शाजापुर:मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव रविवार को शाजापुर जिला मुख्यालय पहुंचे. जहां पर उन्होंने नवनिर्मित स्वर्गीय चांदमल जी राम बस स्टैंड का लोकार्पण किया. साथ ही शाजापुर जिले को मेडिकल कॉलेज की सौगात देते हुए करोड़ों रुपए के विकास कार्यों का भूमि पूजन भी किया. लोकार्पण से पहले मोहन यादव ने हेलीपैड से लेकर कार्यक्रम स्थल तक रोड शो किया. इस दौरान मुख्यमंत्री का जगह-जगह भव्य स्वागत किया गया और ज्ञापन भी सौंपे गए.
सीएम ने किया बस स्टैंड का शिलान्यास
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव कार्यक्रम स्थल पहुंचे, जहां उन्होंने बस स्टैंड का फीता काटकर शिलान्यास और इसका लोकार्पण किया. कार्यक्रम के दौरान अपने उद्बोधन में शाजापुर विधायक अरुण भीमावत ने पांच मुख्य मांगें रखीं, जो शहर विकास में अहम भूमिका निभाएगीं. जिसको लेकर मुख्यमंत्री ने शुजालपुर में आयुर्वेदिक कॉलेज और शाजापुर में मेडिकल महाविद्यालय की सौगात देने की घोषणा की.
शाजापुर में बहेगी विकास की नैया
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि, ''अब तो शाजापुर में विकास की नैया बहेगी. जहां देखो वहां पानी ही पानी होगा. क्योंकि एक तरफ तो मां नर्मदा शाजापुर जिले के लोगों के कंठों की प्यास बुझाएगी, वहीं आसपास की कालीसिंध, लखुंदर, पार्वती जैसी नदियों से खेती किसानी के लिए पानी दिया जाएगा.'' मोहन यादव ने कहा कि, ''गाय में 33 करोड़ देवी देवता विराजमान हैं और अब कांजी हाउस का नाम बदलकर वह गौशाला का नाम करने जा रहे हैं. प्रदेश के कोने-कोने में गौशाला निर्मित होगी.'' वहीं, उन्होंने हर घर में एक गाय पालने का भी निवेदन किया.
मांगों को जल्द करेंगे पूरा
मोहन यादव ने शाजापुर विधायक की मांग पर कहा कि, ''जल्द ही आलू प्याज मंडी और शहर के लिए एक और बाईपास की मांग का दिल्ली में प्रस्ताव रखकर इसे पूरा किया जाएगा. कार्यक्रम के दौरान मंच पर भाजपा के पदाधिकारी के साथ-साथ प्रदेश के पदाधिकारी मौजूद रहे. वहीं बड़ी संख्या में शहर और ग्रामीण क्षेत्र से आए लोगों ने भी मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणा का समर्थन करते हुए उन्हें साधुवाद दिया.