भोपाल : पंचायत विभाग के एक कार्यक्रम के उद्घाटन अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सरकार की इस नई योजना की जानकारी दी है. मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार गौशालाओं को दी जाने वाली राशि को दोगुना करने जा रही है. इसके अलाव पशुपालन को बढ़ावा देने के लिए नए कदम उठाए जाएंगे. राजधानी कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन हॉल में आयोजित आत्मनिर्भर पंचायत समृद्ध मध्यप्रदेश कार्यशाला के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने ये घोषणा की.
सीएम ने कहा, जमीनें न बेचें किसान
सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा कि मध्यप्रदेश के बुंदेलखंड क्षेत्र की केन-बेतवा लिंक परियोजना से सागर, छतरपुर, पन्ना, टीकमगढ़ में अलग दुनिया होने जा रही है. इसी तरह काली-सिंघ-पार्वती नदी जोड़ने से श्योपुर, मुरैना, गुना, राजगढ़, आगर मालवा सहित कई क्षेत्रों में इससे काफी बदलाव होने जा रहा है. मुख्यमंत्री ने किसानों से अपील करते हुए कहा, '' कोई भी किसान अपनी जमीन मत बेचना, भले ही जरूरत पड़ने पर कर्जा ले लेना. बदलते दौर में जमीनों का माहौल बदलेगा. खेती का दौर जल्द ही बदलने जा रहा है और हम पंजाब को पीछे छोड़ देंगे.''
Read more - |