान के लिए आगे आए मातृशक्ति

इस सम्मेलन का उद्देश्य राजपूत समाज की महिला शक्ति को एकजुट कर समाज के उत्थान के लिए संगठित और प्रोत्साहित करना था. सम्मेलन में क्षत्रिय महासभा की महिला विंग ने समाज के आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार करने के साथ भावी पीढ़ी को आगे बढ़ाने और सक्षम बनाने पर चर्चा की. मातृशक्ति सम्मेलन में क्षत्रिय समाज से जुड़ी कई हस्तियों ने शिरकत की. कार्यक्रम में पूर्व मंत्री भूपेन्द्र सिंह के अलावा पन्ना विधायक बृजेन्द्र सिंह, चित्रकूट विधायक सुरेन्द्र सिंह गहरवार और सिवनी मालवा विधायक विजयपाल सिंह भी मौजूद रहे.

क्षत्राणियों ने चलाई राजपूती तलवार (Etv Bharat)

अब पर्दा प्रथा की जरूरत नहीं, सत्ता में आगे आएं महिलाएं : भूपेंद्र सिंह

कार्यक्रम की शुरुआत में क्षत्रिय समाज की अनीता सिंह राजपूत व श्रद्धा हर्षवर्धन सिंह ने तलवारबाजी का हुनर दिखाकर अतिथियों को हैरान कर दिया. मौके पर मौजूद पूर्व गृहमंत्री भूपेन्द्र सिंह भी तलवारबाज क्षत्राणियों की तारीफ करते नहीं थके. उन्होंने अपने संबोधन में कहा, '' मुगलों से हमारी बहनों की सुरक्षा के लिए पर्दा प्रथा शुरू की गई थी लेकिन आज पर्दा जरूरी नहीं है. आज हमारी बहनें कदम से कदम मिलाकर आगे बढ़ रही हैं. समाज की बहनें ज्यादा से ज्यादा सत्ता में भागीदारी करें और देश व समाज की सेवा करें.''

Matra shakti sammelan sagar
मातृ शक्ति सम्मेलन में तलवारबाजी करतीं क्षत्राणी (Etv Bharat)

'हम अन्नपूर्णा, हम दुर्गा और हम ही काली'

क्षत्रिय महासभा सागर की महिला विंग की जिलाध्यक्ष प्रीति सिंह राजपूत ने कहा, '' शस्त्र, सत्य और शास्त्र का प्रतीक है. क्षत्राणी वो है, जिसमें मीरा सी भक्ति, भवानी सी शक्ति और कर्म क्षेत्र की कल्याणी है. हम अन्नपूर्णा, हम दुर्गा और हम ही काली हैं.'' उन्होंने कहा, '' हम हमेशा से समाज में सर्वोच्च रहे हैं, लेकिन कुछ समय से हमें पीछे धकेला जा रहा है. आज हम इसलिए एकत्रित हुए हैं, जिससे क्षत्रिय समाज, देश और बहनों का कल्याण कर सकें.''

bhupendra singh in khastriya sabha sagar
विशेष उपलब्धियों के लिए क्षत्राणियों का हुआ सम्मान (Etv Bharat)

विशेष उपलब्धियों के लिए किया गया सम्मान

बुंदेलखंड मातृशक्ति सम्मेलन में क्षेत्र में विशेष उपलब्धियां हासिल करने वाली युवतियों और महिलाओं को भी सम्मानित किया गया. इनमें कबड्डी कोच संगीता भदोरिया, शिक्षिका कमल सिंह, पत्रकार वंदना तोमर, समाजसेवी विनीता राजपूत, पूर्व जनपद अध्यक्ष वंदना राजपूत, पूर्व जनपद अध्यक्ष दिव्या सिंह, हाइस्कूल टाॅपर काजल राजपूत, गोल्ड मेडलिस्ट राजुल राजपूत, फैशन डिजाइनर शिविका बैस, सब इंस्पेक्टर सुभागी, शिक्षा विभाग की शशि राजपूत, क्रांति सिंह राजपूत और बामोरा सरपंच वैष्णवी ठाकुर को सम्मानित किया गया.

यह भी पढ़ें-

Last Updated : Jan 25, 2025, 11:21 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.