मुरैना। देशभर में हो रही विभिन्न परीक्षाओं में पेपर लीक को लेकर देश के युवाओं का भविष्य असुरक्षित हो गया है और केंद्र एवं राज्य सरकार इन मामलों में कोई कठोर कार्रवाई नहीं कर रही है. जिसके चलते मुरैना जिला कांग्रेस कमेटी एवं शहर कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में केंद्र एवं राज्य सरकार को जगाने के लिए शहर के नेहरू पार्क एमएस रोड पर जबरदस्त धरना प्रदर्शन कर प्रशासन को ज्ञापन दिया और जांच की मांग की.
सरकार की अनदेखी के चलते शिक्षा माफिया हावी
मुरैना जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण एवं शहर मुरैना के नेतृत्व में एमएस रोड़ स्थित नेहरु पार्क पर NEET, UG 2024 परीक्षा, देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर में हुआ पेपर लीक घोटाला एवं प्रदेश में हुए नर्सिंग घोटाले को लेकर विशाल धरना-प्रदर्शन किया गया. इस अवसर पर कांग्रेस के जिला अध्यक्ष मधुराज तोमर एवं शहर जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा ने कहा कि ''केंद्र व राज्य सरकारों द्वारा लगातार शिक्षा के क्षेत्र में अनदेखी की जा रही है, जिस कारण शिक्षा माफिया हावी हो गए हैं. लगातार पेपर लीक एवं घोटाले होने से देश के 30% से भी अधिक युवाओं का भविष्य असुरक्षित हो गया है. प्रधानमंत्री एवं उनके मंत्री इन मामलों को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं, जिससे छात्र-छात्राओं में भारी आक्रोश व्याप्त है.''
Also Read: |