मुरैना: जिले की नूराबाद थाना पुलिस को रविवार को एक बड़ी सफलता मिली है. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने सीतापुर फैक्ट्री एरिया चौराहे पर चैकिंग पॉइंट लगाकर चार हथियार सप्लायरों को अरेस्ट किया है. पुलिस ने इनके कब्जे से एक 9 एमएम सरकारी वेपन सहित 7 पिस्टल व 36 जिंदा कारतूस जब्त किये हैं. पकड़े गए आरोपियों में एक जिला बदर का आरोपी भी बताया गया है. शख्स के खिलाफ एक दर्जन से अधिक संगीन मामले अलग-अलग थाने में पंजीबद्ध होना बताया गया है. तस्कर खरगौन से हथियारों की खेप लेकर मुरैना में सप्लाई करने आ रहे थे. पुलिस ने पकड़े गए तस्करों के खिलाफ मामला दर्ज कर हवालात में वंद कर दिया है.
मुखबिर की सूचना पर पुलिस की कार्रवाई
एसपी समीर सौरभ ने बताया की 'नूराबाद थाना प्रभारी ओपी रावत को मुखबिर के जरिये खबर मिली कि, चार थानों में वांटेड जिला बदर का आरोपी सचिन यादव जिगनी गांव निवासी अपने साथियों सहित बीती रात कार से हथियारों की खेप लेकर आने वाला है. इसी सूचना पर थाना प्रभारी ने अपनी टीम तैयार कर देर रात को सीतापुर फैक्ट्री एरिया चौराहे पर चैकिंग पॉइंट लगा दिया. पुलिसकर्मी वाहनों की चेकिंग कर रहे थे, तभी बानमोर की तरफ से एक कार आती हुई दिखाई दी. नजदीक आने पर पुलिसकर्मियों ने उसे रोककर अंदर देखा तो उसमें चार युवक बैठे हुए थे. पुलिस ने चारों युवको को बाहर निकालकर कार की तलाशी ली तो ड्राइवर की सीट के नीचे एक बैग रखा हुआ मिला.
कार से पुलिस को बैग में मिले हथियार
पुलिस के जवानों ने बैग को बाहर निकालकर खोला तो दंग रह गए. पुलिस ने एक-एक कर सभी हथियारों को बाहर निकाला तो उसमें एक 9 एमएम सरकारी पिस्टल सहित 6 पिस्टल 32 बोर की और 9 एमएम के 36 जिंदा राउंड मिले. पुलिस बरामद हथियारों के साथ सभी आरोपियों को पकड़कर थाने ले गई. यहां पर इनसे सख्ती से पूछताछ की गई तो उन्होंने अपना नाम सचिन यादव, शिवनाथ तोमर, संदीप तोमर और अनिल जाटव बताये. साथ ही उन्होंने बताया कि वे खरगौन से पिस्टलों की खेप लेकर मुरैना में सप्लाई करने जा रहे थे. पुलिस ने उनका आपराधिक रिकॉर्ड खंगाला तो सचिन यादव जिला बदर का आरोपी निकला. उसके खिलाफ माता बसैया, दिमनी, स्टेशन रोड व कोतवाली थाने में एक दर्जन से अधिक संगीन मामले दर्ज हैं.'