हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हिसार में गजब की गुंडागर्दी, डंडे लेकर टोल पर पहुंचे बदमाश, जबरदस्ती हटाया बैरियर, कहा- टोल लिया तो... - HISAR TOLL WORKERS THREATEN

हिसार में बदमाशों ने डंडे लेकर टोल पर गुंडागर्दी की. इसका वीडियो सामने आया है, जिसकी मदद से पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है.

Hisar toll workers threaten
डंडे लेकर टोल पर पहुंचे बदमाश (ETV Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 1, 2025, 12:23 PM IST

हिसार: हिसार में बदमाशों ने गुंडागर्दी बढ़ती जा रही है. चंडीगढ़ हाइवे पर बदमाशों ने टोल प्लाजा कर्मियों को धमकाया. साथ ही कहा कि अगर टोल लिया तो अंजाम अच्छा नहीं होगा. दरअसल हिसार-चंडीगढ़ हाइवे पर स्थित बाडो पट्टी टोल प्लाजा पर सोमवार रात कुछ युवक लाठी डंडे लेकर गुंडागर्दी करने पहुंचे. इसकी शिकायत टोल मैनेजर ने बरवाला पुलिस थाने में दर्ज कराई. शिकायत के मुताबिक सोमवार रात करीब 11:30 बजे काले रंग की गाड़ी पर सवार अज्ञात युवकों ने लाठी लेकर टोलकर्मियों को धमकी दी. इस दौरान बदमाशों ने जबरदस्ती टोल पर लगा बूम बैरियर भी हटाया.

टोल प्लाजा के जीएम ने की शिकायत:इस पूरे घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. फुटेज में साफ तौर पर देखा जा रहा है कि कुछ युवा टोल प्लाजा पर हाथ में डंडा लेकर खड़े हैं. शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके छानबीन शुरु कर दी है. इस बारे में टोल प्लाजा के जीएम वामन राठौर ने पुलिस को दिए शिकायत में कहा कि उनकी कंपनी कैथल से झुंपा बार्डर तक रोड निर्माण और टोल वसूली का काम करती है. 29 दिसंबर की रात को नजदीक के गांव जुगलान के पास से तीन गाड़ियों में कुछ लोग आए. युवकों के हाथों में लाठी डंडे थे. गाड़ियों को ट्रैफिक टोल प्लाजा की ओर रोक दिया गया. टोल बूथ के बैरियर को बदमाशों ने अपने हाथों से खोल दिया और कहा कि जुगलान गांव की गाड़ियों को बिना टोल के नि:शुल्क निकलने देना होगा.

हिसार में गजब की गुंडागर्दी (ETV Bharat)

हमारी कंपनी चाहती है कि बाडो पट्टी टोल से यात्रियों को किसी तरह की कोई असुविधा न हो. तीन गाड़ियों में लगभग दो दर्जन से अधिक युवा गाडियो में सवार हो आए थे. बदमाशों ने कहा कि गाड़ियों को बिना आरसी दिखाए टोल से फ्री गुजारा जाए. वरना अंजाम अच्छा नहीं होगा. पुलिस ने शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. हमारी पुलिस प्रशासन से मांग है कि जल्द से जल्द इन युवाओं को गिरफ्तारी हो. -वामन राठौड, जीएम, टोल प्लाजा

बदमाशों ने दी अंजाम भुगतने की धमकी:जीएम वामन राठौड़ ने कहा कि युवा देर रात आए और कर्मचारियों को धमकाने लगे. बदमाशों ने कहा कि जुगलान गांव की गाड़ियों को बिना आरसी दिखाए टोल से निशुल्क जाने दिया जाए. वरना अंजाम बुरा होगा. इससे इस घटना से टोल प्लाजा पर काम करने कर्मचारियों और जनता में डर का माहौल है. पूरी घटना सीसीटीवी में कैद है, जिसमें युवा टोल से गाड़ी से उतरते नजर आ रहे हैं. हाथों में लाठी लिए हुए हैं, जिसमें गाड़ी के आते ही युवा गाड़ी से उतरते दिखाई दे रहे हैं. हाथो में लाठी डंडे और बाद में टोल का गेट खोलते लोग नजर आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें:हरियाणा में MDU में फिर चली गोली, बदमाशों ने छात्र पर की अंधाधुंध फायरिंग, कैंपस में हड़कंप

ABOUT THE AUTHOR

...view details