मुरैना में पटवारी ने नामांतरण की रिश्वत में किसान को दिया डिस्काउंट ऑफर, फिर भी फंस गया - Morena lokayukt raid - MORENA LOKAYUKT RAID
मुरैना में एक पटवारी फिर लोकायुक्त के जाल में फंस गया. किसान से रिश्वत लेकर पटवारी जाने लगा कि अचानक लोकायुक्त की टीम ने उसे दबोच लिया. पटवारी से रिश्वत के 10 हजार रुपये बरामद किए गए हैं.
मुरैना में रिश्वत लेते पटवारी को दबोचा (ETV BHARAT)
मुरैना।नामांतरण के लिए किसान से 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते जौरा तहसील के स्यारू हल्का के पटवारी सुजान सिंह गुर्जर को लोकायुक्त ग्वालियर की टीम ने शुक्रवार को छैरा में रंगेहाथ पकड़ लिया. इसके बाद लोकायुक्त टीम पटवारी सुजान सिंह को लेकर जौरा थाने पहुंचीं और आगे की कार्रवाई की गई. बता दें कि किसानों से रिश्वत लेने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं.
ग्वालियर लोकायुक्त के डीएसपी राघवेंद्र सिंह तोमर (ETV BHARAT)
नामांतरण के लिए मांगी 20 हजार रिश्वत
ग्वालियर लोकायुक्त के डीएसपी राघवेंद्र सिंह तोमर ने बताया "मुरैना जिले की जौरा तहसील के पटवारी हल्का नंबर-33 स्यारू के पटवारी सुजान सिंह गुर्जर ने काश्तकार रघुवीर सिंह निवासी स्यारू से उसकी कृषि भूमि के नामांतरण एवं इंद्राज दुरुस्ती कार्य कराने के एवज में 20 हजार रुपये रिश्वत की मांग की. काश्तकार रघुवीर सिंह ने इसकी शिकायत लोकायुक्त कार्यालय ग्वालियर में की. फोन टेपिंग की कार्रवाई के बाद 19 जुलाई शुक्रवार को रिश्वत की रकम 20 हजार में से 10 हजार रुपये दिया जाना तय हुआ."
लोकायुक्त टीम द्वारा की गई प्लानिंग के अनुसार रघुवीर 10 हजार रुपये देने शुक्रवार को छैरा पहुंचा था. रघुवीर को पटवारी सुजान सिंह गुर्जर छैरा में एमएस रोड स्थित शिखा किराना स्टोर के सामने खड़ा मिला. रघुवीर ने उसे रिश्वत के 10 हजार रूपये दिए. इस दौरान पटवारी सुजान सिंह वहां से जाने लगा, तभी लोकायुक्त टीम ने उसे दबोच लिया, जिसके बाद टीम उसे अपने साथ जौरा थाने लेकर पहुंचीं. पानी से पटवारी सुजान सिंह के हाथ धुलवाए गए तो रंग ने सारी सच्चाई उगल दी. कार्रवाई करने वाली टीम में डीएसपी राघवेन्द्र सिंह तोमर, इंस्पेक्टर रानीलता नामदेव, बृजमोहन नरवरिया, अंजली शर्मा सहित अन्य 15 अधिकारी और कर्मचारी शामिल रहे.