सागर: शिक्षक को समाज में आइना माना जाता है. लेकिन कुछ शिक्षक इस पद को बदनाम भी करते हैं. ऐसा ही एक मामला सागर जिले के रहली थाना के एक गांव से आया है. सरकारी स्कूल के एक शिक्षक ने 31 दिसंबर की शाम को स्कूल की छात्रा का हाथ पकड़ लिया. शिक्षक की इस हरकत पर लड़की चिल्लाने लगी, तो उसके चाचा दौडते हुए आए. चाचा को देखकर शिक्षक भाग गया. छात्रा ने रहली थाने में अपने चाचा के साथ पहुंचकर शिकायत दर्ज करायी. पुलिस ने पास्को एक्ट सहित कई गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है. फिलहाल आरोपी शिक्षक पुलिस की गिरफ्त से दूर है.
छात्रा के चिल्लाने पर मौके से भागा शिक्षक
घटना 31 दिसंबर शाम करीब साढे़ 6 बजे की है. 12वीं की कक्षा की छात्रा अपने घर के नजदीक एक दुकान से नमकीन लेकर लौट रही थी. इसी दौरान प्राथमिक शाला रेंगुवा में पदस्थ शिक्षक हरेन्द्र सिंह ठाकुर ने जबरन छात्रा का हाथ पकड लिया और अपने साथ चलने को कहा. शिक्षक की इस हरकत पर छात्रा चिल्लाने लगी. शोर होते देखकर शिक्षक मौके से गायब हो गया. छात्रा ने अपने चाचा को आपबीती बतायी. इसके बाद परिजन उसे थाने लेकर पहुंचे और शिक्षक के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी.
- बैतूल के घोड़ाडोंगरी में रिश्ते शर्मसार, युवती के गर्भवती होने पर दुष्कर्म का खुलासा
- ब्रेकअप से दुखी नाबालिग लड़की, बॉयफ्रेंड के दोस्त ने दिया झांसा, सामूहिक दुष्कर्म
ग्रामीणों ने शिक्षक पर लगाए कई आरोप
ग्रामीणों का कहना है कि आरोपी शिक्षक की हरकतों के बारे में कई बार शिकायतें मिली हैं. शिक्षक पर पहले भी कई तरह के आरोप लग चुके हैं. इस मामले में रहली थाना प्रभारी अनिल तिवारी का कहना है "छात्रा अपने चाचा के साथ रिपोर्ट दर्ज कराने आयी थी. शिक्षक के खिलाफ मामला दर्ज किया है. फिलहाल शिक्षक फरार है, पुलिस जल्द ही आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार करेगी."