श्योपुर: जिले में सोमवार को श्योपुर बारां हाईवे पर भीषण सड़क हादसा हो गया. यहां गिट्टी से भरा डम्पर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे ठेले को रौंदता हुआ पलट गया. इसमें पोहा दुकानदार की मोके पर ही मौत हो गई. वहीं डम्पर ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसे जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. घटनास्थल पर पहुंची देहात थाना पुलिस और कोतवाली पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
बच्चों के साथ ठेले पर बेच रहा था पोहा
दरअसल, अजापुरा गांव में हाईवे किनारे नरेन्द्र प्रजापति (35) अपने दो बच्चों के साथ ठेले पर पोहा बेच रहा था. इसी दौरान बड़ौदा से श्योपुर गिट्टी लेकर जा रहा डम्पर ओवर लोड के कारण अनियंत्रित हो गया. आनन-फानन में नरेंद्र ने अपने दोनों बच्चों को बचाने के लिए उन्हों खेत की ओर फेंक और खुद डम्पर की चपेट में आ गया. इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. वहीं ड्राइवर भी गंभीर रूप से घायल हो गया.
डम्पर पर ओवरलोड था गिट्टी
सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची देहात थाना पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से डम्पर चालक को रेस्क्यू कर बाहर निकाला. कुछ अन्य लोगों के भी डम्पर के नीचे आने की आशंका थी, हालांकि 3 घंटे तक चले रेस्क्यू में कोई अन्य व्यक्ति डम्पर के नीचे दबा हुआ नहीं पाया गया. घटनास्थल पर मौजूद प्रत्यक्ष दर्शी गिरधारी लाल नागर ने कहा, " मैंने डम्पर को अचानक पलटते हुए देखा है. उसकी गिट्टी से मुझे भी हलकी चोटें आई है."
- रफ्तार में प्रयागराज महाकुंभ जा रही 2 कारें कटनी में टकराईं, धमाके से हुईं चकनाचूर
- धार दर्दनाक सड़क हादसा, बाइक सहित कुएं में गिरे 4 युवक, मौत
एसडीओपी राजीव कुमार गुप्ता ने कहा, "बड़ौदा की तरफ से श्योपुर की ओर गिट्टी लोड एक डम्पर जा रहा था. अजापुरा गांव में अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे पोहे के ठेले और चाय की गुमटी को कुचलते हुए पलट गया, जिसमें पोहा दुकानदार नरेंद्र प्रजापति (35) की मौके पर ही मौत हो गई."