मुरैना: दीपावली त्योहार को लेकर मिलावटी मिठाई बनाए जाने की सूचना सामने आ रही है. जिसको लेकर खाद्य सुरक्षा विभाग ने छापेमारी अभियान तेज कर दिया है. बुधवार को जिले भर में 5 अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कार्रवाई की गई. इस दौरान जौरा के एक फैक्ट्री में 50 किलो मिलावटी लड्डूे पकड़े गए, जिसे जेसीबी से नष्ट किया गया. वहीं, एक डेयरी से 5 क्विंटल पनीर भी जब्त किया गया.
पॉम ऑइल से बना रहे थे पनीर
खाद्य सुरक्षा विभाग लगातार छापेमार कार्रवाई कर रही है. बुधवार को संभागीय उड़नदस्ता दुर्गपुरी इलाके में पहुंचा. यहां एक लड्डू फैक्ट्री में बूंदी के लड्डू में बेसन और अन्य सामग्री में मिलावट पायी गई, जिसे नष्ट कर दिया गया. इसके अलावा जौरा के सिग्नलपुरा में संचालित मिल्क डेयरी पर रिफाइंड पॉम ऑयल से पनीर बनाया जा रहा था, जिसे जब्त कर डेयरी को सील किया गया. वहीं, कई अन्य दुकानों से भी फूड के सैंपल लिए गए और जांच की जा रही है. बीते मंगलवार की रात कार्रवाई के दौरान 40 क्विंटल मावे से बनी बर्फी और अन्य मिलावटी मिठाई पाई गई. जिनके नमूने लेकर फैक्ट्री को सील करते हुए लाइसेंस निरस्त करने की कार्रवाई की गई.
ये भी पढ़ें: |