ETV Bharat / state

गला घोंटकर हत्या, तालाब में फेंका शव, फिर बाहर निकाल प्रेमिका को कब्रिस्तान में दफनाया - DATIA POLICE SOLVED MURDER CASE

दतिया पुलिस ने युवती की मौत का किया खुलासा. शादी का दवाब बनाने से गुस्साए प्रेमी ने गला घोटकर उसकी हत्या कर दी थी.

DATIA LOVER KILLED GIRLFRIEND
प्रेमी ने की प्रेमिका की हत्या (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 22, 2025, 8:47 AM IST

दतिया: दतिया में युवती की मौत मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. आरोपी कोई और नहीं बल्कि मृतका का प्रेमी निकला. आरोप है कि प्रेमिका शादी का दबाव बना रही थी. इसको लेकर दोनों में बढ़ी अनबन के बीच प्रेमी ने प्रेमिका की पहले गला दबाकर हत्या की फिर शव को गांव के तलाब में फेंका. फिर बाद में राज दफन करने के लिए शव को तलाब से बाहर निकाल कर पास में स्थित एक कब्रिस्तान में दफना दिया.

घर से निकली युवती वापस नहीं लौटी
एएसपी दतिया सुनील शिवहरे ने बताया कि, ''घटना भगुवापुरा थाना क्षेत्र के गांव भगुवापुरा की है. पुलिस ने आरोपी प्रेमी शंकर राजपूत को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही है. जिसमें उसने कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. 13 फरवरी की दोपहर 3 बजे युवती अपनी मां से गांव में ब्लाउज लेने जाने की बात कहकर घर से निकली थी. आधे घंटे बाद मां के फोन करने पर उसने घर के पास होने और जल्द घर लौटने की बात कही. लेकिन वह घर वापस नहीं लौटी. परिजन ने आसपास और रिश्तेदारों के यहां तलाश किया, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. जांच में युवती के मोबाइल की कॉल डिटेल्स निकाली गई.''

परिजन ने युवक पर जताया संदेह
परिवार के बयान के अनुसार, गांव का युवक शंकर राजपूत युवती से फोन पर बात करता था और शादी करना चाहता था. परिवार ने शादी से मना कर दिया था. परिजन ने उस युवक पर अपहरण करने का संदेह जताया था. पुलिस ने 15 फरवरी को संदेही युवक पर अपहरण का मामला दर्ज कर युवती की तलाश शुरू कर दी थी. जांच के दौरान पुलिस ने घटनास्थल का नक्शा बनाया और लापता युवती के मोबाइल नंबरों की सीडीआर प्राप्त की.

एएसपी दतिया सुनील शिवहरे ने बताया, ''पीड़िता के परिजन और गवाहों के बयान दर्ज किए गए थे. मोबाइल नंबरों की सीडीआर में पुलिस को पता चला था कि, युवती की लास्ट बार बात गांव के शंकर राजपूत से हुई थी. बयानों में भी पता चला था कि युवती का गांव के शंकर राजपूत से फोन पर संपर्क था. दोनों शादी करना चाहते थे, लेकिन परिवार ने मना कर दिया था.''

पहले गला दबाया फिर नदी में फेंका, बाद में दफनाया
इसी बीच पुलिस ने 21 फरवरी को आरोपी शंकर राजपूत (32) को हिरासत में लिया तो आरोपी ने पुलिस की पूछताछ में चौंकाने वाला खुलासा किया. आरोपी ने बताया कि, वह पहले से शादीशुदा है और उसकी पत्नी करीब 3 साल पहले उसे छोड़कर चली गई है. मृतक युवती से उसकी मुलाकात करीब दो साल पहले हुई थी. युवती उस पर शादी करने का दबाव बना रही थी. शादी के लिए न तो वह तैयार था और न ही युवती के परिजन. 13 फरवरी को युवती उससे मिलने पहुंची तो उसने शादी के लिए दबाव बनाया.

शादी के बहाने लेकर आया घर
इसके बाद उसने तत्काल प्लान बनाया और शादी का बादा कर वह युवती को अपने साथ घर लेकर पहुंचा. जहां उसने आगोश में आकर युवती की दुपट्टे से गला दबाकर हत्या कर दी. इसके बाद उसने गांव के ही तलाब में रात के समय शव को फेंक दिया. अगले दिन 14 फरवरी को वह तलाब पहुंचा तो उसको डर था कि, शव से अगर बदबू आने लगी तो खुलासा हो जाएगा. फिर उसने दूसरा प्लान बनाया, जिसमें उसने 14 फरवरी को ही दोपहर के समय शव को बाहर निकाला और पास में ही स्थित कब्रिस्तान में शव को दफना दिया. हैरान करने वाली बात यह कि, जिस जगह शव को आरोपी ने दफनाया है उस जगह पहले से ही किसी की कब्र बनी हुई थी.

दतिया: दतिया में युवती की मौत मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. आरोपी कोई और नहीं बल्कि मृतका का प्रेमी निकला. आरोप है कि प्रेमिका शादी का दबाव बना रही थी. इसको लेकर दोनों में बढ़ी अनबन के बीच प्रेमी ने प्रेमिका की पहले गला दबाकर हत्या की फिर शव को गांव के तलाब में फेंका. फिर बाद में राज दफन करने के लिए शव को तलाब से बाहर निकाल कर पास में स्थित एक कब्रिस्तान में दफना दिया.

घर से निकली युवती वापस नहीं लौटी
एएसपी दतिया सुनील शिवहरे ने बताया कि, ''घटना भगुवापुरा थाना क्षेत्र के गांव भगुवापुरा की है. पुलिस ने आरोपी प्रेमी शंकर राजपूत को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही है. जिसमें उसने कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. 13 फरवरी की दोपहर 3 बजे युवती अपनी मां से गांव में ब्लाउज लेने जाने की बात कहकर घर से निकली थी. आधे घंटे बाद मां के फोन करने पर उसने घर के पास होने और जल्द घर लौटने की बात कही. लेकिन वह घर वापस नहीं लौटी. परिजन ने आसपास और रिश्तेदारों के यहां तलाश किया, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. जांच में युवती के मोबाइल की कॉल डिटेल्स निकाली गई.''

परिजन ने युवक पर जताया संदेह
परिवार के बयान के अनुसार, गांव का युवक शंकर राजपूत युवती से फोन पर बात करता था और शादी करना चाहता था. परिवार ने शादी से मना कर दिया था. परिजन ने उस युवक पर अपहरण करने का संदेह जताया था. पुलिस ने 15 फरवरी को संदेही युवक पर अपहरण का मामला दर्ज कर युवती की तलाश शुरू कर दी थी. जांच के दौरान पुलिस ने घटनास्थल का नक्शा बनाया और लापता युवती के मोबाइल नंबरों की सीडीआर प्राप्त की.

एएसपी दतिया सुनील शिवहरे ने बताया, ''पीड़िता के परिजन और गवाहों के बयान दर्ज किए गए थे. मोबाइल नंबरों की सीडीआर में पुलिस को पता चला था कि, युवती की लास्ट बार बात गांव के शंकर राजपूत से हुई थी. बयानों में भी पता चला था कि युवती का गांव के शंकर राजपूत से फोन पर संपर्क था. दोनों शादी करना चाहते थे, लेकिन परिवार ने मना कर दिया था.''

पहले गला दबाया फिर नदी में फेंका, बाद में दफनाया
इसी बीच पुलिस ने 21 फरवरी को आरोपी शंकर राजपूत (32) को हिरासत में लिया तो आरोपी ने पुलिस की पूछताछ में चौंकाने वाला खुलासा किया. आरोपी ने बताया कि, वह पहले से शादीशुदा है और उसकी पत्नी करीब 3 साल पहले उसे छोड़कर चली गई है. मृतक युवती से उसकी मुलाकात करीब दो साल पहले हुई थी. युवती उस पर शादी करने का दबाव बना रही थी. शादी के लिए न तो वह तैयार था और न ही युवती के परिजन. 13 फरवरी को युवती उससे मिलने पहुंची तो उसने शादी के लिए दबाव बनाया.

शादी के बहाने लेकर आया घर
इसके बाद उसने तत्काल प्लान बनाया और शादी का बादा कर वह युवती को अपने साथ घर लेकर पहुंचा. जहां उसने आगोश में आकर युवती की दुपट्टे से गला दबाकर हत्या कर दी. इसके बाद उसने गांव के ही तलाब में रात के समय शव को फेंक दिया. अगले दिन 14 फरवरी को वह तलाब पहुंचा तो उसको डर था कि, शव से अगर बदबू आने लगी तो खुलासा हो जाएगा. फिर उसने दूसरा प्लान बनाया, जिसमें उसने 14 फरवरी को ही दोपहर के समय शव को बाहर निकाला और पास में ही स्थित कब्रिस्तान में शव को दफना दिया. हैरान करने वाली बात यह कि, जिस जगह शव को आरोपी ने दफनाया है उस जगह पहले से ही किसी की कब्र बनी हुई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.