ETV Bharat / bharat

ब्रिटेन: ‘इमरजेंसी’ के प्रदर्शन में खालिस्तान समर्थक तत्वों के व्यवधान डालने पर भारत ने जताई चिंता - FM SPOKESPERSON RANDHIR JAISWAL

ब्रिटेन में ‘‘इमरजेंसी’’ फिल्म के प्रदर्शन में व्यवधान डालने पर भारत ने चिंता जताई. उक्त बातें विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहीं.

Foreign Ministry spokesperson Randhir Jaiswal
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल (IANS)
author img

By PTI

Published : Jan 24, 2025, 9:46 PM IST

नई दिल्ली : ब्रिटेन में ‘‘इमरजेंसी’’ फिल्म के प्रदर्शन में खालिस्तान समर्थक कुछ तत्वों के व्यवधान डालने पर भारत ने शुक्रवार को चिंता जताई. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि भारत को उम्मीद है कि फिल्म के प्रदर्शन में व्यवधान डालने में शामिल लोगों को जवाबदेह ठहराया जाएगा.

उन्होंने कहा, ‘‘हम भारत विरोधी तत्वों द्वारा हिंसक विरोध-प्रदर्शन और डराने-धमकाने की घटनाओं के बारे में ब्रिटेन सरकार के समक्ष निरंतर चिंता जताते रहे हैं.’’

जायसवाल ने कहा कि वाक् एवं अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को चुनिंदा रूप से लागू नहीं किया जा सकता और इसमें व्यवधान डालने वालों को जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए. उन्होंने कहा, ‘‘हमें उम्मीद है कि ब्रिटेन इसके लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ उपयुक्त कार्रवाई करेगा.’’

ऐसी खबरें थीं कि उत्तर-पश्चिम लंदन, वॉल्वरहैम्प्टन, बर्मिंघम, स्लो, स्टेन्स और मैनचेस्टर में फिल्म की स्क्रीनिंग बाधित हुई. जायसवाल ने कहा, "हमने कई रिपोर्ट देखी हैं कि कैसे कई हॉल में प्रदर्शित की जा रही फिल्म 'इमरजेंसी' को बाधित किया जा रहा था."

जायसवाल ने कहा कि लंदन में भारतीय उच्चायोग भारतीय समुदाय के सदस्यों की सुरक्षा और कल्याण के लिए उनके संपर्क में है. "इमरजेंसी" एक जीवनी पर आधारित नाटक है जिसे पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के नेतृत्व में उस समय हुई घटनाओं को चित्रित करने के प्रयास के रूप में देखा जाता है जब उन्होंने देश में आपातकाल लगाया था.

ये भी पढ़ें- विदेश मंत्रालय ने माना- विदेश में आतंकवादी नेटवर्क को ध्वस्त करने के लिए भारत कर रहा गुप्त कार्रवाई

नई दिल्ली : ब्रिटेन में ‘‘इमरजेंसी’’ फिल्म के प्रदर्शन में खालिस्तान समर्थक कुछ तत्वों के व्यवधान डालने पर भारत ने शुक्रवार को चिंता जताई. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि भारत को उम्मीद है कि फिल्म के प्रदर्शन में व्यवधान डालने में शामिल लोगों को जवाबदेह ठहराया जाएगा.

उन्होंने कहा, ‘‘हम भारत विरोधी तत्वों द्वारा हिंसक विरोध-प्रदर्शन और डराने-धमकाने की घटनाओं के बारे में ब्रिटेन सरकार के समक्ष निरंतर चिंता जताते रहे हैं.’’

जायसवाल ने कहा कि वाक् एवं अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को चुनिंदा रूप से लागू नहीं किया जा सकता और इसमें व्यवधान डालने वालों को जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए. उन्होंने कहा, ‘‘हमें उम्मीद है कि ब्रिटेन इसके लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ उपयुक्त कार्रवाई करेगा.’’

ऐसी खबरें थीं कि उत्तर-पश्चिम लंदन, वॉल्वरहैम्प्टन, बर्मिंघम, स्लो, स्टेन्स और मैनचेस्टर में फिल्म की स्क्रीनिंग बाधित हुई. जायसवाल ने कहा, "हमने कई रिपोर्ट देखी हैं कि कैसे कई हॉल में प्रदर्शित की जा रही फिल्म 'इमरजेंसी' को बाधित किया जा रहा था."

जायसवाल ने कहा कि लंदन में भारतीय उच्चायोग भारतीय समुदाय के सदस्यों की सुरक्षा और कल्याण के लिए उनके संपर्क में है. "इमरजेंसी" एक जीवनी पर आधारित नाटक है जिसे पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के नेतृत्व में उस समय हुई घटनाओं को चित्रित करने के प्रयास के रूप में देखा जाता है जब उन्होंने देश में आपातकाल लगाया था.

ये भी पढ़ें- विदेश मंत्रालय ने माना- विदेश में आतंकवादी नेटवर्क को ध्वस्त करने के लिए भारत कर रहा गुप्त कार्रवाई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.