मुरैना: खाद्य वितरण केंद्रों पर लगातार डीएपी खाद के लिए किसानों की भीड़ बढ़ती जा रही है. इस समय बोवनी के साथ-साथपलेवा का समय चल रहा है. ऐसे में किसान पानी और खाद को लेकर चिंतित हैं. एक ओर किसानों को सिंचाई के लिए पानी नहीं मिल रहा है वहीं, दूसरी तरफ खाद्य वितरण केंद्र पर खाद के लिए किसान सुबह से ही लंबी लाइन में लगे हुए हैं. इसके बावजूद उन्हें खाद नहीं मिल पा रहा है.
ठगा महसूस कर रहा है किसान
सोमवार को कृषि उपज मंडी में टोकन वितरण केंद्र पर एक किलोमीटर से भी अधिक लंबी लाइन में खड़े किसानों ने आरोप लगाया कि "जिले में डीएपी खाद की कालाबाजारी की जा रही है और जिम्मेदार सरकार व प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है. कृषि विभाग के अधिकारी सुबह से लेकर शाम तक अपने-अपने लोगों को पर्चियां बांट रहे हैं और किसान जिसके पास कोई सिफारिश नहीं है, वे कई कई घंटे लंबी-लंबी लाइन में खड़ा होकर अपना पसीना बहा रहा है. इसके बाद भी उसे कई दिनों तक खाद नहीं मिल पा रहा है, जिससे किसान अब ठगा महसूस कर रहा है."