काकीनाडा: आंध्र प्रदेश के काकीनाडा में आदित्य स्कूल के छात्रों ने अपनी असाधारण लिखावट कौशल का प्रदर्शन किया और नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती और राष्ट्रीय हस्तलेखन दिवस के अवसर पर इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में अपना नाम दर्ज कराया.
आंध्र प्रदेश के काकीनाडा में जेएनटीयूके कैंपस में गुरुवार को हैंडराइटिंग मैराथन का आयोजन किया गया. इस मेगा इवेंट में 2,200 से ज़्यादा छात्रों ने हिस्सा लिया और पांच मिनट के अंदर मशहूर स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जीवनी लिखी. यह उपलब्धि आदित्य विद्या संस्थान के अध्यक्ष नल्लामिल्ली शेष रेड्डी और निदेशक एन. श्रुति रेड्डी के मार्गदर्शन में आयोजित की गई.
इसमें इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स के कार्यकारी दिलीप पात्रो और सद्गुरु अकादमी की अध्यक्ष महालक्ष्मी ने कार्यक्रम की देखरेख की. दिलीप पात्रो ने घोषणा की कि छात्रों की इस उपलब्धि को इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में स्थान मिला है. कार्यक्रम में उपस्थित तृतीय अतिरिक्त जिला न्यायाधीश पी. कमलादेवी ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम छात्रों में देशभक्ति की भावना पैदा करते हैं और उनमें राष्ट्रीय गौरव की भावना भरते हैं. वहीं, जेएनटीयूके के प्रभारी कुलपति मुरलीकृष्ण और प्रख्यात गायक यशस्वी भी कार्यक्रम में मौजूद थे.
बता दें कि समय-समय पर स्कूलों के अलावा अन्य संस्थानों द्वारा विभिन्न प्रकार का आयोजन कर इस तरह के रिकॉर्ड बनाए जाते हैं.
ये भी पढ़ें - अनोखा वर्ल्ड रिकॉर्ड : नॉन-स्टॉप 401 घंटे चला संगीत समारोह, कलाकारों ने पेश किए 5000 गीत