मुरैना: शहर के स्टेशन रोड थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले तुस्सीपुरा इलाके के नट का कुआं के पास रहने वाले युवक और उसके पिता पर दबंगों ने जानलेवा हमला किया. अस्पताल में उपचार के दौरान पिता की मौत हो गई. आरोप है कि घर के सामने जुआ खेलने का विरोध करने पर हमलावरों ने लात-घूंसों के साथ ही लाठी-सरिया से हमला किया. वारदात के बाद इलाके में दहशत का माहौल है.
घर के सामने जुआ खेलने से मना करने पर विवाद
मामले के अनुसार तुस्सीपुरा इलाके में सुरेश माहौर अपने परिवार के साथ रहता था. उसके पड़ोस में कुछ दिनों पहले मोनू माहौर एक मकान में किराये से रहने लगा. मोनू अब वहां से मकान खाली कर नंदेपुरा रोड पर रहने लगा है. बताया जाता है मोनू जुआ खेलने का आदी है. मकान खाली करने के बावजूद वह अभी भी तुस्सीपुरा में पत्ते खेलने जाता है. 4 दिन पहले मोनू माहौर तुस्सीपुरा में अपने दोस्तों के साथ पत्ते खेल रहा था. इस पर सुरेश के बेटे मुकेश ने आपत्ति जताते हुए उसे पत्ते खेलने से मना किया.
दबंगों की पिटाई के बाद आपबीती सुनाता पीड़ित (ETV BHARAT) पिता-पुत्र पर डंडे और सरिया से हमला
इसके बाद मोनू और मुकेश के बीच विवाद हो गया. उस दिन तो मोनू घर चला गया. घायल मुकेश के अनुसार "मंगलवार देर शाम मोनू अपने दोस्त, बंशी, छोटू, कल्लू, टीटू और सतीश को साथ लेकर उसके घर के पास स्थित एक दुकान पर पहुंचा." पीड़ितमुकेशका कहना है "रात को वह काम करके घर वापस आ रहा था. इसी दौरान मोनू माहौर ने अपने दोस्तों की मदद से उसे दबोच लिया. मोनू व उसके दोस्तों ने लात-घूसों से पिटाई की. मेरी आवाज सुनकर पिता सुरेश बाहर निकले तो हमलावरों ने डंडे से हमला कर दिया और घायल करके फरार हो गए."
मृतक सुरेश माहौर (फाइल फोटो) (ETV BHARAT) पुलिस के अनुसार- मृतक की बॉडी पर चोट के निशान नहीं
इसके बाद परिजनों ने पिता-पुत्र को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. उपचार के दौरान सुरेश माहौर की मौत हो गई. स्टेशन रोड टीआई अमर सिंह सिकरवारका कहना है "सुरेश माहौर का मोनू से झगड़ा हुआ था. उसकी मौत किस वजह से हुई है, अभी यह साफ नहीं हुआ है. मृतक के शरीर और किसी चोट आदि के निशान भी दिखाई नहीं दे रहे हैं. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में जो तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी."