राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

हाई सिक्योरिटी जेल के बैरक में खिड़की के पास मिला सिम युक्त कीपैड मोबाइल, दो कैदियों के खिलाफ मुकदमा - Mobile found in High Security jail - MOBILE FOUND IN HIGH SECURITY JAIL

राज्य की एकमात्र हाई सिक्योरिटी जेल के एक बैरक में सिम युक्त कीपैड मोबाइल बरामद हुआ है. इस संबंध में सिविल लाइंस थाने में दो कैदियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया है.

Mobile found in High Security jail
जेल में मिला सिम युक्त मोबाइल (ETV Bharat Ajmer)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 29, 2024, 4:29 PM IST

अजमेर.प्रदेश की एकमात्र हाई सिक्योरिटी जेल की सुरक्षा में सेंध का फिर से मामला सामने आया है. कैदियों की एक बैरक में चैकिंग के दौरान सिम युक्त मोबाइल मिला है. साथ ही मोबाइल का चार्जर भी बरामद किया गया है. हाई सिक्योरिटी जेल प्रशासन ने सिविल लाइंस थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है.

हाई सिक्योरिटी जेल में मोबाइल मिलने की प्रहरी खेतपाल सिंह ने सिविल लाइंस थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है. रिपोर्ट में जेल प्रहरी ने बताया कि 27 जून को दोपहर 3:30 से 4 बजे तक जेल स्टाफ की तलाशी ली गई थी. वार्ड संख्या 4 के ब्लॉक संख्या 4 की खिड़की में किताब के नीचे से सलेटी रंग का एक मोबाइल मिला है. इस कीपैड मोबाइल में सिम लगी हुई थी. साथ ही मोबाइल चार्जर और काले रंग की डाटा केबल भी सफेद रंग की पॉलिथीन की थैली में मिला.

पढ़ें:जेल की तलाशी में फिर मिले फोन, बंदी ने बताया- जमीन में छुपाकर रखें हैं दो मोबाइल - Jodhpur Central jail

रिपोर्ट में जेल प्रहरी ने पुलिस को बताया कि तलाशी के दौरान ड्यूटी प्रहरी राम सिंह यादव ने मोबाइल बरामद किया. बैरक में विचाराधीन कैदी विक्रम गुर्जर और रौशन जाट हैं. मामले में उच्च अधिकारियों को भी जानकारी दी गई है. साथ ही कारगर अधिनियम 2015 के तहत दोनों आरोपियों के खिलाफ थाने में शिकायत दी गई है. जेल प्रहरी खेतपाल सिंह की शिकायत पर सिविल लाइन थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी है.

पढ़ें:अजमेर की हाई सिक्योरिटी जेल में 11 हार्डकोर बदमाशों ने की भूख हड़ताल, जेल प्रशासन की सख्ती से नाराज - hardcore went on hunger strike

पहले भी लग चुकी है सेंध: इससे पहले भी 2 नवम्बर, 2020 में वार्ड 3 में गली के अंदर लावारिस अवस्था में मोबाइल पड़ा मिला था. इसी तरह 27 सितंबर, 2023 को जेल के बाहर से मोबाइल चारदिवारी के अंदर फेंका गया था. लेकिन मोबाइल का यह पार्सल दीवार और इलेक्ट्रिक तारों से टकराकर नीचे गिर गया था. 7 जनवरी, 2022 को जेल में वार्ड नम्बर 2 के बाथरूम की टाइल के नीचे थैली में लिपटा हुआ मोबाइल और चार्जर बरामद हुआ था. 9 जून, 2024 को वार्ड नंबर 1 में ब्लॉक नंबर 4 को कोटड़ी संख्या 3 में हार्डकोर विचाराधीन कैदी हनुमानगढ़ निवासी जगतपाल उर्फ जगत सिंह के पास से कीपैड मोबाइल सिम समेत बरामद किया गया था. 7 जनवरी, 2022 और 9 जून 2024 को भी जेल में कैदियों के पास से मोबाइल मिल चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details