मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मुरैना पुलिस ने हथियार तस्करों को किया गिरफ्तार, 9 MM सरकारी वेपन सहित 7 पिस्टल बरामद - Morena Arms Smuggling - MORENA ARMS SMUGGLING

मुरैना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने युवकों के पास से 9 एमएम सरकारी वेपन सहित कई हथियार बरामद किए हैं. पुलिस ने सभी तस्करों के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज कराया है.

MORENA ARMS SMUGGLING
मुरैना पुलिस ने हथियार तस्करों को किया गिरफ्तार (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 25, 2024, 7:03 PM IST

Updated : Aug 25, 2024, 10:09 PM IST

मुरैना: जिले की नूराबाद थाना पुलिस को रविवार को एक बड़ी सफलता मिली है. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने सीतापुर फैक्ट्री एरिया चौराहे पर चैकिंग पॉइंट लगाकर चार हथियार सप्लायरों को अरेस्ट किया है. पुलिस ने इनके कब्जे से एक 9 एमएम सरकारी वेपन सहित 7 पिस्टल व 36 जिंदा कारतूस जब्त किये हैं. पकड़े गए आरोपियों में एक जिला बदर का आरोपी भी बताया गया है. शख्स के खिलाफ एक दर्जन से अधिक संगीन मामले अलग-अलग थाने में पंजीबद्ध होना बताया गया है. तस्कर खरगौन से हथियारों की खेप लेकर मुरैना में सप्लाई करने आ रहे थे. पुलिस ने पकड़े गए तस्करों के खिलाफ मामला दर्ज कर हवालात में वंद कर दिया है.

मुरैना पुलिस ने हथियार तस्करों को किया गिरफ्तार (ETV Bharat)

मुखबिर की सूचना पर पुलिस की कार्रवाई

एसपी समीर सौरभ ने बताया की 'नूराबाद थाना प्रभारी ओपी रावत को मुखबिर के जरिये खबर मिली कि, चार थानों में वांटेड जिला बदर का आरोपी सचिन यादव जिगनी गांव निवासी अपने साथियों सहित बीती रात कार से हथियारों की खेप लेकर आने वाला है. इसी सूचना पर थाना प्रभारी ने अपनी टीम तैयार कर देर रात को सीतापुर फैक्ट्री एरिया चौराहे पर चैकिंग पॉइंट लगा दिया. पुलिसकर्मी वाहनों की चेकिंग कर रहे थे, तभी बानमोर की तरफ से एक कार आती हुई दिखाई दी. नजदीक आने पर पुलिसकर्मियों ने उसे रोककर अंदर देखा तो उसमें चार युवक बैठे हुए थे. पुलिस ने चारों युवको को बाहर निकालकर कार की तलाशी ली तो ड्राइवर की सीट के नीचे एक बैग रखा हुआ मिला.

पिस्टल सहित कई हथियार बरामद (ETV Bharat)

कार से पुलिस को बैग में मिले हथियार

पुलिस के जवानों ने बैग को बाहर निकालकर खोला तो दंग रह गए. पुलिस ने एक-एक कर सभी हथियारों को बाहर निकाला तो उसमें एक 9 एमएम सरकारी पिस्टल सहित 6 पिस्टल 32 बोर की और 9 एमएम के 36 जिंदा राउंड मिले. पुलिस बरामद हथियारों के साथ सभी आरोपियों को पकड़कर थाने ले गई. यहां पर इनसे सख्ती से पूछताछ की गई तो उन्होंने अपना नाम सचिन यादव, शिवनाथ तोमर, संदीप तोमर और अनिल जाटव बताये. साथ ही उन्होंने बताया कि वे खरगौन से पिस्टलों की खेप लेकर मुरैना में सप्लाई करने जा रहे थे. पुलिस ने उनका आपराधिक रिकॉर्ड खंगाला तो सचिन यादव जिला बदर का आरोपी निकला. उसके खिलाफ माता बसैया, दिमनी, स्टेशन रोड व कोतवाली थाने में एक दर्जन से अधिक संगीन मामले दर्ज हैं.'

पुलिस ने हथियारों को किया जब्त (ETV Bharat)

यहां पढ़ें...

ग्वालियर में अवैध हथियारों के साथ 4 तस्कर गिरफ्तार, पिस्टल सहित बुलेट बाईक भी बरामद

MP एटीएस ने गुजरात के सूरत में मारा छापा, अवैध हथियारों पर की कार्रवाई, 360 बैरल जब्त

आर्म्स एक्ट की धाराओं में केस दर्ज

पुलिस ने पकड़े गए युवकों के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर हवालात में बंद कर दिया है. साथ ही इस मामले की जानकारी जुटाई जा रही है कि सप्लायरों के पास 9 एमएम सरकारी पिस्टल व इतनी बड़ी संख्या में जिंदा राउंड कहां से आये हैं. उन्हीने यह पिस्टल कहां से चुराई है. हालांकि थाना प्रभारी का कहना है कि, 9 एमएम पिस्टल हैंडमेड है. एसपी समीर सौरभ ने नूराबाद पुलिस को बधाई देते हुए कहा कि, मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने चार लोगों को अरेस्ट कर 7 पिस्टल व 36 जिंदा राउंड बरामद किए हैं. हथियारों की खेप किसे देने जा रहे थे, इसकी जानकारी जुटाई जा रही है.

Last Updated : Aug 25, 2024, 10:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details