मुरैना।मुरैना शहर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. कंषाना गली में बच्चों को पढ़ा रहे मैथमेटिक्स के शिक्षक को पूर्व छात्र ने कोचिंग के अंदर अपने दो अन्य साथियों के साथ डंडे से जमकर पीटा और जान से मारने की धमकी दी. मारपीट की घटना कोचिंग में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई. शिक्षक की शिकायत पर पुलिस ने छात्र और उसके दो साथियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है.
कोचिंग में घुसकर टीचर की पिटाई
आधुनिक युग में अब शिष्य गुरु का कोई महत्व शेष नहीं बचा है. गलत संगत या बिगड़े शहजादे अब शिक्षक को गाली गलौज कर मारपीट करने से नहीं चूक रहे हैं. शुक्रवार की शाम मुरैना शहर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले दत्तपुरा इलाके की कंषाना गली में मैथमेटिक्स की कोचिंग करने वाले शिक्षक कोचिंग सेंटर पर बच्चों को पढ़ा रहे थे. तभी एक पूर्व छात्र आदित्य उपाध्याय निवासी रामनगर मुरैना अपने दो अन्य साथियों के साथ आया और कोचिंग से शिक्षक को बाहर खींचने लगा. इस दौरान शिक्षक ने डंडा उठाया तो आरोपियों ने डंडा छीनकर शिक्षक के साथ मारपीट कर दी. साथ ही जान से मारने की धमकी दी.
घटना सीसीटीवी में कैद, केस दर्ज
लोगों के एकत्रित होने पर आरोपी मौके से भाग निकले. शिक्षक के साथ मारपीट की घटना कोचिंग में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई. पीड़ित शिक्षक ने कोतवाली थाने पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज पुलिस को सौंप दिए हैं. पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है. इस मामले में कोतवाली थाना प्रभारी अलोक सिंह परिहार का कहना है कि ''कोचिंग सेंटर पर छात्रों द्वारा शिक्षक की मारपीट की गई है. शिक्षक की शिकायत और CCTV फुटेज के आधार पर 3 लोगों पर मामला दर्ज कर लिया है. उनको जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा.''
Also Read: |