राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

खून ने लथपथ अवस्था में मिला युवक का शव, रविवार को हुआ था लापता - Man Found Dead in Dholpur - MAN FOUND DEAD IN DHOLPUR

धौलपुर में एक लापता युवक का शव मिला है, जिसके सिर को बुरी तरह कुचला गया है. युवक रविवार को घर से निकला था, लेकिन वापस नहीं आया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

लापता युवक का शव मिला
लापता युवक का शव मिला (ETV Bharat Dholpur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 1, 2024, 6:57 PM IST

धौलपुर.मनियां कस्बे में आगरा मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग के बगल मैरिज होम के पास सोमवार को एक युवक की लाश मिलने से हड़कंप मच गया. युवक रविवार को लापता हो गया था. घटना की सूचना पाकर मनियां थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई. घटना स्थल का मौका मुआयना कर पुलिस ने डेड बॉडी को कब्जे में लेकर शिनाख्त कर परिजनों को अवगत कराया.

मनियां थाना प्रभारी नरेश शर्मा ने बताया कि सोमवार को पुलिस को सूचना मिली थी कि हाईवे किनारे एक मैरिज गार्डन के पास खेतों में युवक का शव पड़ा हुआ है, जिसका सिर कुचला गया है. इस सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की. युवक की पहचान 30 बर्षीय सुक्खन पुत्र जानकी प्रसाद के रूप में हुई, जिसके बाद परिजनों को सूचना दी गई. घटना के बाद मौके पर पहुंचे मृतक के पिता ने हत्या की आशंका जताते हुए थाने में मामला दर्ज कराया है.

इसे भी पढ़ें.स्पा सेंटर में रात को पति के साथ सोई विवाहिता, सुबह मिला शव - Woman dead in Spa Center Sirohi

मृतक के पिता के मुताबिक रविवार को युवक घर के लिए सब्जी लेने का कहकर निकला था, लेकिन वापस नहीं आया. रात भर परिजनों ने उसकी तलाश की, लेकिन उसका कोई पता नहीं लगा. सोमवार को उसका खून से लथपथ शव मिला है. थाना प्रभारी ने बताया कि पिता की शिकायत पर हत्या का मामला दर्ज किया गया है. युवक की मौत के बाद उसका मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details