उज्जैन: जिले के नानाखेड़ा क्षेत्र स्थित एक रेस्टोरेंट की बड़ी लापरवाही सामने आई है. जहां रेस्टोरेंट से लिए गए वेज चीज सैंडविच में कॉकरोज निकला है. खाते वक्त युवक की नजर सैंडविच में पड़े मृत कॉक्रोच पर पड़ी. उसने तुरंत इसकी शिकायत जिला खाद्य अधिकारी से की और सैंडविच लेकर वापस रेस्टोरेंट भी गया. खाद्य अधिकारी ने मामले में जांच करके कार्रवाई की बात कही है.
क्या है पूरा मामला?
उज्जैन के नानाखेड़ा निवासी रवि बेदी और यश वाणी ने पास के एक रेस्टोरेंट से एक वेज चीज सैंडविच पॉर्सल लिया था, जिसकी कीमत 135 रुपए थी. उन्होंने घर जाकर जब सैंडविच को खाना शुरू किया, तो यश को सैंडविच में कुछ अजीब सा दिखा. पहले तो उसे लगा बाल है, लेकिन जब उसको अच्छे से देखा तो वो चौंक गया, क्योंकि सैंडविच में एक मरा हुआ कॉक्रोच था.
यश ने बताया कि "कॉक्रोच देखकर मैं हैरान रह गया. मैंने तुरंत खाद्य अधिकारी से इसकी शिकायत की और सैंडविच को लेकर उस रेस्टोरेंट भी गया. जहां रेस्टोरेंट संचालक से भी इसकी शिकायत की."
- क्या बाजारों में बिक रहा है नकली ऑयल?, नामी ब्रांड का 20 हजार लीटर तेल जब्त
- इंदौर के इस रेस्टोरेंट में कॉकरोच मिक्स रायता, किचन में पहुंची खाद्य विभाग की टीम तो चौंक पड़ी
संचालक ने दूसरे सैंडविच की पेशकश की
यश ने बताया कि "जब हम सैंडविच लेकर रेस्टोरेंट पहुंचे, तो संचालक ने दूसरे सैंडविच की पेशकश की, लेकिन हमने मना कर दिया और इसके खिलाफ कार्रवाई की बात कही." यश ने बताया कि उसने फूड ऑफिसर को सबूत के तौर पर कॉक्रोच सहित सैंडविच की फोटो भेज दी. मामले को लेकर जिला खाद्य अधिकारी बीएस देवलिया ने कहा, "मामले की शिकायत मिली है. हमने जांच के आदेश दे दिए हैं. जांच के बाद, जो मामला सामने आएगा उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी." वहीं, इस मामले पर रेस्टोरेंट संचालक ने कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया.