ETV Bharat / state

बिजली विभाग ने बीजेपी ऑफिस का उड़ाया फ्यूज, देखते रह गए कार्यकर्ता - SHAHDOL BJP OFFICE BILL PENDING

शहडोल में आम आदमी तो छोड़िए बीजेपी जिला कार्यालय की बिजली काट दी गई. हजारों रुपए हो गया था बिल.

SHAHDOL BJP OFFICE BILL PENDING
बीजेपी कार्यालय ने नहीं भरा हजारों का बिल (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 21, 2025, 4:24 PM IST

Updated : Feb 21, 2025, 5:50 PM IST

शहडोल: मध्य प्रदेश में बिजली विभाग इन दिनों बकाया बिजली बिलों के भुगतान के लिए सख्त है. इसका एक नजारा तब देखने को मिला, जब मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार होने के बाद भी अपनी ही सरकार में बिजली बिल का समय से भुगतान न करने पर विभाग ने शहडोल भाजपा कार्यालय की ही बिजली काट दी.

जब भाजपा कार्यालय की कट गई बिजली

पूरा मामला शहडोल जिले के जिला भाजपा कार्यालय का है. जहां शहडोल बीजेपी कार्यालय का बिजली बिल बहुत ज्यादा हो गया था. लंबे समय से उसका भुगतान नहीं किया गया था. जिसके बाद भाजपा जिला कार्यालय की बिजली ही काट दी गई. बताया जा रहा है कि भाजपा कार्यालय का कई माह से बिल बकाया था. जिस समय कार्यालय की बिजली काटी गई. उस समय भाजपा की कोई बैठक भी चल रही थी. बिजली कटने की वजह से वो बैठक भी पूरी नहीं हो सकी.

बिजली विभाग ने काटी बीजेपी कार्यालय की लाइट (ETV Bharat)

कितना बिजली बिल बकाया

बिजली काटने को लेकर एमपीईबी के जूनियर इंजीनियर रंजीत खैरवार बताते हैं कि "भाजपा कार्यालय का बिजली बिल 59 हजार के करीब हो गया था. जिसकी वजह से वहां स्मार्ट मीटर लगे हुए हैं और ऑनलाइन होने की वजह से कनेक्शन कट गया. आखिर कितने महीने का ये बिजली बिल है. इसे लेकर उन्होंने कहा कि रिकॉर्ड देखकर ही बता पाएंगे, लेकिन उनका टोटल 59 हजार बिजली बिल बकाया था, इस वजह से कनेक्शन काटा गया.

Shahdol BJP Office Electricity Cut off
शहडोल बीजेपी कार्यालय ने नहीं भरा बिजली बिल (ETV Bharat)

पहले भी कनेक्शन काटा गया था. जब उन्होंने पैसे नहीं जमा किया था, अब इधर फिर से ये बढ़कर 59 हजार के करीब पहुंच गया है. जिस वजह से फिर से कनेक्शन काट दिया गया है.

बिल जमा करते ही फिर लाइट आई

दरअसल, इन दिनो शहडोल जिले के शहरी मुख्यालयों में स्मार्ट मीटर लगे हुए हैं. जिसमें बिजली बिल जमा न होने पर वहीं से लाइट काट दी जाती है. फिर बिल जमा होते ही तुरंत लाइट ऑन भी कर दी जाती है. शहडोल भाजपा कार्यालय की बिजली कटने के बाद बिजली बिल जमा की गई. जिसके बाद तुरंत ही वहां लाइट आ भी गई है.

शहडोल: मध्य प्रदेश में बिजली विभाग इन दिनों बकाया बिजली बिलों के भुगतान के लिए सख्त है. इसका एक नजारा तब देखने को मिला, जब मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार होने के बाद भी अपनी ही सरकार में बिजली बिल का समय से भुगतान न करने पर विभाग ने शहडोल भाजपा कार्यालय की ही बिजली काट दी.

जब भाजपा कार्यालय की कट गई बिजली

पूरा मामला शहडोल जिले के जिला भाजपा कार्यालय का है. जहां शहडोल बीजेपी कार्यालय का बिजली बिल बहुत ज्यादा हो गया था. लंबे समय से उसका भुगतान नहीं किया गया था. जिसके बाद भाजपा जिला कार्यालय की बिजली ही काट दी गई. बताया जा रहा है कि भाजपा कार्यालय का कई माह से बिल बकाया था. जिस समय कार्यालय की बिजली काटी गई. उस समय भाजपा की कोई बैठक भी चल रही थी. बिजली कटने की वजह से वो बैठक भी पूरी नहीं हो सकी.

बिजली विभाग ने काटी बीजेपी कार्यालय की लाइट (ETV Bharat)

कितना बिजली बिल बकाया

बिजली काटने को लेकर एमपीईबी के जूनियर इंजीनियर रंजीत खैरवार बताते हैं कि "भाजपा कार्यालय का बिजली बिल 59 हजार के करीब हो गया था. जिसकी वजह से वहां स्मार्ट मीटर लगे हुए हैं और ऑनलाइन होने की वजह से कनेक्शन कट गया. आखिर कितने महीने का ये बिजली बिल है. इसे लेकर उन्होंने कहा कि रिकॉर्ड देखकर ही बता पाएंगे, लेकिन उनका टोटल 59 हजार बिजली बिल बकाया था, इस वजह से कनेक्शन काटा गया.

Shahdol BJP Office Electricity Cut off
शहडोल बीजेपी कार्यालय ने नहीं भरा बिजली बिल (ETV Bharat)

पहले भी कनेक्शन काटा गया था. जब उन्होंने पैसे नहीं जमा किया था, अब इधर फिर से ये बढ़कर 59 हजार के करीब पहुंच गया है. जिस वजह से फिर से कनेक्शन काट दिया गया है.

बिल जमा करते ही फिर लाइट आई

दरअसल, इन दिनो शहडोल जिले के शहरी मुख्यालयों में स्मार्ट मीटर लगे हुए हैं. जिसमें बिजली बिल जमा न होने पर वहीं से लाइट काट दी जाती है. फिर बिल जमा होते ही तुरंत लाइट ऑन भी कर दी जाती है. शहडोल भाजपा कार्यालय की बिजली कटने के बाद बिजली बिल जमा की गई. जिसके बाद तुरंत ही वहां लाइट आ भी गई है.

Last Updated : Feb 21, 2025, 5:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.