सतना: जिले की धार्मिक नगरी चित्रकूट में पुलिस पर हमले का मामला सामने आया है. आरोपी समय सीमा से बाहर डीजे बजाकर नए साल की पार्टी कर रहे थे. तभी पुलिस ने वहां पहुंचकर लोगों को डीजे बजाने से मना किया, जिसके बाद पार्टी कर रहे लोग हमलावर हो गए और पुलिसकर्मी पर लाठी, डंडे और पत्थरों से हमला कर दिया. इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है.
छात्र की शिकायत पर पहुंची थी पुलिस
यह मामला चित्रकूट थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 7 का है. यहां एक स्कूली छात्र ने 100 डायल कर पड़ोसी के यहां देर रात तक डीजे बजने की शिकायत पुलिस से की थी, जिसमें कहा था कि पड़ोस में नए साल की पार्टी में फुल वॉल्यूम में डीजे बज रहा है, इससे मुझे पढ़ने में दिक्कत हो रही है. शिकायत मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची थी.
- छतरपुर में तड़तड़ाई गोलियां, पुलिस पर हमला कर सरकारी गोली से जान बचाकर भागा आरोपी
- मध्य प्रदेश में थाने और सरकारी दफ्तरों के धार्मिक स्थलों को लेकर बड़ी बहस, कई संगठनों ने लिखे पत्र
पुलिसकर्मी पर बरसाए डंडे-पत्थर
शिकायत मिलने पर आरक्षक अमरेंद्र सिंह ने मौके पर जाकर आरोपी राजाराम वर्मा को डीजे बंद करने को कहा. लेकिन आरोपी राजाराम वर्मा और उसके साथी नशे में धुत्त थे. सभी ने डीजे बंद करने की बजाए आरक्षक पर हमला कर दिया. हमले में आरक्षक के सिर में गंभीर चोटें आई है. किसी तरह वह जान बचाकर वहां से भागा और थाने में इसकी सूचना दी. सूचना मिलने के बाद चित्रकूट थाना पुलिस बल ने पार्टी वाली जगह पर छापामार कार्रवाई करते हुए एक महिला और 4 युवकों की गिरफ्तार कर लिया है.