शिमला: हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट ने पर्यटन निगम के 18 होटलों को बंद करने के आदेश जारी किए हैं. निगम के ये सारे होटल घाटे में चल रहे थे. जिन्हें बीते दिन हिमाचल हाईकोर्ट ने बंद करने के फरमान जारी कर दिए हैं. वहीं, अब इस मामले को लेकर विपक्षी दल भाजपा, प्रदेश सरकार पर हमलावर है. भाजपा का आरोप है कि कांग्रेस ने ऐसा जानबूझकर किया है, ताकि वो ये प्रॉपर्टी विदेशी कंपनियों को बेच सके.
सुधीर सरकार ने सरकार पर साधा निशाना
भाजपा विधायक सुधीर शर्मा ने जारी बयान में कहा, "हमारे पहाड़ी प्रदेश के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है कि हाईकोर्ट द्वारा हिमाचल टूरिज्म के प्रतिष्ठित 18 होटलों को बंद करने के आदेश दिए गए हैं. ये आम चर्चा है कि सरकार ने केस जानबूझकर कमजोर किया, ताकि फॉरेन के ग्रुप्स को ये प्रॉपर्टी बेची जा सके. अगर सरकार हाईकोर्ट में अपना पक्ष मजबूती के साथ रखती तो ये होटल बंद नहीं होते. ये होटल कई सालों से चले आ रहे हैं और इन होटलों में कर्मचारी काम कर रहे हैं."
घाटे में चल रहे थे निगम के होटल