ETV Bharat / state

ला नीना का बर्फीला झोंका ठंड करेगा चौगुना, IMD का खतरे वाला बेल, सावधान रहे राज्य - MP WEATHER UPDATE

ला नीना मध्य प्रदेश में कड़ाके की ठंड लेकर आएगा. हिल स्टेशन पचमढ़ी में न्यूनतम तापमान माइनस में पहुंच सकता है. पढ़िए मौसम का हाल.

La Nina Cold Warning
ला नीना से मध्य प्रदेश में होगी कड़ाके की ठंड (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 3, 2025, 2:55 PM IST

Updated : Jan 3, 2025, 3:02 PM IST

भोपाल: मध्यप्रदेश में बीते 3-4 दिन से कड़कड़ाती ठंड और शीत लहर का दौर जारी है. प्रदेश के अधिकतर जिलों में कोहरे की स्थिति बनी हुई है. इसका मुख्य कारण बीते एक सप्ताह से पहाड़ों में जारी बर्फबारी है. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि, आने वाले दिनों में मध्यप्रदेश में और ठंड बढ़ेगी. पश्चिमी विक्षोभ के ला नीना के संपर्क में आते ही मध्यप्रदेश में भीषण ठंड पड़ेगी. हिल स्टेशन पचमढ़ी समेत कुछ स्थानों पर पर न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे माइनस में पहुंच सकता है. वैज्ञानिकों का कहना है कि ला नीना के कारण मध्यप्रदेश में ठंड का असर अधिक दिनों तक रहने की संभावना है.

रात में अभी और गिरेगा पारा
मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि, उत्तर भारत के पहाड़ी इलाकों में ला नीना का असर एक सप्ताह पहले शुरु हुआ था. जिसके कारण काश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में जमकर बर्फबारी हो रही है. उत्तर भारत से होकर ठंड हवाएं मध्यप्रदेश की ओर आ रही हैं. जिससे प्रदेश के विभिन्न जिलों में दिन और रात के न्यूनतम तापमान में गिरावट हो रही है. मौसम वैज्ञानिकों ने चेतावनी दी है कि आने वाले 3 से 4 दिनों में दिन का तापमान तो बढ़ेगा, लेकिन रात के न्यूनतम तापमान में तेजी से गिरावट होगी. कुछ जिलों में बारिश के साथ ओले भी गिर सकते हैं.

IMD FORECAST MADHYA PRADESH
भोपाल सहित पूरे प्रदेश में ठंड का अलर्ट (ETV Bharat)

खेती के लिए फायदेमंद होगा ला नीना
ला नीना का असर भले ही उत्तर भारत के हिमालयीन क्षेत्रों में देखने को मिलेगा, लेकिन इससे मध्यप्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ने वाली है. हालांकि ला नीना का असर पर्यावरण और खेती के लिए फायदेमंद होगा. मौसम वैज्ञानिक डॉ. अजय शुक्ला ने बताया कि, ''ला नीना के कारण उत्तर भारत में इस बार भीषण बर्फबारी हो सकती है. इससे उत्तरी हवाएं मौसम में ठंडक लेकर आएंगी. वैसे ठंड का असर 15 फरवरी तक रहता है, लेकिन इस बार ला नीना के सक्रिय होने से मार्च के शुरुआती हफ्ते में भी ठंड का असर बना रहेगा.'' शुक्ला ने कहा कि, ''मध्यप्रदेश में तेज ठंड जनवरी में करीब 20 दिन पड़ेगी. वहीं फरवरी में भी 15 दिन तेज ठंड पड़ने की संभावना है.''

IMD FORECAST MADHYA PRADESH
मौसम विभाग की बड़ी चेतावनी (ETV Bharat)

एक ही रात में 7.6 डिग्री लुढ़का पारा
नए साल शुरु होते ही प्रदेश में ठंड का असर और बढ़ने लगा है. गुरुवार-शुक्रवार की रात पचमढ़ी में तो एक ही रात में पारा 7.6 डिग्री लुढ़क कर 3.4 डिग्री सेल्सियस पर आ गया. रीवा, रायसेन, मंडला, नौगांव, राजगढ़, खजुराहो, उमरिया, गुना में पारा 7 डिग्री के नीचे रहा. वहीं भोपाल में सबसे कम 6.8 डिग्री, जबलपुर में 7 डिग्री, ग्वालियर में 7.6 डिग्री, उज्जैन में 9 डिग्री और इंदौर में 9.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

शुक्रवार सुबह प्रदेश के 40 जिलों में कोहरा छाया रहा. भोपाल और उज्जैन में कोहरा इतना घना था कि सुबह 8.30 बजे तक 50 मीटर के बाद कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा था. वहीं नर्मदापुरम में 200 से 500 मीटर, रायसेन, खजुराहो-नौगांव में 500 से 1000 मीटर और इंदौर, मंडला-रीवा में 1 हजार मीटर विजिबिलिटी रही.

अगले दो दिनों तक ऐसा रहेगा मौसम
4 जनवरी - भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर, नीमच, मंदसौर, श्योपुर, मुरैना, भिंड, दतिया, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, राजगढ़, विदिशा, सीहोर, रायसेन, सागर, नरसिंहपुर, दमोह, निवाड़ी, टीकमगढ़, पन्ना, कटनी, सतना, मैहर, सीधी, मऊगंज, सिंगरौली और रीवा में घना कोहरा रहेगा.

5 जनवरी - भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर, नीमच, मंदसौर, श्योपुर, मुरैना, भिंड, दतिया, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, राजगढ़, विदिशा, सीहोर, रायसेन, सागर, नरसिंहपुर, दमोह, निवाड़ी, टीकमगढ़, पन्ना, कटनी, सतना, मैहर, सीधी, मऊगंज, सिंगरौली और रीवा में घना कोहरा छाया रहेगा.

भोपाल: मध्यप्रदेश में बीते 3-4 दिन से कड़कड़ाती ठंड और शीत लहर का दौर जारी है. प्रदेश के अधिकतर जिलों में कोहरे की स्थिति बनी हुई है. इसका मुख्य कारण बीते एक सप्ताह से पहाड़ों में जारी बर्फबारी है. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि, आने वाले दिनों में मध्यप्रदेश में और ठंड बढ़ेगी. पश्चिमी विक्षोभ के ला नीना के संपर्क में आते ही मध्यप्रदेश में भीषण ठंड पड़ेगी. हिल स्टेशन पचमढ़ी समेत कुछ स्थानों पर पर न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे माइनस में पहुंच सकता है. वैज्ञानिकों का कहना है कि ला नीना के कारण मध्यप्रदेश में ठंड का असर अधिक दिनों तक रहने की संभावना है.

रात में अभी और गिरेगा पारा
मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि, उत्तर भारत के पहाड़ी इलाकों में ला नीना का असर एक सप्ताह पहले शुरु हुआ था. जिसके कारण काश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में जमकर बर्फबारी हो रही है. उत्तर भारत से होकर ठंड हवाएं मध्यप्रदेश की ओर आ रही हैं. जिससे प्रदेश के विभिन्न जिलों में दिन और रात के न्यूनतम तापमान में गिरावट हो रही है. मौसम वैज्ञानिकों ने चेतावनी दी है कि आने वाले 3 से 4 दिनों में दिन का तापमान तो बढ़ेगा, लेकिन रात के न्यूनतम तापमान में तेजी से गिरावट होगी. कुछ जिलों में बारिश के साथ ओले भी गिर सकते हैं.

IMD FORECAST MADHYA PRADESH
भोपाल सहित पूरे प्रदेश में ठंड का अलर्ट (ETV Bharat)

खेती के लिए फायदेमंद होगा ला नीना
ला नीना का असर भले ही उत्तर भारत के हिमालयीन क्षेत्रों में देखने को मिलेगा, लेकिन इससे मध्यप्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ने वाली है. हालांकि ला नीना का असर पर्यावरण और खेती के लिए फायदेमंद होगा. मौसम वैज्ञानिक डॉ. अजय शुक्ला ने बताया कि, ''ला नीना के कारण उत्तर भारत में इस बार भीषण बर्फबारी हो सकती है. इससे उत्तरी हवाएं मौसम में ठंडक लेकर आएंगी. वैसे ठंड का असर 15 फरवरी तक रहता है, लेकिन इस बार ला नीना के सक्रिय होने से मार्च के शुरुआती हफ्ते में भी ठंड का असर बना रहेगा.'' शुक्ला ने कहा कि, ''मध्यप्रदेश में तेज ठंड जनवरी में करीब 20 दिन पड़ेगी. वहीं फरवरी में भी 15 दिन तेज ठंड पड़ने की संभावना है.''

IMD FORECAST MADHYA PRADESH
मौसम विभाग की बड़ी चेतावनी (ETV Bharat)

एक ही रात में 7.6 डिग्री लुढ़का पारा
नए साल शुरु होते ही प्रदेश में ठंड का असर और बढ़ने लगा है. गुरुवार-शुक्रवार की रात पचमढ़ी में तो एक ही रात में पारा 7.6 डिग्री लुढ़क कर 3.4 डिग्री सेल्सियस पर आ गया. रीवा, रायसेन, मंडला, नौगांव, राजगढ़, खजुराहो, उमरिया, गुना में पारा 7 डिग्री के नीचे रहा. वहीं भोपाल में सबसे कम 6.8 डिग्री, जबलपुर में 7 डिग्री, ग्वालियर में 7.6 डिग्री, उज्जैन में 9 डिग्री और इंदौर में 9.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

शुक्रवार सुबह प्रदेश के 40 जिलों में कोहरा छाया रहा. भोपाल और उज्जैन में कोहरा इतना घना था कि सुबह 8.30 बजे तक 50 मीटर के बाद कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा था. वहीं नर्मदापुरम में 200 से 500 मीटर, रायसेन, खजुराहो-नौगांव में 500 से 1000 मीटर और इंदौर, मंडला-रीवा में 1 हजार मीटर विजिबिलिटी रही.

अगले दो दिनों तक ऐसा रहेगा मौसम
4 जनवरी - भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर, नीमच, मंदसौर, श्योपुर, मुरैना, भिंड, दतिया, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, राजगढ़, विदिशा, सीहोर, रायसेन, सागर, नरसिंहपुर, दमोह, निवाड़ी, टीकमगढ़, पन्ना, कटनी, सतना, मैहर, सीधी, मऊगंज, सिंगरौली और रीवा में घना कोहरा रहेगा.

5 जनवरी - भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर, नीमच, मंदसौर, श्योपुर, मुरैना, भिंड, दतिया, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, राजगढ़, विदिशा, सीहोर, रायसेन, सागर, नरसिंहपुर, दमोह, निवाड़ी, टीकमगढ़, पन्ना, कटनी, सतना, मैहर, सीधी, मऊगंज, सिंगरौली और रीवा में घना कोहरा छाया रहेगा.

Last Updated : Jan 3, 2025, 3:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.