धौलपुर.मनियां कस्बे में आगरा मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग के बगल मैरिज होम के पास सोमवार को एक युवक की लाश मिलने से हड़कंप मच गया. युवक रविवार को लापता हो गया था. घटना की सूचना पाकर मनियां थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई. घटना स्थल का मौका मुआयना कर पुलिस ने डेड बॉडी को कब्जे में लेकर शिनाख्त कर परिजनों को अवगत कराया.
मनियां थाना प्रभारी नरेश शर्मा ने बताया कि सोमवार को पुलिस को सूचना मिली थी कि हाईवे किनारे एक मैरिज गार्डन के पास खेतों में युवक का शव पड़ा हुआ है, जिसका सिर कुचला गया है. इस सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की. युवक की पहचान 30 बर्षीय सुक्खन पुत्र जानकी प्रसाद के रूप में हुई, जिसके बाद परिजनों को सूचना दी गई. घटना के बाद मौके पर पहुंचे मृतक के पिता ने हत्या की आशंका जताते हुए थाने में मामला दर्ज कराया है.