ETV Bharat / sports

शान मसूद और बाबर आजम ने दक्षिण अफ्रीका में रचा इतिहास, 17 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा, भारत का भी कीर्तिमान हुआ ध्वस्त - HIGHEST OPENING PARTNERSHIP

पाकिस्तान की ओपनिंग जोड़ी शान मसूद और बाबर आजम ने केपटाउन में रिकॉर्ड तोड़ ओपनिंग साझेदारी करके इतिहास में अपना नाम दर्ज करा लिया.

शान मसूद और बाबर आजम
शान मसूद और बाबर आजम (AP PHOTO)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : Jan 6, 2025, 3:34 PM IST

Updated : Jan 6, 2025, 3:40 PM IST

केपटाउन: पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट मैच केपटाउन में खेला जा रहा है. इस मैच में पाकिस्तान की ओपनिंग जोड़ी शान मसूद और बाबर आजम ने 205 रनों की ओपनिंग साझेदारी करके इतिहास में अपना नाम दर्ज करा लिया है. फॉलोऑन के लिए मजबूर होने के बाद मेहमान टीम की सलामी जोड़ी मसूद और आजम ने रिकॉर्ड ओपनिंग साझेदारी की है.

केपटाउन में खेले जारहे दूसरे टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका के 615 रनों के जवाब में पाकिस्तान की पहली इनिंग 194 रनों पर ढेर हो गई थी. तीसरे दिन स्टंप्स तक पाकिस्तान का स्कोर 213/1 था और वह 8 विकेट शेष रहते हुए अभी भी दक्षिण अफ्रीका से 208 रनों से पीछे है.

इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के पहले टेस्ट से ही मसूद अपनी फॉर्म से जूझ रहे थे, लेकिन उन्होंने जरूरत के समय में शानदार प्रदर्शन किया और दक्षिण अफ्रीका में शतक बनाने वाले पहले पाकिस्तानी कप्तान बन गए.

फॉलोऑन मिलने के बाद सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी
जब पाकिस्तान को फॉलोऑन के लिए मजबूर किया गया, तो फिर पाकिस्तान ने मैच में जबरदस्त वापसी की और सलामी जोड़ी ने 205 रनों की साझेदारी करके फॉलोऑन के बाद किसी भी टीम द्वारा की गई सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी बन गई. पाकिस्तान की इस जोड़ी ने 2008 में ग्रीम स्मिथ और नील मैकेंजी के 204 रनों की ओपनिंग साझेदारी के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया.

टेस्ट क्रिकेट में फॉलोऑन करते हुए सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी

  • 205 - शान मसूद, बाबर आज़म (PAK vs SA) केप टाउन, 2025
  • 204 - ग्रीम स्मिथ, नील मैकेंजी (SA vs ENG) लॉर्ड्स, 2008
  • 185 - तमीम इकबाल, इमरुल कायेस (BAN vs ENG) लॉर्ड्स, 2010
  • 182 - मार्कस ट्रेस्कोथिक, माइकल वॉन (ENG vs WI) सेंट जॉन्स, 2004
  • 176 - ग्राहम गूच, माइकल एथरटन (ENG vs IND) द ओवल, 1990

भारत का 18 साल पुराना कीर्तिमान ध्वस्त
बाबर और मसूद की शानदार साझेदारी ने भारत का भी एक 18 साल पुराना बड़ा रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया. बाबर और मसूद की जोड़ी साउथ अफ्रीका की धरती पर 18 साल के बाद सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी बनाने वाले एशियाई जोड़ी बन गई है. इससे पहले ये रिकॉर्ड भारत के वसीम जाफर और दिनेश कार्तिक के नाम था जो उन्होने 2007 में साउथ अफ्रीका की सरजमीं पर टेस्ट क्रिकेट में पहले विकेट के लिए 153 रनों की पार्टनरशिप करके बनाई थी.

टेस्ट में PAK vs SA के लिए सबसे बड़ी साझेदारी

  • 219 - असद शफीक, यूनिस खान (केप टाउन, 2013)
  • 205 - शान मसूद, बाबर आज़म (केप टाउन, 2025)
  • 197 - असद शफीक, मिस्बाह-उल-हक (दुबई, 2013)
  • 186* - मिस्बाह-उल-हक, यूनिस खान (दुबई, 2010)
  • 161 - कामरान अकमल, यूनिस खान (लाहौर, 2007)

बता दें कि सैम ​​अयूब छह सप्ताह के लिए खेल से बाहर हो गए हैं, इसलिए बाबर आजम ने पारी की शुरुआत की. बाबर ने 81 रनों की पारी खेली, जबकि शान मसूद दिन के अंत तक 102 रन बनाकर नाबाद थे.

यह भी पढ़ें

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले पाकिस्तान को लगा बड़ा झटका, खतरनाक बल्लेबाज फील्डिंग करते हुआ चोटिल, 6 हफ्ते के लिए क्रिकेट से हुआ बाहर

IND vs PAK मैच हमेशा... चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत के पाकिस्तान न जाने पर शेन वॉटसन ने दिया बड़ा बयान

केपटाउन: पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट मैच केपटाउन में खेला जा रहा है. इस मैच में पाकिस्तान की ओपनिंग जोड़ी शान मसूद और बाबर आजम ने 205 रनों की ओपनिंग साझेदारी करके इतिहास में अपना नाम दर्ज करा लिया है. फॉलोऑन के लिए मजबूर होने के बाद मेहमान टीम की सलामी जोड़ी मसूद और आजम ने रिकॉर्ड ओपनिंग साझेदारी की है.

केपटाउन में खेले जारहे दूसरे टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका के 615 रनों के जवाब में पाकिस्तान की पहली इनिंग 194 रनों पर ढेर हो गई थी. तीसरे दिन स्टंप्स तक पाकिस्तान का स्कोर 213/1 था और वह 8 विकेट शेष रहते हुए अभी भी दक्षिण अफ्रीका से 208 रनों से पीछे है.

इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के पहले टेस्ट से ही मसूद अपनी फॉर्म से जूझ रहे थे, लेकिन उन्होंने जरूरत के समय में शानदार प्रदर्शन किया और दक्षिण अफ्रीका में शतक बनाने वाले पहले पाकिस्तानी कप्तान बन गए.

फॉलोऑन मिलने के बाद सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी
जब पाकिस्तान को फॉलोऑन के लिए मजबूर किया गया, तो फिर पाकिस्तान ने मैच में जबरदस्त वापसी की और सलामी जोड़ी ने 205 रनों की साझेदारी करके फॉलोऑन के बाद किसी भी टीम द्वारा की गई सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी बन गई. पाकिस्तान की इस जोड़ी ने 2008 में ग्रीम स्मिथ और नील मैकेंजी के 204 रनों की ओपनिंग साझेदारी के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया.

टेस्ट क्रिकेट में फॉलोऑन करते हुए सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी

  • 205 - शान मसूद, बाबर आज़म (PAK vs SA) केप टाउन, 2025
  • 204 - ग्रीम स्मिथ, नील मैकेंजी (SA vs ENG) लॉर्ड्स, 2008
  • 185 - तमीम इकबाल, इमरुल कायेस (BAN vs ENG) लॉर्ड्स, 2010
  • 182 - मार्कस ट्रेस्कोथिक, माइकल वॉन (ENG vs WI) सेंट जॉन्स, 2004
  • 176 - ग्राहम गूच, माइकल एथरटन (ENG vs IND) द ओवल, 1990

भारत का 18 साल पुराना कीर्तिमान ध्वस्त
बाबर और मसूद की शानदार साझेदारी ने भारत का भी एक 18 साल पुराना बड़ा रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया. बाबर और मसूद की जोड़ी साउथ अफ्रीका की धरती पर 18 साल के बाद सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी बनाने वाले एशियाई जोड़ी बन गई है. इससे पहले ये रिकॉर्ड भारत के वसीम जाफर और दिनेश कार्तिक के नाम था जो उन्होने 2007 में साउथ अफ्रीका की सरजमीं पर टेस्ट क्रिकेट में पहले विकेट के लिए 153 रनों की पार्टनरशिप करके बनाई थी.

टेस्ट में PAK vs SA के लिए सबसे बड़ी साझेदारी

  • 219 - असद शफीक, यूनिस खान (केप टाउन, 2013)
  • 205 - शान मसूद, बाबर आज़म (केप टाउन, 2025)
  • 197 - असद शफीक, मिस्बाह-उल-हक (दुबई, 2013)
  • 186* - मिस्बाह-उल-हक, यूनिस खान (दुबई, 2010)
  • 161 - कामरान अकमल, यूनिस खान (लाहौर, 2007)

बता दें कि सैम ​​अयूब छह सप्ताह के लिए खेल से बाहर हो गए हैं, इसलिए बाबर आजम ने पारी की शुरुआत की. बाबर ने 81 रनों की पारी खेली, जबकि शान मसूद दिन के अंत तक 102 रन बनाकर नाबाद थे.

यह भी पढ़ें

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले पाकिस्तान को लगा बड़ा झटका, खतरनाक बल्लेबाज फील्डिंग करते हुआ चोटिल, 6 हफ्ते के लिए क्रिकेट से हुआ बाहर

IND vs PAK मैच हमेशा... चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत के पाकिस्तान न जाने पर शेन वॉटसन ने दिया बड़ा बयान

Last Updated : Jan 6, 2025, 3:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.