हैदराबाद: रियलमी भारत में एक नई स्मार्टफोन सीरीज लॉन्च करने वाली है, जिसका नाम Realme P3 Series है. इस सीरीज में दो फोन्स- Realme P3 Pro 5G और Realme P3x 5G शामिल होंगे. फोन को लॉन्च करने के लिए रियलमी ने एक लॉन्च इवेंट आयोजित किया है, जो 18 फरवरी 2025 की दोपहर 12 बजे से शुरू होगी. आइए हम आपको इस फोन के कंफर्म और संभावित स्पेसिफिकेशन्स के बारे में बताते हैं और इसकी लॉन्च स्ट्रीमिंग को लाइव देखने का तरीका भी बताते हैं.
रियलमी के इन दोनों अपकमिंग फोन्स की लॉन्च स्ट्रीमिंग का सीधा प्रसारण आप कहीं से भी देख सकते हैं. कंपनी अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर इस नई फोन सीरीज लॉन्च की लाइव स्ट्रीमिंग आयोजित करेगी. आप वहां पर जाकर इसे देख सकते हैं. हम अपने इस आर्टिकल में भी इस फोन सीरीज की लॉन्च स्ट्रीमिंग लिंक अटैच कर रहे हैं. आप चाहे तो इसे यहां से भी देख सकते हैं.
Realme P3 Pro 5G की कंफर्म स्पेसिफिकेशन्स
रियलमी अपने इस अपकमिंग फोन को नेबुला ग्लो, गैलेक्सी पर्पल और सैटर्न ब्राउन कलर्स ऑप्शन में लॉन्च करने वाली है. इस फोन में कंपनी ने Snapdragon 7s Gen 3 चिपसेट दिया है, जिसके लिए कंपनी शानदार गेमिंग परफॉर्मेंस का दावा कर रही है. कंपनी का कहना है कि इस फोन में गेमर्स 90FPS पर BGMI खेल पाएंगे.
इसमें IP69, IP69 और IP66 की ट्रिपल आईपी-रेटेड ड्यूरेबिलिटी दी गई है. इसके अलावा फोन में इस सेगमेंट का पहला क्वॉड-कर्व्ड 1.5K डिस्प्ले दिया गया है. कंपनी ने इसे सेगमेंट का सबसे स्लिम फोन बताया है, क्योंकि इसकी चौड़ाई मात्र 7.99mm है. फोन में 50MP Sony IMX896 कैमरा दिया गया है, जो 6000mAh की बैटरी और 80W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है.
Realme P3x 5G की कंफर्म स्पेसिफिकेशन्स
इस फोन में प्रोसेसर के लिए MediaTek Dimensity 6400 चिपसेट का इस्तेमाल किया जाएगा. फोन में 6000mAh की बैटरी और 45W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जाएगा. इसमें भी डस्ट एंड वाटर रेसिस्टेंट के लिए IP68 + IP69 सर्टिफिकेशन दिया गया है. इस फोन को कंपनी लूनर सिल्वर, मिडनाइट ब्लू और स्टेलर पिंक कलर के ऑप्शन में लॉन्च करेगी.
बहरहाल, अब देखना होगा कि कंपनी अपने इस दोनों फोन की कीमत कितनी तय करती है और इन्हें बिक्री के लिए कब लॉन्च किया जाता है. हालांकि, कंपनी ने इतना तो कंफर्म कर दिया है कि फोन को रियलमी की आधिकारि वेबसाइट और फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए पेश किया जाएगा.
यह भी पढ़ें: