नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी ने चुनाव प्रचार अभियान को तेज कर दिया है. कांग्रेस पार्टी द्वारा बुधवार को दिल्ली के शहजादा बाग क्षेत्र में विशाल जनसभा का आयोजन किया गया. जनसभा में राहुल गांधी को पहुंचना था लेकिन वह नहीं पहुंच पाए. जनसभा का समय शाम 5:30 बजे का रखा गया था. हजारों की संख्या में लोग राहुल गांधी को सुनने के लिए जनसभा स्थल पर समय से पहुंचे हुए नजर आए. देवेंद्र यादव ने मंच से संबोधन के दौरान राहुल गांधी के जनसभा में न पहुंचने का कारण बताया.
दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने मंच से संबोधन के दौरान कहा, "आज हम सब राहुल गांधी के आने का इंतजार कर रहे हैं. खेद के साथ आप सभी को मुझे एक जानकारी देनी है. राहुल गांधी की तबीयत खराब होने की वजह से वह हमारे बीच में नहीं पहुंच पाएंगे. लेकिन उन्होंने आप सभी साथियों के लिए एक संदेश भेजा है." उन्होंने ये भी कहा कि उनकी तबीयत ठीक न होने के कारण डॉक्टर ने उन्हें किसी भी रैली में शामिल न होने की सलाह दी है"
VIDEO | Delhi Elections 2025: Here's what Dehi Congress chief Devender Yadav (@devendrayadvinc) said on Rahul Gandhi not attending the rallies scheduled for today.
— Press Trust of India (@PTI_News) January 22, 2025
" rahul gandhi was supposed to bring a message for delhi, but since he was not well, the doctor advised him to not… pic.twitter.com/cx8dr2jjHL
देवेंद्र यादव ने पढ़ा राहुल गांधी का संदेश: राहुल गांधी का संदेश पढ़ते हुए देवेंद्र यादव ने कहा, "मुझे बहुत खेद है कि आज सदर की इस मीटिंग में मैं नहीं पहुंच पा रहा लेकिन मुझे यह मालूम है कि मुझे चाहने वाले हजारों लोग आज इस सभा में उपस्थित हैं. मेरी आप सभी को बहुत-बहुत शुभकामनाएं. इसके साथ-साथ मुझे यह महसूस होता है कि भाई अनिल भारद्वाज जो दिल्ली के राजनीति में अपना अलग स्थान रखते हैं. उनकी मेहनत और हमारे अन्य साथी जो चुनाव लड़ रहे हैं उनकी मेहनत को ध्यान में रखते हुए आप सभी से मैं अपील करता हूं कि कांग्रेस को भारी बहुमत से जिताने का काम करें. मेरी जैसे ही तबीयत ठीक होगी मेरी कोशिश रहेगी कि दिल्ली और विशेष रूप से सदर आप लोगों से फिर मिलने की कोशिश करूंगा. आप सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद जय हिंद.
कांग्रेस उम्मीदवारों के पक्ष में रैली करेंगे राहुल गांधी: बता दें, 20 जनवरी को राहुल गांधी का नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में चुनावी कार्यक्रम था, लेकिन किन्हीं कारणों के चलते कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया था. मंगलवार को दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूर्व मंत्री (दिल्ली सरकार) डॉ नरेन्द्र नाथ ने कहा था कि दिल्ली विधानसभा चुनावों के मद्देनजर कांग्रेस उम्मीदवारों के पक्ष में लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी कल से लगातार तीन दिन 22 जनवरी, 23 जनवरी और 24 जनवरी को दिल्ली में विशाल जनसभाओं को संबोधित करेंगे.
डॉ नरेन्द्र नाथ ने बताया कि सदर बाजार विधानसभा के इंद्रलोक मेट्रो स्टेशन के नजदीक 22 जनवरी, 2025 को शाम 5 बजे जनसभा को संबोधित करेंगे. 23 जनवरी को शाम 5 बजे मुस्तफाबाद विधानसभा में और 24 जनवरी, 2025 को शाम 5 बजे मादीपुर विधानसभा में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे. मिली जानकारी के मुताबिक, कांग्रेस नेता राहुल गांधी कल सदर बाज़ार विधानसभा में शाम 5 बजे जनसभा को संबोधित करेंगे.
ये भी पढ़ें:
- Delhi Election: इंद्रलोक में आयोजित रैली में शामिल नहीं होंगे राहुल गांधी, देवेंद्र यादव ने उनका भेजा संदेश पढ़ा
- 'नई दिल्ली सीट से जो जीता उसकी बनी सरकार', ...संदीप दीक्षित के लिए चुनाव प्रचार करेंगे राहुल गांधी
- AAP पर राहुल गांधी का हमला नरम; केजरीवाल का जवाब सिमटा हुआ क्यों ?, समझिए क्या है इसके सियासी मायने
- राहुल गांधी पर बरसे संजय सिंह, बोले- AAP को उनसे सर्टिफिकेट नहीं चाहिए