भोपाल:मध्य प्रदेश में अब सरकारी और निजी स्कूलों के बच्चों को वन नेशन-वन स्टूडेंट योजना से जोड़ा जा रहा है. यूनिवर्सिटी की तर्ज पर अब 9वीं से 12वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों को आधार कार्ड की तरह एक यूनिक आईडी बनाई जा रही है. इसे ऑटोमेटेड परमानेंट एकेडमिक एकाउंट रजिस्ट्री नाम दिया गया है. आधार नंबर की तरह यह यूनिक आईडी भी 12 अंकों की होगी. इस योजना की शुरुआत मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के गृह जिले उज्जैन से की गई है. इन विद्यार्थियों का डिजिटल लाकर भी बनाने की योजना है.
स्कूल-कॉलेज बदलने पर नहीं दिखाना होंगे फिजिकल डाक्यूमेंट
इस यूनिक आईडी के माध्यम से स्टूडेंट्स के स्कूल, बोर्ड, कालेज या विश्वविद्यालय बदलने पर उसके क्रेडिट नंबर स्वतः ट्रांसफर हो जाएंगे. यूनिक आईडी ऑनलाइन स्टोर हाउस होगा. जहां छात्रों के क्रेडिट स्कोर को डिजिटली या वर्चुअली स्टोर किया जाएगा. इसे शैक्षणिक संस्थाएं खुद ऑपरेट कर सकेंगी और विद्यार्थी स्टेक होल्डर होंगे. गौरतलब है कि प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों में प्रायः यूनिक आईडी बनाने का काम पूरा हो चुका है. राजधानी के बरकतउल्ला विश्वविद्यालय द्वारा अपने ढाई लाख स्टूडेंट्स की यूनिक आईडी बनाई जा चुकी है. अब सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में 9-12वीं तक के स्टूडेंट्स की यूनिक आईडी बनाई जा रही है.
यहां पढ़ें... |