मध्य प्रदेश

madhya pradesh

मुरैना में रेलवे ट्रैक किनारे घायल मिले युवक की मौत, हत्या या हादसा, पुलिस जांच में जुटी - Morena Youth suspicious Death

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 16, 2024, 8:02 PM IST

मुरैना में रेलवे ट्रैक के किनारे गंभीर हालत में मिले युवक की संदिग्ध हालात में मौत हो गई. ये हत्या है या हादसा, पुलिस इस मामले की जांच करेगी. क्योंकि पुलिस को लग रहा है कि ये एक हादसा है, जबकि परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है.

Morena Youth suspicious Death
मुरैना में रेलवे ट्रैक किनारे घायल मिले युवक की मौत (ETV BHARAT)

मुरैना।सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में रेलवे ट्रैक सिंगल बस्ती के पास एक युवक घायल अवस्था में मिला. परिजन उसे लेकर मुरैना के जिला अस्पताल से ग्वालियर इलाज के लिए ले जा रहे थे कि लेकिन रास्ते में उसकी मौत हो गई. पुलिस इसको एक्सीडेंट बता रही है तो वहीं मृतक के जीजा ने बुद्धापुरा की एक महिला के परिजनों पर हत्या का आरोप लगाया है. फिलहाल कोतवाली थाना पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर मामले की जांच की जा रही है.

ग्वालियर के अस्पताल ले जाते वक्त युवक की मौत

मुरैना शहर की सिंगल बस्ती में रहने वाले 24 वर्षीय फर्नीचर कारीगर अजय पुत्र हरिदास रजौरिया रविवार देर रात तक जब घर नहीं लौटा तो परिवार के लोग उसकी तलाश में निकले. इस दौरान वह रेलवे ट्रैक किनारे घायल अवस्था में पड़ा मिला. उसे उपचार के लिए परिजन तुरंत जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां ड्यूटी पर उपस्थित डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे गंभीर हालत में ग्वालियर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया. ग्वालियर पहुंचने से पहले ही रास्ते में उसकी मौत हो गई.

ALSO READ :

साहब अरेस्ट कर लो! थाने पहुंच पुलिस से बोला शख्स, 'अपनी पत्नी को कुल्हाड़ी से काटकर आया हूं'

महिला कॉन्स्टेबल ने प्रेमी के साथ मिलकर एसआई का किया मर्डर, कार से कुचलकर ली जान

मृतक के रिश्तेदार ने लगाया हत्या का आरोप

मृतक के सिर पर चोट के निशान पाए गए हैं. सोमवार को पोस्टमार्टम के दौरान मृतक के जीजा ने मीडिया को बताया कि बुद्धापुरा की रहने वाली एक शादीशुदा महिला से उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था. महिला ने अजय से प्रेम के चलते पति को छोड़ दिया और उसे तलाक दे रही थी. उन्होंने आशंका व्यक्त की है कि महिला के परिजनों ने ही अजय की हत्या कर उसे पटरी पर फेंक दिया. क्योंकि घटना से पूर्व लड़की के परिजनों ने अजय को फोन पर धमकी दी थी. वहीं कोतवाली थाना प्रभारी अलोक सिंह परिहार का कहना है "रात को सूचना मिलने पर अजय को घायल अवस्था में अस्पताल भेजा था, वह गिरकर चोटिल हुआ था, जिससे उसकी मौत हुई है. परिजनों के आरोपों की जांच की जा रही है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details