हिसार: हिसार में बदमाशों ने गुंडागर्दी बढ़ती जा रही है. चंडीगढ़ हाइवे पर बदमाशों ने टोल प्लाजा कर्मियों को धमकाया. साथ ही कहा कि अगर टोल लिया तो अंजाम अच्छा नहीं होगा. दरअसल हिसार-चंडीगढ़ हाइवे पर स्थित बाडो पट्टी टोल प्लाजा पर सोमवार रात कुछ युवक लाठी डंडे लेकर गुंडागर्दी करने पहुंचे. इसकी शिकायत टोल मैनेजर ने बरवाला पुलिस थाने में दर्ज कराई. शिकायत के मुताबिक सोमवार रात करीब 11:30 बजे काले रंग की गाड़ी पर सवार अज्ञात युवकों ने लाठी लेकर टोलकर्मियों को धमकी दी. इस दौरान बदमाशों ने जबरदस्ती टोल पर लगा बूम बैरियर भी हटाया.
टोल प्लाजा के जीएम ने की शिकायत:इस पूरे घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. फुटेज में साफ तौर पर देखा जा रहा है कि कुछ युवा टोल प्लाजा पर हाथ में डंडा लेकर खड़े हैं. शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके छानबीन शुरु कर दी है. इस बारे में टोल प्लाजा के जीएम वामन राठौर ने पुलिस को दिए शिकायत में कहा कि उनकी कंपनी कैथल से झुंपा बार्डर तक रोड निर्माण और टोल वसूली का काम करती है. 29 दिसंबर की रात को नजदीक के गांव जुगलान के पास से तीन गाड़ियों में कुछ लोग आए. युवकों के हाथों में लाठी डंडे थे. गाड़ियों को ट्रैफिक टोल प्लाजा की ओर रोक दिया गया. टोल बूथ के बैरियर को बदमाशों ने अपने हाथों से खोल दिया और कहा कि जुगलान गांव की गाड़ियों को बिना टोल के नि:शुल्क निकलने देना होगा.